डेनिस पुरिच ने रोडटंग के साथ किकबॉक्सिंग मुकाबले से पहले आत्मविश्वास दिखाया – ‘मैं उन्हें मूर्ख साबित करूंगा’
डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच को विश्वास है कि वो जल्द ही थाई मेगास्टार रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन के खिलाफ अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करेंगे।
ये बहुप्रतीक्षित फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग मुकाबला 8 जून को ONE 167: Stamp vs. Zamboanga में बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में दर्शकों के सामने लड़ा जाएगा।
फ्लाइवेट मॉय थाई किकबॉक्सिंग डिविजन में #2 रैंक के कंटेंडर 39 वर्षीय पुरिच लगातार दो प्रभावशाली जीतों के बाद प्रतियोगिता में उतरेंगे और वो शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।
तो वहीं रोडटंग लंबे समय से ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं, जिन्होंने खुद को ग्लोबल फैन फेवरेट और दुनिया के सबसे तेज-तर्रार व करिश्माई स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है।
पुरिच ने अपने आगामी मुकाबले के बारे में कहा:
“मैं उत्साहित हूं, बस यही कह सकता हूं। जब मुझे पता चला कि ये तीन राउंड्स का किकबॉक्सिंग मैच होने वाला है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं हुई। मैं उन्हें मूर्ख साबित करूंगा।”
रोडटंग लगातार आगे बढ़ने और अति-आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं। पुरिच के पास कभी न हार मानने वाला दृष्टिकोण है और वो इस तरह की प्रतिद्वंदिता में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
“द बोस्नियन मेनेस” ने रोडटंग की फाइटिंग स्टाइल पर कहा:
“ये मेरी तरह की फाइट है। जिस तरह से वो लड़ते हैं, आगे आते हैं, आक्रामक होते हैं, उन्हें इन फाइट्स में शामिल होना पसंद है और इसलिए ये निश्चित रूप से मेरी तरह की फाइट है। और जब मैंने उन्हें देखा तो उन्होंने मुझे मेरी याद दिला दी और मैंने खुद से कहा कि ‘मुझे इस आदमी से लड़ना पड़ेगा।’
“सच कहूं तो मुझे लगता है कि मेरे पास उनसे कहीं अधिक हथियार हैं, खासकर किकबॉक्सिंग में। वो केवल दबाव डालते हैं। वो आगे आते हैं। वो लोगों की ऊर्जा समाप्त कर देते हैं। वो दबाव डालते हैं और लोग उनसे डर जाते हैं, लेकिन आपने मुझे देखा है। मैं वो इंसान नहीं हूं जो डर जाता हो। मुझे डर नहीं लगता।”
पुरिच का मानना है कि रोडटंग का आगे बढ़कर दबाव डालना उनके लिए कारगर साबित नहीं होगा।
अपने ताकतवर अटैक और सटीक जवाबी हमलों में आत्मविश्वास रखते हुए बोस्नियाई-कनाडाई स्टार रोडटंग को चुनौती देने के लिए तैयार महसूस कर रहे हैं:
“मैं उन्हें काउंटर्स के जरिए चोट पहुंचाऊंगा। मैं अन्य लोगों की तरह नहीं हूं, जो उनसे मार खाते हैं।
“वो मेरे साथ ऐसा नहीं कर (अपने चेहरे पर मुक्का मारकर इशारा करते हैं) पाएंगे। ऐसा करके दिखाओ और मैं तुरंत आपके जबड़े पर वार करूंगा।”
अंततः, पुरिच के मन में कोई संदेह नहीं है कि वो यकीनन दुनिया के सबसे प्रसिद्ध स्ट्राइकर को हरा देंगे।
उन्होंने आगे बताया:
“वो बहुत चौकोर तरह के हैं। वहां एक लक्ष्य के अलावा कुछ भी नहीं है। और वो मुझे पकड़ नहीं सकेंगे क्योंकि मेरी गति अच्छी है। मुझे ज्यादा मार नहीं पड़ती। जब तक मैं फिट रहूंगा, मैं बहुत तेज होऊंगा, बहुत मजबूत और मैं आगे बढ़ता रहता हूं। वो मुझे पकड़ने में सक्षम नहीं होंगे। उन्हें बस आगे आना आता है।
“मेरे पास खेल का हरेक हथियार है। मुझे एंगल्स पता हैं। मेरे हाथों ने कई दिनों तक कड़ी मेहनत की है। कोई क्लिंच या कोई कोहनी का इस्तेमाल नहीं होगा। देखो और मुकाबले का आनंद लो। ये अद्भुत होने वाला है। ये अनोखा होने वाला है। ये नए राजा का समय है।”
डेनिस पुरिच का लक्ष्य दो खेलों में वर्ल्ड टाइटल जीतना है
हालांकि डेनिस पुरिच ने ONE में अपने पांच मुकाबले मॉय थाई में लड़े हैं और आधिकारिक फ्लाइवेट रैंकिंग्स में आगे बढ़ते हुए वो ONE 167 में किकबॉक्सिंग मैच में रोडटंग जित्मुआंगनोन का सामना करने से काफी खुश हैं।
आखिरकार, रोडटंग मौजूदा फ्लाइवेट मॉय थाई किंग होने के अलावा #1 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर भी हैं।
“द बोस्नियन मेनेस” ने बताया कि कैसे यहां एक जीत उनके करियर को कैसे आगे बढ़ाएगी:
“मुझे किकबॉक्सिंग पसंद है। ये और अधिक दरवाजे खोलता है। जब मैं उन्हें किकबॉक्सिंग में हरा दूंगा तो मैं किकबॉक्सिंग में #1 स्थान पर आ जाऊंगा। मैं मॉय थाई में अभी #2 स्थान पर हूं। मैं अच्छी जगह पर हूं। अब मुझे बस टाइटल फाइट्स मिलनी चाहिए। मुझे लगता है कि मैं इसके लायक हूं।”
रोडटंग को हराकर वो थाई स्टार के ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए अपना दावा पेश करेंगे और मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ टाइटल शॉट की मांग करेंगे।
उन्होंने आगे बताया:
“उन्हें हराने के बाद मुझे लगता है कि मैं (टाइटल मैच) का हकदार हूं। और मुझे लगता है कि उसके बाद किकबॉक्सिंग में भी मैं टाइटल मैच का हकदार हूं।”