केड रुओटोलो को चौंकाने को तैयार ऊअली कुरझेव – ‘मैं इस मैच में बहुत सारे सरप्राइज़ लाने वाला हूं’
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 21 अक्टूबर (भारत में शनिवार, 22 अक्टूबर) को ऊअली कुरझेव के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन ग्रैपलर्स में अपना नाम आगे बढ़ाने का मौका होगा।
ONE Fight Night 3: Lineker vs. Andrade में पहले ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल में चार बार के सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन का मुकाबला केड रुओटोलो से होगा। ऐसे में वो इस खेल के सबसे चर्चित सितारे से मुकाबला करने के लिए काफी उत्सुक हैं।
बीते सितंबर में रुओटोलो प्रतिष्ठित ADCC वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले इतिहास के सबसे कम उम्र के एथलीट बन गए।
हालांकि, 33 वर्षीय रूसी एथलीट को पता है कि उनकी कड़ी परीक्षा होने वाली है। फिर भी अगर वो इस दिग्गज ग्रैपलर को हरा पाए तो उनके पास मलेशिया के अक्षीयता एरीना में ONE के ग्लोबल फैन बेस के सामने अपना नाम कमाने का एक बड़ा मौका होगा।
उन्होंने कहा:
“फिलहाल मैं मिली-जुली भावनाओं को महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं अब भी सबसे पहला BJJ चैंपियन नहीं बना हूं। दूसरी बात, ये अलग नियमों के तहत सबमिशन ग्रैपलिंग का मेरा दूसरा मुकाबला है, लेकिन मैं इस इवेंट और केड के खिलाफ मुकाबला करने का मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं।”
रुओटोलो की हालिया सफलता को देखते हुए अमेरिकी प्रतिभाशाली एथलीट इस मुकाबले से पहले काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं।
हालांकि, कुरझेव अपने प्रतिद्वंदी को मिली वाहवाही से प्रभावित नहीं हैं और ना ही वो मुकाबले में रुओटोलो को मिल रहे आदर-सत्कार से उत्साहित हैं। इसकी बजाय Kurzhev School के एथलीट इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि 22 अक्टूबर को वो लोगों को क्या नया करके दिखा सकते हैं और अपनी पहचान कैसे बना सकते हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं नहीं मानता हूं कि मुझे अनदेखा किया गया है। मैं पिछले 27 साल से सैम्बो से जुड़ा हूं। मेरे पास काफी अनुभव है। मुझे यकीन है कि उन्होंने इससे पहले मेरे जैसे किसी प्रतिद्वंदी का सामना नहीं किया होगा क्योंकि वो सबमिशन ग्रैपलिंग में माहिर हैं और मैं इस मैच में बहुत सारे सरप्राइज़ लाने वाला हूं।
“मैं दबाव और दर्शकों को समझता हूं और मैं काफी लंबे समय से इस खेल में भी हूं। मैं इस तरह की भावनाओं से बचने के तरीके समझ चुका हूं। मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।”
ऊअली कुरझेव सैम्बो को दुनिया भर के सामने लाना चाहते हैं
ऊअली कुरझेव और केड रुओटोलो मुकाबले के दौरान सर्कल में दो अलग-अलग स्टाइल्स को लाएंगे, जिसके चलते सबमिशन ग्रैपलिंग बाउट काफी दिलचस्प बन जाएगी।
कुरझेव ने कई सैम्बो वर्ल्ड टाइटल्स और जूडो में कई सम्मान जीते हैं, जबकि BJJ ब्लैक बेल्ट रुओटोलो ने भी अपने क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
हालांकि, 33 वर्षीय रूसी एथलीट सैम्बो और BJJ के खेल की सीधी टक्कर नहीं होने देना चाहते हैं। उनका मानना है कि दोनों ही ऊंचे दर्जे के मार्शल आर्ट्स हैं। हालांकि, उनके बीच कुछ मामूली अंतर जरूर है।
कुरझेव ने कहा:
“मुझे नहीं लगता कि सैम्बो को बेहतर साबित करने के लिए मुझ पर कोई दबाव है। मैं सभी खेलों का सम्मान करता हूं और BJJ उनमें से एक है। दोनों खेल शानदार हैं।
“जब सैम्बो की बात आती है तो एक शानदार लय होती है। फिर चाहे आप स्टैंड-अप में हों या ग्राउंड पर हों। वहीं जिउ-जित्सु ज्यादातर ग्राउंड पर होता है। मुझे लगता है कि दोनों में यही अंतर है और यही उनकी खासियत है।”
इसके बावजूद कुरझेव को पता है कि ये फाइट उन्हें रूसी ग्रैपलिंग को व्यापक दर्शकों के सामने लाने का मौका दे देगी, लेकिन ये केवल तभी संभव होगा, अगर वो BJJ के सबसे बड़े नामों में से एक को हरा पाएंगे।
अगर वो रुओटोलो जैसे एक गजब के प्रतिद्वंदी के खिलाफ अपने स्किल सेट की ताकत का प्रदर्शन कर पाएंगे तो वो अन्य सैम्बो की वकालत करने वालों को ग्लोबल स्टेज पर आने का रास्ता तैयार करने में मदद कर सकते हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं इस बेल्ट को घर लाना पसंद करूंगा और वैश्विक मंच पर सैम्बो बैकग्राउंड वाले एथलीट्स की संख्या में बढ़ाने में मदद करूंगा।”