वॉल्टर गोंसाल्वेस के खिलाफ मिले मौके का फायदा उठाना चाहते हैं जैकब स्मिथ – ‘ये करियर बदलने वाली फाइट हो सकती है’

Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE157 1920X1280 25

जैकब स्मिथ ने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ डेब्यू मैच से काफी नाम बना लिया था, लेकिन उसके बाद से ही उनके सितारे गरदिश में हैं।

चोट की वजह से इंग्लिश स्टार को एक्शन से दूर रहना पड़ा, लेकिन अब वो 9 दिसंबर को होने वाले ONE Fight Night 17 में #2 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर वॉल्टर “आयरन हैंड्स” गोंसाल्वेस का सामना करेंगे।

स्मिथ को एक बार फिर तैयार होने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति लगानी पड़ेगी और वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित हैं।

बर्केनहेड निवासी एथलीट ने onefc.com को अपने ब्रेक के बारे में बताया:

“सच कहूं तो मेरे लिए एक साल किसी बुरे सपने की तरह रहा है। चोट के बाद चोट, अब वापसी कर अच्छा लग रहा है। मैं जिस तरह का हूं, मुझे एक्टिव रहना ही होगा चाहे कुछ हो जाए। मुझे ट्रेनिंग करनी ही है। जब मैं पंच नहीं लगा पा रहा था तो हर दिन किक कर रहा था।

“थाई बॉक्सिंग मेरी जिंदगी है। भले ही मैं काफी समय से फाइट नहीं कर पाया, मेरा खुद का जिम है और मैं वहां नए फाइटर्स को ट्रेनिंग देने में अपना समय दे रहा था।”

रोडटंग के खिलाफ हुए नॉन-टाइटल मैच के बाद स्मिथ को चोट के चलते डेनिस पुरिच के खिलाफ तय किए गए मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा था।

हालांकि, वो खराब हुए वक्त की गोंसाल्वेस के खिलाफ भरपाई करना चाहते हैं और इस मौके का भरपूर फायदा उठाने का प्रयास करेंगे।

31 वर्षीय इंग्लिश स्टार ने बताया: 

“मेरे दिल में वॉल्टर के लिए बहुत सम्मान है। वो बेहतरीन फाइटर हैं। मैंने जैसी रोडटंग के खिलाफ तैयारी की थी, वैसी अब कर रहा हूं। तैयारी ऐसी हो रही है मानो मैं सुपरलैक से फाइट करने जा रहा हूं।

“मैं इस तरह से ट्रेनिंग कर रहा हूं क्योंकि ये करियर बदलने वाली फाइट हो सकती है। वो दो रैंक के कंटेंडर हैं, टॉप पर हैं।”

गोंसाल्वेस के खिलाफ स्मार्ट प्लान तैयार कर रहे स्मिथ

जैकब स्मिथ ने रोडटंग के खिलाफ मैच में आक्रामकता और निडरता का परिचय दिया था, लेकिन रोडटंग पर सीधे अटैक करने के बाद वो वॉल्टर गोंसाल्वेस के खिलाफ अलग रणनीति पर काम कर रहे हैं।

ब्राजीलियाई स्टार का स्टाइल थोड़ा अलग है, स्मिथ जानते हैं कि उन्हें जीत के लिए अपना दृष्टिकोण बदलना होगा।

Bad Company और Thaifist टीम के प्रतिनिधि अपने विरोधी का सम्मान करते हैं और वो फाइट के दौरान दिल से ज्यादा दिमाग का इस्तेमाल करना चाहते हैं:

“वॉल्टर की मूवमेट बहुत अच्छी और वो बहुत तेज हैं, ऐसे में उनके सिर पर वार करने के लिए पीछा करना अच्छी रणनीति नहीं होगी। मेरा मानना है कि वो एक या डेढ़ राउंड बहुत खतरनाक होते हैं। उनके पास बहुत ताकत है।

“मैंने पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें काफी देखा है। उनके गेम में थोड़ी खामियां हैं, जिनका फायदा उठा सकता हूं।

“इसे उजागर किए बिना मूल चीजें मुझे फाइट जितवाएंगी। मुझे अपनी शर्तों पर मैच आगे बढ़ाना होगा ना कि उनके गेम में फंसना होगा।”

भले ही उनके दिल में गोंसाल्वेस के प्रति सम्मान हो, लेकिन वो किसी भी हाल में विरोधी को छोड़ने वाले नहीं हैं।

उन्हें अंदाजा है कि प्रोमोशन में पहली जीत हासिल करना कितना अच्छा होगा। वो अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से परफॉर्मेंस बोनस हासिल करना चाहेंगे।

स्मिथ ने कहा:

“मैं वॉल्टर का बहुत सम्मान करता हूं। मुझे लगता है कि वो अच्छे फाइटर हैं। ये मुश्किल फाइट होगी, लेकिन मैं 50 हजार यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस के लिए आ रहा हूं।

“मेरा मानना है कि शारीरिक रूप से ताकतवर हूं। मैं उनसे तेज पंच और किक लगा सकता हूं।”

न्यूज़ में और

heated rodtang and takeru face off
Martin Nguyen makes his way to the ring at ONE Fight Night 7
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Marcelo
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 4
DC 7978
1838
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 3
Kongthoranee Sor Sommai Tagir Khalilov ONE 169 68