रिट्टेवाडा एक बार फिर सैमापेच को हराने को तैयार – ‘इसके लिए मैंने दिन-रात मेहनत की’
रिट्टेवाडा पेटयिंडी उन लोगों का मुंह बंद करना चाहते हैं, जो उनकी ONE Championship डेब्यू मैच में जीत पर सवाल उठा रहे हैं।
#2 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर का सामना शुक्रवार, 26 अगस्त को ONE 160: Ok vs. Lee II में #1 रैंक के कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स से होगा। सैमापेच के साथ पहली भिड़ंत में विजयी रहने के बाद वो पहले से भी बेहतर तरीके से जीत दर्ज करना चाहते हैं।
ONE: NEXTGEN II में हुए उनके पहले मुकाबले में रिट्टेवाडा ने शुरुआत में नॉकडाउन होने के बाद जबरदस्त वापसी की और अपने हमवतन एथलीट पर दूसरे राउंड में खतरनाक एल्बो लगाई।
कुछ लोग मानते हैं कि रिट्टेवाडा को ये जीत सैमापेच की आंख के ऊपर लगे कट के कारण मिल पाई और उस मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
रिट्टेवाडा ने इन बातों का जवाब देते हुए कहा:
“मैं इस फाइट को जीतकर अपने आलोचकों का मुंह बंद करना चाहता हूं। अगर उन्हें मेरी जीत पर संदेह है तो हमें स्थिति को स्पष्ट करने के लिए दोबारा फाइट करनी होगी।”
रिट्टेवाडा जानते थे कि वो स्कोरकार्ड्स में पिछड़ रहे थे इसलिए उन्होंने दूसरे राउंड में खतरनाक एल्बोज़ से प्रहार करना शुरू किया।
अंत में एक लेफ्ट एल्बो और उसके बाद सैमापेच की दाईं आंख के ऊपर लगे डबल जैब के कारण फाइट को बीच में रोक दिया गया था।
Petchyindee टीम के स्टार नहीं मानते कि ये जीत उन्हें अच्छी किस्मत की वजह से मिली, लेकिन वो रीमैच में पहले से बेहतर प्रदर्शन कर अपने आलोचकों का मुंह बंद करना चाहते हैं।
रिट्टेवाडा ने ONE Championship से कहा:
“ये सब सोच पर निर्भर करता है, लेकिन मेरे लिए टाइमिंग ज्यादा महत्व रखती है। कुछ लोग कह सकते हैं कि वो एक किस्मत वाला प्रहार था, लेकिन इसके लिए मैंने दिन-रात मेहनत की थी और इस बार भी खुद को एक बेहतर फाइटर के रूप में साबित करने को बेताब हूं।”
ONE 160 में जीतकर वर्ल्ड टाइटल शॉट प्राप्त करना चाहते हैं रिट्टेवाडा
पहली भिड़ंत में रिट्टेवाडा के खिलाफ हार के बाद भी सैमापेच ने बेंटमवेट मॉय थाई रैंकिंग्स में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।
मगर 26 अगस्त को Petchyindee टीम के स्टार की जीत के साथ सबकुछ बदल सकता है क्योंकि ये जीत रिट्टेवाडा को ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट दिला सकती है।
डिविजन का टॉप टाइटल अभी नोंग-ओ गैयानघादाओ के पास है और ONE Fight Night 1 में उन्हें ब्रिटिश स्टार लियाम हैरिसन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना है।
रिट्टेवाडा इस मैच पर करीब से नजर बनाए रखेंगे, लेकिन उससे पहले उन्हें ONE 160 में सैमापेच को हराने पर ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा:
“मुझे रैंकिंग्स में अपने स्थान से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इस जीत के साथ मैं पहले स्थान पर पहुंच कर नोंग-ओ को वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर सकता हूं।
“एक लैजेंड के खिलाफ फाइट करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी और मेरे पास मौका होगा कि मैं खुद को एक टॉप एथलीट के तौर पर स्थापित कर सकूं।”