कैसे गरीबी से बाहर निकलकर बियांका बैसिलियो BJJ मेगास्टार बनीं – ‘सपनों को हासिल करने का काम कर रही हूं’
ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) सनसनी बियांका बैसिलियो को बचपन में बहुत ही कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।
अब 4 मई को 28 वर्षीय स्टार ONE में तीसरी बार वापसी करते हुए जापानी स्टार नानामी इचिकावा का सामना करेंगी और ये ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova में 132-पाउंड कैचवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मुकाबला होगा।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हो रहा मुकाबला उनकी प्रतिभा को ग्लोबल स्टेज पर दिखाने का एक और सुनहरा मौका है।
उन्होंने onefc.com से बचपन के संघर्षों और प्रेरणा के बारे में बात की:
“जब आप गरीब होते हैं तो आप बहुत चीजों की कद्र करते हैं क्योंकि आपके पास नई चीजें नहीं होतीं। मुझे लगता है कि इस चीज ने मुझे अपने लक्ष्यों के प्रति ध्यान लगाने में मदद की।
“मैंने ध्यान केंद्रित किया और जानती थी कि मैं जो चाहती हूं, वो हासिल नहीं कर लेती तब तक रुकूंगी नहीं। और इसी मानसिकता ने मेरे करियर को बनाया।”
जीवन में कुछ हासिल करने की चाह के कारण बैसिलियो ने खुद को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ग्रैपलर्स में से एक रूप में साबित किया है। उनके पास कई IBJJF ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड टाइटल के साथ-साथ ADCC वर्ल्ड टाइटल भी हैं।
इतनी कामयाबी के बावजूद वो अपनी शुरुआत को नहीं भूली हैं:
“मेरे माता-पिता ने सिखाया कि दूसरों को नीचा दिखाए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ करो। उन्होंने हमेशा कहा है कि दुनिया बहुत बड़ी है और सभी के लिए पर्याप्त जगह है।
“मैंने अपने और दूसरों के प्रति सच्चाई सीखी, चीजों को बिना डर के हासिल करने और जब मौके मिले तो बिना झिझक के उनकी तरफ बढ़ना सीखा। इसका मतलब है कि मुझे मदद मांगने में परेशानी नहीं होती और उसकी तलाश में लगी रहती हूं।”
छोटी उम्र से ही अंतरराष्ट्रीय BJJ में कामयाबी हासिल करने के सपने के पीछे भागने की वजह से उनमें काफी विकास हुआ।
शुरुआत में पैसा कमाना मुश्किल था और उनके पास थोड़ा-बहुत जो कुछ था, कड़ी ट्रेनिंग के साथ-साथ वही करती थीं:
“मैंने घर छोड़ दिया था, लेकिन मेरी कामयाबी मेरी खुद की नहीं है। ये उन लोगों की भी है, जो मेरे जीवन का हिस्सा हैं।
“मैंने 14 साल की उम्र में 200 रियास (करीब 40 अमेरिकी डॉलर्स) की अपनी पहली कमाई को मैनेज करना सीख लिया। इससे मैं अपने दोस्तों की भी मदद करती थी, जिनके पास कुछ नहीं था।”
यकीनन, बैसिलियो ने एक लंबा रास्ता तय कर लिया है।
नवंबर 2022 में उन्होंने ONE डेब्यू में मिलेना साकुमोटो को हराकर 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस अपने नाम किया था:
“मुझे अंदर से महसूस होता था कि मैं कुछ हासिल जरूर कर लूंगी और बस मुझे खुद को झोंकने की जरूरत है। मैंने खुद को पूरी तरह से झोंक दिया और काफी चीजें सीखीं। भगवान की दया है कि मैं अपने सपनों को जी रही हूं।”
बियांका बैसिलियो के सपने अभी बहुत बड़े हैं
अब बियांका बैसिलियो ONE सुपरस्टार बन गई हैं, लेकिन उनकी कहानी की शुरुआत ही हुई है।
अब वो एक आरामदायक जीवन जीती हैं और जिस काम को पसंद करती हैं, उसे करते हुए दुनिया घूमती हैं। इसके बावजूद अभी कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें वो करना चाहती हैं:
“मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक है अपने माता-पिता को उनका घर देना। मैं अपने भाई के विकास और मार्शल आर्ट्स के जरिए बच्चों और युवाओं के जीवन में बदलाव लाना चाहती हूं।”
यही वो लगन है जिसकी वजह से बियांका खुद को गरीबी से बाहर निकाल पाईं और वो अब लगातार नई ऊंचाइयों को हासिल करना चाहती हैं।
वो अपने उज्ज्वल भविष्य को लेकर आश्वस्त लग रही हैं:
“मैं फाइटिंग के जरिए अपने सपनों को हासिल करने का काम कर रही हूं। मैं इसी के लिए पैदा हुई थी और इसे हासिल करूंगी। मैं जो करती हूं मुझे खुद पर भरोसा है। और भगवान की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है।
“मैं सिर्फ 16 साल से जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस कर रही हूं और मैं अपने करियर के लिए अच्छा कर पाई हैं और जानती हूं कि सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है। जो भी कुछ मुझे मिला, उसके लिए धन्य हूं। भगवान मेरे साथ हमेशा रहे हैं और मैं जानती हूं कि वो मुझे भूलते नहीं हैं।”