हालिया जीत से उत्साहित बुशेशा को अर्जन भुल्लर से मुकाबले की उम्मीद – ‘मैं यहां टिका रहने वाला हूं’

Marcus Almeida Kirill Grishenko ONE on Prime Video 1 1920X1280 17

मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा को अपना MMA करियर शुरू करने से पहले काफी कड़े इम्तिहानों से गुजरना पड़ा और हर बार वो पूरे नंबरों से पास भी हुए।

इस कड़ी में उनका हालिया प्रदर्शन बीते शनिवार को ONE Fight Night 1 के दौरान आया, जब BJJ दिग्गज ने जबरदस्त हील हुक से केवल 64 सेकंड में किरिल ग्रिशेंको को सबमिट कर दिया था।

हालांकि, ब्राजीलियाई एथलीट जीत हासिल करके हमेशा ही खुद को खुशनसीब मानते हैं, लेकिन उनका मानना है कि इस बार की जीत उनके लिए काफी संतोषजनक रही, ये जानते हुए भी कि पहले ग्रिशेंको ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती दे चुके हैं।

“बुशेशा” ने मुकाबले के बाद कहा:

“हर जीत मेरे लिए खास होती है, लेकिन मेरा मानना है कि पिछली जीत कुछ ज्यादा ही खास रही। मुझे लगता है कि वो मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी क्योंकि हेवीवेट डिविजन में वो नंबर-1 की सीट पर जमे थे। इस वजह से वो मेरे लिए बड़ी चुनौती थे। काफी सारे लोग सोचते थे कि मैं इसके लिए तैयार नहीं था, लेकिन मैंने कहा कि मैं इसके लिए तैयार हूं।”

शनिवार की जीत ने अल्मेडा के अपराजित मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड को 4-0 तक पहुंचा दिया, जिसमें सभी जीत पहले राउंड में ही आई हैं।

हर बार अलग-अलग प्रतिद्वंदी ने कुछ ना कुछ नई काबिलियत दिखाई हैं, जिसमें ग्रिशेंको की गजब की रेसलिंग क्षमताएं भी शामिल थीं, लेकिन American Top Team के प्रतिनिधि उन सबसे पार पाते हुए आगे बढ़ते रहे।

17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन को उम्मीद है कि अब फैंस उन्हें एक अलग नज़र से देख रहे होंगे। अब वो उन्हें एक अलग स्पोर्ट में शामिल होने वाले ग्रैपलर की जगह हेवीवेट MMA डिविजन में गंभीर खतरे के रूप में स्वीकार करेंगे।

“बुशेशा” ने कहा:

“मुझे हाल ही में अपनी चौथी जीत मिली और अब लोग मेरा सम्मान करना शुरू रहे हैं। दरअसल, उन्हें पहले मुझ पर संदेह था। कई सारे लोग कहा करते थे कि चलो अब देखते हैं कि ये अगले एथलीट से कैसे मुकाबला करता है। इस वजह से मैं पहले ही डिविजन के सबसे तगड़े एथलीट्स से मुकाबला कर चुका हूं और मैंने अपना काम पूरा कर लिया है।

“अब मुझे लगता है कि लोग मेरा सम्मान केवल एक ग्रैपलर के तौर नहीं बल्कि एक MMA फाइटर के रूप में करना शुरू कर देंगे। उन्होंने देखा है कि मैं पंच सह सकता हूं और वापस पंच लगा भी सकता हूं। मैं किक मार सकता हूं। एक MMA फाइटर के तौर पर जो भी चीजें होती हैं, उन सब पर मैं खरा उतरा हूं। मैं यहां लंबे समय तक रहने वाला हूं। मैं यहां टिके रहने वाला हूं।”

लिएंड्रो लो की याद में बुशेशा ने किया आगे बढ़ते रहने का वादा

किरिल ग्रिशेंको के खिलाफ मुकाबले की तैयारी मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा काफी उदास मन से कर रहे थे।

उनके दोस्त और साथी BJJ वर्ल्ड चैंपियन लिएंड्रो लो की हत्या हाल ही में ब्राजील में कर दी गई थी। ऐसे में “बुशेशा” को दोस्त के गुजर जाने पर भारी और उदास मन के साथ ट्रेनिंग करनी पड़ी थी।

32 वर्षीय एथलीट सर्कल के अंदर फाइट के बाद दिए गए इंटरव्यू में काफी भावुक नजर आए थे, लेकिन ये जान लेने के बाद कि लो उन्हें सफल होते देखना चाहते थे, उन्हें जीवन को लेकर एक नया दृष्टिकोण और कुछ अतिरिक्त प्रेरणा मिली थी।

अल्मेडा ने ONE Championship को बताया:

“मुझे लगता है कि वो मुझे ऐसा करते देखना चाहते होंगे यानी मुकाबला करते हुए, अपने जीवन को जीते हुए। यही वो चीज है, जिसने मुझे आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

“मुझे जो भी मौका मिला उसके लिए मैं अपने आपको खुशकिस्मत मानता हूं। केवल ONE Championship में फाइट करना ही नहीं बल्कि मुझे जो अच्छा लगता है, मैं वो जीवन में कर पा रहा हूं। ये कुछ ऐसा है, जो जीवन में काफी बाद में मुझे समझ में आया। हमें अपनी चीजों का जितना हो सके, उतना आनंद लेना चाहिए क्योंकि आपको नहीं पता होता है कि आगे क्या होगा और हो सकता है कि वो कल कभी आए ही ना।”

ग्रिशेंको पर जीत हासिल करने के बाद अब और भी ज्यादा लोग वर्तमान चैंपियन अर्जन भुल्लर और अंतरिम चैंपियन एनातोली मालिकिन के साथ ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए “बुशेशा” का नाम लेने लगे हैं।

हालांकि, उभरते हुए ब्राजीलियाई एथलीट इन चीजों पर अभी बात नहीं करना चाहते हैं।

फिलहाल के लिए वो अभी अपनी जीत का मजा लेना चाहते हैं और पिछले महीने आए भावुक समय के बाद कुछ वक्त के लिए अपने साथियों के साथ रहना चाहते हैं।

अल्मेडा ने कहा:

“मुझे लगता है कि ये मेरे जीवन के सबसे मुश्किल तीन हफ्ते थे। मुझे बहुत ज्यादा तनाव महसूस हो रहा था। काफी कुछ मेरे दिमाग में चल रहा था। मैं अपने दिमाग को इन चीजों से खाली करना चाहता हूं।

“मैं मालिकिन और भुल्लर को मुकाबला करके अपनी बेल्ट यूनिफाई करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। ऐसे में उम्मीद करता हूं कि जल्द ही उनमें से किसी एक से फाइट करने का मौका मिलेगा। मेरा समय जरूर आएगा इसलिए मुझे इसकी ज्यादा चिंता नहीं और जैसा कि मैं कहता हूं कि मैं आज में जीता हूं।”

न्यूज़ में और

Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Nabil Anane Superlek Kiatmoo9 ONE 172 40 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 136