अर्जन भुल्लर ONE 166: Qatar में फाइट करने को लेकर बहुत उत्साहित – ‘ये घरेलू इवेंट जैसा लगेगा’
पूर्व हेवीवेट MMA चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं, जो कतर में होने वाले ONE के ऐतिहासिक शो का हिस्सा होंगे।
शुक्रवार, 1 मार्च को भारतीय पावरहाउस फाइटर का सामना ONE 166: Qatar में ईरानी धुरंधर अमीर अलीअकबरी से होगा।
इस बाउट को लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में आयोजित किया जाएगा और जून 2023 में ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल हारने के बाद उनका पहला मैच होगा।
भुल्लर दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की मध्य-पूर्व में वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हैं, जो हाल ही के समय में प्रोफेशनल स्पोर्ट्स के लिए तेजी से उभरती हुई जगहों में से एक बना है।
सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री का काफी विकास हुआ है और कतर में 2022 फीफा वर्ल्ड कप का भी आयोजन किया गया था। इन बातों को ध्यान में रखते हुए 37 वर्षीय स्टार का मानना है कि कतर में ONE का डेब्यू एक नई शुरुआत होगा।
उन्होंने कहा:
“कतर बहुत बड़ा साबित हो सकता है। हमने देखा है कि सऊदी (अरब) में काफी खेल प्रचारित हुए हैं। इसके अलावा अबू धाबी, जहां MMA, फॉर्मूला वन और अन्य खेल भी हुए हैं। मुझे लगता है कि कतर अगला सही कदम है।
“मेरा मानना है कि फीफा वर्ल्ड कप के आयोजन के बाद वो काफी अच्छी स्थिति में हैं और मुझे बहुत पसंद आया कि ONE की उनसे डील हुई। मेरी यही उम्मीद है कि यहां ज्यादा से ज्यादा इवेंट हों और एथलीट्स को इसके कार्ड का हिस्सा बनने के अधिक मौके मिलेंगे।”
निजी तौर पर बात करें तो भुल्लर कतर में फाइट करने वाले प्रोमोशन के खास एथलीट्स में से एक बनकर खुश हैं और उन्हें मध्य-पूर्व के इस देश में समय बिताने का मौका मिलेगा।
MMA और एमेच्योर रेसलिंग की वजह से दुनिया भर के देशों में जा चुके भारतीय स्टार अपने सामने आए इस मौके को पाकर बहुत उत्साहित हैं और इसका भरपूर फायदा उठाना चाहते हैं।
पूर्व ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:
“मैं बहुत उत्साहित हूं। कतर एक शानदार जगह है। यकीनन, उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप का सफल आयोजन किया है और वहां भारतीय लोग बड़ी संख्या में रहते हैं तो इस कार्ड से वापसी करने का मतलब बनता है।
“मैं फिर से उत्साहित हूं। जीवन एक यात्रा है। कतर जाकर वहां प्रदर्शन करना एक खास अनुभव होगा। मुझे नहीं पता कि मैं अपने जीवन में फिर दोबारा वहां जा पाऊंगा या नही इसलिए इसका आनंद लेना चाहता हूं। लेकिन जब आप जीतते हैं तो चीजें बहुत अच्छी होती चली जाती हैं। मैं वहां जाकर, लोगों से मिलकर और जीतने को लेकर उत्साहित हूं।”
कतर में बड़ी तादाद में मौजूद भारतीय समुदाय से अर्जन भुल्लर को काफी प्रेरणा मिल रही है
अर्जन भुल्लर जब ONE 166: Qatar में अमीर अलीअकबरी के खिलाफ उतरेंगे तो उन्हें अपने घर जैसे स्वागत की उम्मीद है।
“सिंह” जानते हैं कि कतर की जनसंख्या में एक बहुत बड़ी तादाद भारतीयों की है और वो फैंस को देखने के लिए बेताब हैं।
भुल्लर ने कहा:
“कतर में भारतीय समुदाय और भारतीयों की संख्या काफी ज्यादा है। मैं उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। ये मेरे लिए प्रेरणा का काम करेगा। ये घरेलू स्टेडियम, घरेलू इवेंट जैसा लगेगा।”
पूर्व हेवीवेट MMA चैंपियन जानते हैं कि अमीर अलीअकबरी, ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन जिन्होंने रिंग में अपने पिछले तीन प्रतिद्वंदियों को फिनिश किया है, कतर में बड़ी तादाद में ईरानी फैंस लेकर आएंगे।
लेकिन भुल्लर का मानना है कि उनके प्रतिद्वंदी के प्रशंसकों की तादाद उनका ध्यान नहीं भटका सकती।
“सिंह” ने कहा:
“वहां ईरानी (फाइटर) आ रहे हैं और मेरा मानना है कि वो जो करेंगे सो करेंगे। लेकिन अपने लोगों का साथ पाकर मुझे ताकत मिलेगी। मेरी उम्मीद है कि वो शो का आनंद लेने आएं और ONE को इंजॉय करें क्योंकि उम्मीद करता हूं कि हम आने वालों सालों में वहां फिर जाएं। मैं उन्हें गौरवान्वित करने की उम्मीद और समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं।”