किकबॉक्सिंग सुपरस्टार वेई रुई ने हिरोकी अकिमोटो के खिलाफ होने वाले डेब्यू मैच पर चर्चा की – ‘मैं ज्यादा फुर्तिला और तेज’
चीनी मेगास्टार “डीमन ब्लेड” वेई रुई शनिवार, 4 मई को होने वाले ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova में अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इवेंट में 32 वर्षीय स्ट्राइकर का सामना पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हिरोकी अकिमोटो से होगा।
पूर्व K-1 वर्ल्ड चैंपियन वेई लगातार 20 फाइट जीतने के बाद इस मैच में उतरेंगे और फैंस को उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है।
ONE के बाहर अपनी शानदार उपलब्धियों की वजह से ही “डीमन ब्लेड” को पहले मैच में डिविजन के सबसे खतरनाक एथलीट्स में से एक का सामना करना पड़ रहा है।
वेई रुई ने onefc.com ने अपने और अकिमोटो के बीच के अंतर के बारे में बताया:
“मुझे लगता है कि मैं ज्यादा फुर्तिला और उनसे तेज हूं। वो तेजी से हिट करते हैं और उनका स्ट्राइकिंग आक्रमण अच्छा होता है।”
चीनी मार्शल आर्ट्स सांडा के अनुभव वाले वेई के पास एक ऑलराउंड स्ट्राइकिंग बैकग्राउंड है, जिसमें वो मूवमेंट, फुटवर्क और पंचों व किक्स की शानदार स्पीड पर निर्भर रहते हैं।
वहीं अकिमोटो एक कराटे एक्सपर्ट हैं और “डीमन ब्लेड” का मानना है कि जापानी फाइटर का किकिंग गेम बहुमुखी होगा:
“कराटे में किक की तकनीकें ज्यादा होती हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि उन्हें बढ़त रहेगी। सांडा का एथलीट होने के चलते मेरी मूवमेंट तेज रहेगी।”
सालों से मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस कर रहे वेई इस मुकाबले में खुले और शांत मन के साथ उतर रहे हैं।
मैच में नॉकआउट के वादे या फिर पूर्व टाइटल विजेता अपने प्रतिद्वंदी पर जबरदस्त प्रहार की बात से ज्यादा वो हर चीज के लिए तैयार रहेंगे, जो भी उन्हें रिंग में मिलेगा:
“हमेशा कोई विजेता या हारने वाला होता है। अगर मैंने नतीजे के बारे में ज्यादा विचार किया तो मुझ पर ज्यादा दबाव होगा। तो हर मैच में मैं एक सामान्य मन रखता हूं और मेरे लिए फेल होना मान्य है।”
ONE में वेई रुई मॉय थाई फाइट्स का भी हिस्सा बन सकते हैं
वेई रुई को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर्स में से एक माना जाता है और ये बात किसी से छिपी नहीं है कि फैंस और जानकार उनके कई सारे ONE सुपरस्टार्स के साथ मैच के बारे में भी सोचने लगे होंगे।
जहां एक तरफ उन्होंने माना है कि वो मौजूदा ONE वर्ल्ड चैंपियंस रोडटंग जित्मुआंगनोन और जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी पर करीब से नजर बनाकर रख रहे हैं, वहीं उनकी नजर फिलहाल हिरोकी अकिमोटो के साथ फाइट पर ही है।
लेकिन 4-औंस के ग्लव्स में फाइट करने को लेकर उनके खुले विचार हैं:
“मैं अभी की फाइट पर ध्यान बनाकर रखना चाहता हूं। अगर ये एक परफेक्ट फाइट रही तो मैं मॉय थाई के बारे में सोच सकता हूं।”
अगर वेई कामयाबी के साथ अकिमोटो को हराने में कामयाब रहे तो वो मौजूदा ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैगर्टी के खिलाफ मैच हासिल करने की दावेदारी बहुत मजबूत कर देंगे, जिनके पास बेंटमवेट मॉय थाई खिताब भी है।
चीनी सुपरस्टार ने “द जनरल” को चुनौती देने से इंकार किया, लेकिन उन्होंने ब्रिटिश सुपरस्टार के प्रति सम्मान जाहिर किया:
“मैं मानता हूं कि वो नई पीढ़ी के सबसे चर्चित एथलीट्स में से एक हैं।”