ड्यूक डिडिएर पर बड़ी जीत के बाद बेन टायनन का अगला टारगेट हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन
बेन “वनीला थंडर” टायनन ने ONE Fight Night 21: Eersel vs. Nicolas में एक और शानदार प्रदर्शन के साथ हेवीवेट MMA डिविजन के धुरंधरों का ध्यान आकर्षित किया है।
कनाडाई सनसनी ने 6 अप्रैल को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) से ड्यूक “द ड्यूक ऑफ कैनबरा” डिडिएर को हराकर ONE में अपनी दूसरी जीत हासिल की और छह फिनिश के साथ अपने प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 6-0 से बेहतर कर लिया।
डिडिएर के अनुभव और विश्वस्तरीय रेसलिंग महारत को देखते हुए कई लोगों ने सोचा था कि टायनन को उनसे पार पाने के लिए शायद कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
लेकिन केवल 2:36 मिनट के एक्शन के बाद ही “वनीला थंडर” ने एक जोरदार राइट एल्बो से अपने प्रतिद्वंदी को गिरा कर ग्राउंड-एंड-पाउंड से फिनिश किया।
30 वर्षीय फाइटर ने फाइट के बाद onefc.com से बात की:
“ये बहुत ही अच्छा प्रदर्शन था। मैं संतुष्ट हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई स्ट्राइक लगी। मैंने उन्हें साफ-सुथरे अंदाज में फिनिश किया और मुझे अपनी कुछ स्ट्राइकिंग दिखाने का मौका मिला। इसलिए मैं इससे बहुत खुश हूं।”
जीत के बाद टायनन ने मिच चिल्सन के साथ इंटरव्यू में ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन को ललकारा।
मिडलवेट MMA ताज के लिए रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर पर रूसी स्टार की सबसे हालिया जीत का संदर्भ देते हुए “वनीला थंडर” ने वादा किया कि वे कभी भी आमने-सामने होते हैं तो वो मालिकिन को आसानी से हरा देंगे।
टायनन का मानना है कि “स्लेदकी” सच्चे हेवीवेट एथलीट्स की तुलना में आकार में बहुत छोटे हैं:
“वो एक मिडलवेट हैं। यही वास्तविकता है।
“मैं 100 प्रतिशत उनसे लड़ने जा रहा हूं। चाहे ये जीत पर्याप्त हो या मुझे एक या दो और फाइट्स जीतनी पड़े ये देखते हुए कि वो चैंपियन हैं, मैं उन्हें हराने जा रहा हूं।”
टायनन ने फैंस से कहा: ‘यदि आप टीम वनीला का हिस्सा नहीं हैं तो बनिए’
बेन टायनन का जन्म कनाडा में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण आंशिक रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ और अब वो डेनवर के कोलोराडो में ट्रेनिंग करते हैं, जहां ONE Championship 7 सितंबर को वापसी करेगा।
ONE 168: Denver एक रोमांचक कार्ड पेश करने के लिए तैयार है और “वनीला थंडर” को लगता है कि ये हेवीवेट MMA बेल्ट की ओर अपनी गति जारी रखने के लिए सही जगह होगी।
उन्होंने कहा:
“मैं उस डेनवर कार्ड का हिस्सा बनना चाहूंगा। ये बहुत बढ़िया होगा। मेरे बहुत सारे परिवार और दोस्त हैं जो वहां मेरा समर्थन करना चाहते हैं, लेकिन यहां थाईलैंड तक की यात्रा नहीं कर सकते हैं इसलिए डेनवर में ये बहुत मजेदार होगा।
“जिसे चाहो भेज दो। एक साथ कई लोगों को भेज दो। मैं उन सबको हरा दूंगा।”
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में दो प्रभावशाली जीत के बाद टायनन की ख्याति ग्लोबल मंच पर लगातार तेजी से बढ़ रही है।
उन्होंने आगे कहा:
“समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दोस्तों। यदि आप टीम वनीला का हिस्सा नहीं हैं तो बनिए। क्योंकि आप इस मौके को मिस नहीं करना चाहेंगे।
“आप इस टीम का हिस्सा जल्द से जल्द बनिए क्योंकि भविष्य में बड़ी चीजें आ रही हैं। तो आइए कुछ कर दिखाएं!”