मॉरिस अबेवी को हराकर डेब्यू मैच में छाप छोड़ना चाहते हैं समात मामेदोव – ‘भविष्य के प्रतिद्वंदियों को संदेश दूंगा’
अपराजित कज़ाकिस्तानी पावरहाउस समात मामेदोव 7 सितंबर को ONE 168: Denver में अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू को खास बनाना चाहते हैं।
25 वर्षीय स्टार का सामना स्विट्जरलैंड के मॉरिस अबेवी से लाइटवेट MMA मुकाबले में होगा और ये इस खेल के सबसे प्रतिभाशाली युवा फाइटर्स के बीच की भिड़ंत होगी।
10-0 के प्रोफेशनल रिकॉर्ड और शानदार स्किल्स को लिए मामेदोव दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में दस्तक देने जा रहे हैं।
कज़ाकिस्तान में रीजनल लेवल पर कामयाबी के झंडे गाड़ने के बाद वो प्रभिता से भरे लाइटवेट MMA डिविजन में आ रहे हैं। वहीं खतरनाक फिनिश की काबिलियत वाले अबेवी किसी भी प्रतिद्वंदी के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
मामेदोव ने onefc.com से बात करते हुए अपने प्रतिद्वंदी के बारे में बताया:
“अपने हाथों की वजह से अबेवी को रीच (पहुंच) का फायदा मिलेगा और मैं समझता हूं कि वो इसे इस्तेमाल करेंगे। वहीं वो नॉकआउट की क्षमता के साथ ऑलराउंड फाइटर हैं, जो कि ग्राउंड पर भी काफी खतरनाक हैं। उनकी ज्यादा फाइट्स जल्दी खत्म हो जाती हैं और मुझे नहीं लगता कि ये आखिर तक जाएगी।”
यकीनन अबेवी की प्रतिभा को देखते हुए मामेदोव ट्रेनिंग कैंप में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस कारण उन्हें अपना समय कज़ाकिस्तान में अपने गृहनगर शिमकेंट और अल्माटी में बिताना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा:
“हम हर चीज के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं, फिर चाहे वो स्टैंड-अप, रेसलिंग या फिर क्लिंचिंग हो। MMA में आप किसी एक चीज पर निर्भर नहीं रह सकते। मैं और मेरी टीम खेल के हर पहलू पर काम कर रही है।”
प्रमोशन में डेब्यू करने वाले फाइटर अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर उन्हें अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखना है तो टॉप फॉर्म में होना पड़ेगा।
इसके लिए वो अपना वही गेम प्लान अपनाएंगे, जिसकी वजह से उन्हें ONE Championship में आने का मौका मिला है, जो है समझदारी और रणनीति बनाकर आक्रामक रवैया अपनाना और फिर फिनिश के मौके तलाशना।
मामेदोव ने बताया:
“मेरी सबसे बड़ी बढ़त मेरी फाइटिंग आईक्यू (सूझबूझ) है। मैं बहुत ही विस्फोटक रहूंगा और लगातार अटैक करूंगा। मैं फाइट को फिनिश करने के बारे में सोच रहा हूं।”
वर्ल्ड टाइटल के लिए दावेदारी पेश करना चाहते हैं मामेदोव
समात मामेदोव अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर वो मॉरिस अबेवी को हराने में सफल हुए तो ONE के लाइटवेट MMA डिविजन में खुद को एक खतरनाक दावेदार बना लेंगे।
एक फिनिश काफी फायदेमंद हो सकता है, लेकिन उनका बड़ा लक्ष्य खुद को भविष्य की बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार करना है।
मामेदोव ने कहा:
“बिल्कुल मैं फाइट को जल्दी फिनिश करना चाहता हूं, लेकिन मेरे लिए मुख्य बात है जीत हासिल करना और ONE में छाप छोड़ना। मैं अपने भविष्य के प्रतिद्वंदियों को जरूर एक संदेश दूंगा।”
ONE की डेनवर में ब्लॉकबस्टर वापसी से कुछ हफ्ते ही दूर मामेदोव आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं और वो अपने करियर की सबसे बड़ी परीक्षा के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा:
“अबेवी मेरे करियर के खतरनाक और अनुभवी प्रतिद्वंदी हैं, लेकिन मैं तैयार हूं। मैंने ONE के साथ साइन नहीं किया होता, अगर मैं तैयार ना होता। मेरे और मेरी टीम के लंबे प्लान हैं और ONE की बेल्ट उसका एक हिस्सा है। वो टाइटल भविष्य में मेरा होगा।”