कांग जी वॉन का लक्ष्य बेन टायनन को उनके डेब्यू में हराना और शानदार नॉकआउट रेट कायम रखना – ‘मैं उन्हें हल्के में नहीं लूंगा’
दक्षिण कोरियाई नॉकआउट आर्टिस्ट कांग जी वॉन प्रोमोशन में नए आए अपराजित स्टार बेन “वनीला थंडर” टायनन को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
4 नवंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से प्रसारित होने वाले ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade में “माइटी वॉरियर” एक दिलचस्प हेवीवेट MMA मुकाबले में टायनन के खिलाफ वापसी करेंगे।
इस अनुभवी दिग्गज ने ONE में अब तक चार रोमांचक फाइट्स लड़ी हैं। उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 6-1 का है और अपने अगले प्रतिद्वंदी के खिलाफ कांग को इस अनुभव का लाभ मिलेगा।
फिर भी, 28 वर्षीय एथलीट टायनन को भरपूर सम्मान दे रहे हैं और वास्तव में एक विशिष्ट प्रतिद्वंद्वी का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं:
“मैंने सुना है कि वो अपने एमेच्योर दिनों से अब तक लगातार 12 फाइट्स जीत चुके हैं। मैं उन्हें हल्के में नहीं लूंगा। मैं बेहतरीन तैयारी करूंगा ताकि मैं ये सुनिश्चित कर सकूं कि मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूं।”
कांग के लिए बुद्धिमानी यही है कि वो कनाडा के उभरते सितारे को नज़रअंदाज न करें।
एक पूर्व जूनियर राष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियन और डिविजन I कॉलेजिएट रेसलर “वनीला थंडर” एक विस्फोटक टेकडाउन आर्टिस्ट और शारीरिक रूप से प्रभावशाली ग्राउंड फाइटर हैं।
इसे ध्यान में रखते हुए “माइटी वॉरियर” मुकाबले के लिए अपने रेसलिंग कौशल को बेहतर बना रहे हैं:
“मैंने उनकी फाइट्स देखी है और वो एक टॉप रेसलर हैं। मुझे अपने टेकडाउन डिफेंस पर ध्यान केंद्रित करना होगा और साथ ही वही करने पर ध्यान देना होगा, जो मैं बेहतर करता हूं।”
टायनन डिविजन के सबसे प्रमाणित और प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक हो सकते हैं, लेकिन कांग निर्विवाद रूप में सबसे खतरनाक पंच लगाने वाले एथलीट्स में से एक हैं।
अपने करियर की छह जीतों में पहले राउंड में नॉकआउट का उनका 100 प्रतिशत का फिनिशिंग रेट है, जिसमें उन्होंने ONE में टॉप प्रतिद्वंदियों के खिलाफ तीन बड़ी जीत हासिल की हैं और दक्षिण कोरियाई स्टार को भरोसा है कि वो स्ट्राइकिंग में बढ़त बनाए रखेंगे:
“मैं वास्तव में (टायनन की) कमजोरी के बारे में नहीं बता सकता, लेकिन मुझे पता है कि मेरी स्ट्राइकिंग उनसे बेहतर है। जैसा कि मैंने कहा, मुझे अपने टेकडाउन डिफेंस और उसके बाद उनसे मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।”
टायनन के साथ लंबे मुकाबले के लिए तैयार हैं कांग
भले ही कांग जी वॉन ने अपने प्रोफेशनल MMA करियर में कभी भी दूसरा राउंड नहीं देखा है, लेकिन 4 नवंबर को वो एक लंबी फाइट की तैयारी कर रहे हैं।
एक तेज-तर्रार फिनिशर के रूप में मशहूर फाइटर को उम्मीद है कि बेन टायनन उनके मुकाबले को आखिरी राउंड तक लेकर जाने की कोशिश करेंगे:
“पहले राउंड के नॉकआउट के मेरे इतिहास के कारण मुझे संदेह है कि वो पहले राउंड में मेरे समक्ष खड़े होकर स्ट्राइक्स का आदान-प्रदान करेंगे। मुझे लगता है कि वो इस फाइट को दूसरे और तीसरे दौर तक खींचना चाहेंगे। जो भी हो, मैं एक मनोरंजक प्रदर्शन करने की योजना बना रहा हूं।”
दरअसल, जब भी कांग प्रतिस्पर्धा करते हैं तो फैंस उनसे उच्चस्तरीय मनोरंजन से कम कुछ भी नहीं चाहते हैं और टायनन के साथ उनकी फाइट भी अलग नहीं होनी चाहिए।
ऐसे में “माइटी वॉरियर” का गेम प्लान सरल है, लेकिन खतरनाक रूप से प्रभावी साबित होता है जैसे कि खड़े होकर लड़ना, ताकतवर पंच मारना और बैंकॉक में अपने परफेक्ट नॉकआउट रेट को बरकरार रखना।
उन्होंने आगे कहा:
“मैं उनके टेकडाउन का बचाव करूंगा। चाहे ये ग्राउंड-एंड-पाउंड के माध्यम से हो या खड़े हो कर नॉकआउट के माध्यम से, मुझे विश्वास है कि मुझे जीत जरूर मिलेगी।”