ONE Fight Night 17 में थोंगपून के खिलाफ एलिस बद्र बारबोज़ा का प्लान – ‘उनकी आत्मा को झकझोर दूंगा’
शनिवार, 9 दिसंबर को एलिस बद्र बारबोज़ा ONE Fight Night 17 में अपना यूएस प्राइमटाइम डेब्यू करने जा रहे हैं।
23 वर्षीय ब्रिटिश स्ट्राइकर का सामना थाई स्टार थोंगपून पीके साइन्चाई से 120-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में होगा, जिसका प्रसारण बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से लाइव होगा।
“एल जेफे” के नाम से मशहूर एथलीट इस मौके को खाली नहीं जाने देना चाहेंगे और इससे भी कहीं बढ़कर वो दुनिया के टॉप स्ट्राइकर्स में शामिल होना पसंद करेंगे।
उन्होंने अपनी फाइट से पहले onefc.com को बताया:
“मैं बहुत उत्साहित हूं। लेकिन, आश्चर्यजनक रूप से सब कुछ नॉर्मल लग रहा है। मैं अपने प्रदर्शन करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं इस स्टेज पर खुद को साबित करने के लिए उतावला हूं।
“वो वही है, जिसका मैंने सपना देखा था। लॉकडाउन से पहले। तब से जब मैं छोटा था। अब हम यहां आ गए हैं। यहां कड़ी मेहनत करनी होगी।”
अपने भार वर्ग में ब्रिटेन के टॉप एथलीट और WBC यूरोपियन और इंटरनेशनल मॉय थाई चैंपियन ने अपनी एक खास पहचान बना ली है, लेकिन वो जानते हैं कि ONE Championship में मिला मौका बहुत ही खास है।
दुनिया के सबसे अच्छे स्ट्राइकर्स ONE में मुकाबला करते हैं और बारबोज़ा अपनी पुरानी उपलब्धियों को छोड़कर नई यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हैं।
Fairtex Training Center के प्रतिनिधि ने कहा:
“मेरे लिए (दूसरे खिताब जीतना) ये कुछ नहीं है। मुझे लगता है कि मैं काफी नीचे हूं, अपनी काबिलियत में नहीं बल्कि साबित करने को लेकर। हां, मैं यूनाइटेड किंगडम में नंबर एक हूं, लेकिन इसके क्या ही मायने हैं?
“दुनिया के सर्वश्रेष्ट एथलीट ONE Championship में हैं। मैं कामयाबी को खुद पर हावी नहीं होने देता। मैं खुद से कहता हूं, ‘ठीक है, अब मेरे सामने एक कड़े प्रतिद्वंदी हैं। मुझे उनके लिए तैयार रहना होगा।’
“मुझे हमेशा महसूस होता है कि मैं यहीं का हूं और मुझे अब अपनी जगह पक्की करनी होगी।”
थोंगपून के शुरुआती दबाव को झेलने के लिए बारबोज़ा तैयार
एलिस बद्र बारबोज़ा के प्रतिद्वंदी थोंगपून पीके साइन्चाई ONE Friday Fights इवेंट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
थाई स्ट्राइकर ने अपने पहले दो मैच जीतने में सिर्फ 44 सेकंड का समय लिया और फिर यैंगडम के खिलाफ विभाजित निर्णय से जीत दर्ज कर छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्राैक्ट हासिल किया था।
बारबोज़ा का मानना है कि थोंगपून एक मजबूत प्रतिद्वंदी हैं:
“मैं कहूंगा कि उनकी ताकत पहले मिनट में है। उनकी बॉक्सिंग अच्छी है। उनका लेफ्ट हैंड, आक्रामकता, जज्बा और जिगर अच्छा है। लेकिन ये वे चीजें हैं, जो आपको हमेशा जीत नहीं दिलाएंगी। उनके खेल में कुछ खामियां भी हैं।
“उन्होंने ONE में पहले राउंड में नॉकआउट किए हैं तो अभी हमें उनके खेल में खामियां नजर नहीं आई हैं। मुझे लगता है कि यैंगडम ने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन मेरा मानना है कि उनके खेल में कमियां है, जिनका फायदा उठाया जा सकता है।”
थोंगपून की शुरुआती आक्रामकता और ताकत बहुत विरोधियों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है, लेकिन इंग्लिश स्टार को इससे कोई परेशानी नहीं है।
इसकी बजाय बारबोज़ा का मानना है कि उनके पास अपने विरोधी से पार पाने के लिए सारी स्किल्स मौजूद हैं:
“थोंगपून के लिए मेरी ताकत मेरी किकिंग होगी। वो मेरी तरह किक्स नहीं लगा सकते। वो मेरी तरह दूरी का प्रबंधन अच्छे से नहीं कर सकते। वो क्लोज रेंज में अच्छे हैं, वहीं मैं सभी क्लोज और लॉन्ग रेंज दोनों में फाइट कर सकता हूं। मेरा मानना है कि मैं कहीं ज्यादा बहुमुखी हूं।
“मेरा मानना है कि मैं दूसरे राउंड में स्टॉपेज से जीत हासिल करूंगा। मुझे लगता है कि वो पहले राउंड की मजबूत शुरुआत करेंगे, अगर मैंने अच्छे शॉट नहीं लगाए। मैं पार पा लूंगा (उनकी आक्रामकता से)। मैं पहले राउंड में ढेर होने वाला नहीं हूं।
“मैं उनकी आत्मा को झकझोर दूंगा।”