डेब्यू में मार्टिन गुयेन को नॉकआउट कर बड़े सपने देख रहे हैं इल्या फ्रेमानोव – ‘मेरा टारगेट वर्ल्ड टाइटल है’
ONE Fight Night 2 में इल्या फ्रेमानोव ने धमाकेदार जीत दर्ज कर फेदरवेट MMA डिविजन को सावधान कर दिया है।
उस इवेंट में रूसी स्ट्राइकर ने डिविजन के पूर्व चैंपियन और मौजूदा #3 रैंक के कंटेंडर मार्टिन गुयेन को पहले राउंड में नॉकआउट कर टॉप पर पहुंचने के सफर की शुरुआत कर दी है।
हालांकि फ्रेमानोव ने ग्लोबल स्टेज पर अपने सफर की शुरुआत की है, लेकिन उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि उनका टारगेट ONE Championship में नई ऊंचाइयों को छूना है।
26 वर्षीय स्टार ने कहा:
“मैं स्पष्ट शब्दों में कह रहा हूं: मैं यहां वर्ल्ड चैंपियन बनने आया हूं, बड़ी फाइट्स करने आया हूं और केवल रोस्टर का हिस्सा बनना ही मेरे लिए काफी नहीं है।
“मैं भविष्य में जरूर चैंपियन बनूंगा, उसके बाद आगे की राह तय करूंगा। क्या पता मैं दूसरे डिविजन या दूसरे खेल में फाइट करूं। मैं जीत का भूखा हूं और जब तक जीवित हूं, ऐसे ही आगे बढ़ना चाहता हूं। ये फाइट्स और प्रतिद्वंदिता और जीने का ये तरीका मुझे खुश रखता है।”
जो लोग गुयेन को जानते हैं, वो फ्रेमानोव की जीत से चौंक उठे थे क्योंकि वियतनामी-ऑस्ट्रेलियाई स्टार का नाम इस इंडस्ट्री में बहुत सम्मान से लिया जाता है, लेकिन रूसी एथलीट को इसका कोई डर नहीं था।
उन्होंने अपने विरोधी के खेल को परखते हुए शानदार गेम प्लान तैयार किया था और सर्कल में सही तरीके से उस प्लान पर अमल भी किया।
उन्होंने आगे कहा:
“सब वैसा हुआ जैसा मैंने सोचा था। मैंने पहला शॉट लगाया और वहीं से फाइट के अंत की शुरुआत हो चली थी। मैंने नी और उसके बाद स्ट्रेट राइट लगाया। Tiger Muay Thai में फाइट कैम्प के दौरान मैं बार-बार कह रहा था कि मैं उन्हें नी लगाकर फिनिश कर सकता हूं क्योंकि वो ओवरहैंड लगाते समय आगे की ओर झुक जाते हैं। मैंने सोचा कि उनका शॉट कितना ही दमदार क्यों ना हो, लेकिन मैं उनके ओवरहैंड को ब्लॉक कर सकता हूं।
“एक बार उनके शॉट को ब्लॉक करने के बाद मैंने खुद से कहा कि अब खतरे की कोई बात नहीं। मैं महसूस कर चुका था कि मैं परफॉर्मेंस बोनस जीतने वाला हूं।”
अगले मैच में अन्य टॉप कंटेंडर से फाइट करना चाहते हैं इल्या फ्रेमानोव
#3 रैंक के कंटेंडर मार्टिन गुयेन को नॉकआउट करने के बाद इल्या फ्रेमानोव ने खुद को फेदरवेट डिविजन के अन्य कंटेडर्स के लिए बड़ा खतरा साबित कर दिया है।
मगर रूसी एथलीट इस जीत से खुश नहीं हैं।
अपने 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट को कायम रखने और अपने रिकॉर्ड को 11-1 पर पहुंचाने के बाद वो एक और टॉप कंटेंडर को मात देते हुए वर्ल्ड टाइटल के एक कदम करीब पहुंचना चाहते हैं।
फ्रेमानोव ने कहा:
“मार्टिन के खिलाफ जीत मेरे MMA करियर की सबसे खास जीतों में से एक रही, लेकिन ये शुरुआत है। मैं कई अन्य नामी एथलीट्स के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहता हूं।
“मेरा सपना दुनिया का बेस्ट एथलीट बनना और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स से भिड़ना है क्योंकि मैं हमेशा से यही चाहता था। मैं खुश हूं कि मैं अपने सपनों को पूरा कर पाया हूं। मेरे अंदर जीत की भूख है और मेरा लक्ष्य ONE में MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना है।”
ONE Fight Night 2 से पहले रैंकिंग्स में नए ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन टांग काई के अलावा किम जे वूंग और थान ली उनसे आगे थे, जो क्रमशः दूसरे और पहले स्थान पर मौजूद हैं।
फ्रेमानोव, टांग के खिलाफ फाइट चाहते हैं, लेकिन उससे पहले उन्हें अन्य चुनौतियों से पार पाना होगा।
वो मानते हैं कि दक्षिण कोरियाई स्टार किम उनके अगले प्रतिद्वंदी के रूप में सही रहेंगे।
रूसी एथलीट ने कहा:
“मार्टिन रैंकिंग्स में तीसरे नंबर पर थे इसलिए अब मेरा सामना दूसरे नंबर वाले फाइटर किम जे वूंग और उसके बाद मुझे टाइटल शॉट या थान ली के खिलाफ मैच मिलना चाहिए।
“मैं थान ली के मैचों को फॉलो करता आया हूं और मुझे उनका स्टाइल पसंद है, लेकिन टांग काई ने खुद को उनसे बेहतर साबित किया। इस जीत की उन्हें ज्यादा भूख थी, वो युवा हैं और मेहनत करते हुए बेल्ट अपने नाम की।
“मैं टांग का सम्मान करता हूं, वो बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं उनके खिलाफ फाइट जरूर करना चाहूंगा। ऐसा ऐसा हुआ तो मैं चैंपियन बनूंगा क्योंकि मेरे सामने हार का कोई विकल्प नहीं है।”