6 मई को ONE के अमेरिका डेब्यू में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहते हैं आंग ला न संग – ‘एक बड़े फिनिश की तलाश में हूं’

Yushin Okami Aung La N Sang ONE163 1920X1280 17

पूर्व 2-डिविजन किंग आंग ला न संग ने जब पहली बार अमेरिकी धरती पर होने वाले ONE Championship के डेब्यू के बारे में सुना तो वो इसके लिए तुरंत तैयार हो गए। अच्छी बात है कि उनकी ये इच्छा पूरी भी हो गई।

“द बर्मीज़ पाइथन” 6 मई को कोलोराडो के 1stBank सेंटर में आयोजित होने वाले ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में चीनी फाइटर फैन रोंग का सामना करेंगे।

म्यांमार के स्पोर्ट्स आइकॉन फ्लोरिडा में रहते और वहीं ट्रेनिंग करते हैं। वो पूरे एशिया में घूम-घूमकर संगठन के सबसे बड़े शोज़ में मुकाबला करने के अभ्यस्त हो चुके हैं। ऐसे में वो पहली बार अपने 9 साल के प्रोफेशनल करियर में एक दिन की लंबी यात्रा किए बगैर अमेरिका में मुकाबला करने को लेकर खुश हैं।

इससे भी खास बात ये है कि वो अमेरिकी दर्शकों के सामने प्रदर्शन के लिए उत्साहित हैं।

आंग ला न संग ने कहाः

“ये बहुत रोमांचक होगा। 20 से ज्यादा घंटे की कोई लंबी हवाई यात्रा नहीं होगा। मुझे अब इसकी आदत पड़ चुकी है। मैं अपने लिए इसे बस कुछ समय आराम करने, किताबें पढ़नें, फिल्में देखने और कुछ स्नैक्स खाने के रूप में देखता हूं। ऐसे में अब ये मेरे लिए उतना बुरा नहीं है।

“लेकिन हां, मेरे परिवार और अमेरिकी फैंस के सामने मुकाबला करना सच में अच्छा होगा। मैं इस शो में प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं। ये रोमांचक होने वाला है।”

अवश्य ही छोटी सी यात्रा 37 साल के सुपरस्टार के लिए इवेंट वीक को आसान बना देगी, लेकिन कोलोराडो में मुकाबला करना अपने आप में कई चुनौतियां पेश करता है। इसका मतलब है कि वो ऊंची जगह पर प्रतिस्पर्धा करेंगे, जहां हवा में समुद्र तल की तुलना में ऑक्सीजन कम होती है।

40 से ज्यादा बाउट कर चुके अनुभवी और प्रोफेशनल फाइटर आंग ला न संग ऊंचे स्थान पर बाउट करने की मुश्किलात से निपटने के लिए हर तरह की तैयारी करने में जुटे हैं, जो वो कर सकते हैं। इस वजह से उन्हें भरोसा है कि 6 मई को वो ढेर सारी सहनशक्ति के साथ सर्कल में उतरेंगे।

“द बर्मीज़ पाइथन” ने कहाः

“ऊंची जगह पर बाउट करने का अभ्यस्त होने के लिए मेरे पास सब कुछ है। मैं वहां थोड़ा जल्दी जाने वाला हूं। जहां तक न्यूट्रीशन की बात है तो मैं कुछ सप्लीमेंट्स लेने वाला हूं, जैसे चुकंदर का जूस और इसी तरह की अन्य चीजें। सारी जानकारियां अभी नहीं देना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि मैं वहां बेहतर ढंग से रहूंगा।

“मेरा कार्डियो बिल्कुल सही होगा। मेरे पास लोगों की एक प्रोफेशनल टीम है, जो मुझे ऊंचाई वाले क्षेत्र में मुकाबला करने में मदद करेगी। मैंने खुद इस पर रिसर्च की है और मैं इसको लेकर अब प्रोफेशनल हो गया हूं।”

https://www.instagram.com/p/CphwgBljVBl/?hl=en

फैन रोंग के अरमानों को तोड़ने को आंग ला न संग तैयार

आंग ला न संग अमेरिकी फैंस के सामने बाउट करने के लिए उत्साहित हैं। ऐसे में वो ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में फैन रोंग को हराने पर अपना ध्यान लगाए हुए हैं।

पूर्व ONE लाइट हेवीवेट और मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन पहले राउंड में एक के बाद एक नॉकआउट करके लगातार दो जीत दर्ज कर चुके हैं। ऐसे में वो जो चाहते हैं, उस लिहाज से 6 मई को चीन के “किंग कोंग वॉरियर” के खिलाफ बड़ी जीत का दावा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा:

“मैं विरोधी के शरीर पर हुक किक और जंपिंग किक लगाऊंगा। मैं उन्हें एक सुपरमैन फ्लाइंग नी के साथ फिनिश कर दूंगा।

“मैं बस मजाक कर रहा हूं।”

ये सारी बातें महज़ एक मज़ाक हैं, लेकिन आंग ला न संग सिर्फ नॉकआउट की तलाश में रहेंगे।

हालांकि, इससे भी ज़रूरी बात ये है कि Kill Cliff FC टीम के प्रतिनिध फैन पर पूरी तरह हावी और शानदार तरीके से उन्हें फिनिश करना चाहते हैं।

उन्होंने कहाः

“मैं बस फिनिश ही देख रहा हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं एक बड़े फिनिश की तलाश में हूं। अगर वहां सबमिशन का मौका होगा तो मैं ऐसा कर लूंगा, लेकिन मैं कुछ भी जबरदस्ती नहीं करने वाला हूं। मैं सिर्फ उनके इरादों को तोड़ने और हावी होने की तरफ देख रहा हूं। मैं उनके मनोबल को चकनाचूर कर दूंगा।”

न्यूज़ में और

DC 30047 1
2002
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Suablack Tor Pran49 ONE Friday Fights 81 29
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 3
Dante Leon Bruno Pucci ONE Fight Night 26 44
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 90
Jake Peacock Kohei Shinjo ONE Friday Fights 58 66
niconabil
stamp
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 46
Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 32