एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिलाफ जेनेट टॉड को कांटेदार मुकाबले की उम्मीद
अंतरिम वर्ल्ड चैंपियन जेनेट टॉड जानती हैं कि शनिवार, 3 दिसंबर को डिविजन की क्वीन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप यूनिफिकेशन बाउट में अपना बेस्ट देने वाली हैं।
हालांकि अपने पहले बच्चे को जन्म देने की वजह से रोड्रीगेज़ ने पिछले 2 सालों से कोई फाइट नहीं की है, लेकिन टॉड मानती हैं कि ब्राजीलियाई एथलीट की स्ट्राइकिंग बहुत खतरनाक रहने वाली है और ONE Fight Night 5: De Ridder vs. Malykhin में जीत के लिए प्रतिबद्ध होंगी।
Phuket Fight Club की मेंबर ने ONE: A NEW BREED में स्टैम्प फेयरटेक्स को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी, लेकिन “JT” जानती हैं कि उनकी अगली विरोधी मॉल ऑफ एशिया एरीना में किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं पड़ना चाहेंगी।
टॉड ने कहा:
“मुझे नहीं लगता कि इतना लंबा ब्रेक लेने के बाद भी उन्हें कोई दिक्कत होगी। उन्हें काफी अनुभव प्राप्त है और ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइट का हिस्सा भी रह चुकी हैं इसलिए वो अपनी खतरनाक स्किल्स को भूली नहीं होंगी। मैं मानती हूं कि बच्चे को जन्म देने के बाद उन्हें अधिक प्रेरणा मिल रही होगी इसलिए मैं उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हूं।”
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने से पहले स्टैम्प ने विमेंस स्ट्राइकिंग डिविजंस को डोमिनेट किया हुआ था इसलिए थाई सुपरस्टार पर रोड्रीगेज़ की जीत लोगों के लिए काफी चौंकाने वाली रही।
मगर टॉड को ऐसा कोई डर नहीं है क्योंकि उन्होंने अपनी विरोधी के गेम और स्किल्स को करीब से परखा है और अमेरिकी स्टार मानती हैं कि उनकी स्किल्स डिफेंडिंग चैंपियन को हराने में सक्षम हैं।
टॉड ने कहा:
“उनका मैच शुरू करने का तरीका उनकी बड़ी ताकत है। वो अपनी विरोधी के फॉरवर्ड मोमेंटम को पहले ही परख लेती हैं और उनकी काउंटर लेफ्ट किक बहुत अच्छी है। जैसे-जैसे समय बीतता है, उन्हें फ्रंट-फुट पर आकर क्लिंच करना और तेजी से अटैक करना पसंद है।
“मैं उन्हें बढ़त बनाने का मौका ना देते हुए ऐसी पोजिशन में आने की कोशिश करूंगी, जिससे अपने मूव्स को लगा पाऊं। अगर उन्होंने क्लिंच किया तो मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि मैंने मूवमेंट करते हुए उनपर स्ट्राइक्स लगाने का प्लान बनाया है। वो अगर फ्रंट-फुट पर आईं तो मैं पुश किक्स और किक्स के जरिए उनसे दूरी बनाए रखूंगी। मैंने हर स्थिति के लिए खुद को तैयार किया है।”
Prime Video पर अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने से उत्साहित हैं जेनेट टॉड
मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट टॉड शनिवार, 3 दिसंबर को ONE Fight Night 5 में अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रही होंगी।
इवेंट के दिन वो अमेरिका का झंडा लहराएंगी। उनके देश के लोग उन्हें देख रहे होंगे इसलिए होम क्राउड का सपोर्ट उन्हें ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जीत के लिए प्रोत्साहन दे रहा होगा।
टॉड ने कहा:
“मैं इस इवेंट में मॉय थाई के खेल में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मुझे इस खेल से प्यार है और उम्मीद करती हूं कि लोग इस इवेंट को जरूर देखेंगे। मुझे उम्मीद है कि मेरी वजह से अमेरिका में ONE Championship की व्यूअरशिप में बढ़ोतरी होगी।”
ONE अगले साल उत्तर अमेरिका में इवेंट्स का आयोजन कर सकता है, यानी इन इवेंट्स में अमेरिकी एथलीट्स के पास अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा मौका होगा।
अगर टॉड अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन पाईं तो वो ना केवल संयुक्त राज्य अमेरिका में ONE को प्रोमोट करने वाली मुख्य एथलीट्स में से एक बन जाएंगी बल्कि वो ONE की सबसे सफल फीमेल स्ट्राइकर भी बन जाएंगी।
रोड्रीगेज़ के खिलाफ एक फिनिश उन्हें ज्यादा डोमिनेंट एथलीट के रूप में स्थापित करेगा।
उन्होंने कहा:
“सब फाइटर्स नॉकआउट से जीतना चाहते हैं, लेकिन फाइट के दौरान ऐसा करना आसान नहीं होता। नॉकआउट प्राकृतिक तौर पर आता है और ये मूवमेंट और मूव्स की सटीकता पर निर्भर करता है। मैं अगर ऐसा कर पाई तो साबित हो जाएगा कि मेरे मूव्स बहुत सटीक होते हैं।”