पेटमोराकोट से रीमैच और सुपरबोन की चुनौती के लिए भी तैयार हैं तवनचाई – ‘मैं सबसे भिड़ने के लिए तैयार हूं’
तवनचाई पीके.साइन्चाई ने गुरुवार 29 सितंबर को ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा जमाकर अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
23 वर्षीय स्टार ने ONE 161 में पेटमोराकोट पेटयिंडी को 5 राउंड्स तक चले मुकाबले में हराकर टाइटल अपने नाम किया है।
तवनचाई का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन ये उनके करियर की पहली चैंपियनशिप जीत रही, इसलिए वो इसे लेकर बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“जब फाइट का अंत हुआ तब मैं बहुत खुश था। मैं जानता था कि बेल्ट अब मेरे पास आने वाली है और मेरा सपना पूरा हो गया है।
“बेल्ट को अपने कंधों पर रखने के बास अहसास हुआ जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जैसा साधारण फाइटर कभी वर्ल्ड चैंपियन बन पाएगा। मैं इस समय अपनी खुशी को बयां नहीं कर सकता।”
फाइट में 15 मिनट तक कांटेदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन तवनचाई मानते हैं कि उनकी रणनीति और कंडीशनिंग ने मैच के दौरान उनका पूरा साथ दिया।
वो ये साबित करना चाहते थे कि उन्हें पेटमोराकोट के खिलाफ अटैक के बदले अटैक करने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन को अंतिम राउंड्स में थकाने की रणनीति बनाई और असल में भी ऐसा ही किया।
तवनचाई ने बताया:
“मेरा गेम प्लान अटैक के बदले अटैक का था क्योंकि यहां वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा था, इसलिए मैं अपने प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता था। मैं खुद को उनकी टक्कर के एथलीट के रूप में स्थापित करना चाहता था। इसलिए मैंने इस बार आक्रामक स्टाइल के साथ फाइट की।
“पहले और दूसरे राउंड में मैंने वही रणनीति अपनाए रखी क्योंकि मैं जानता था कि वो अंतिम राउंड्स में पूरी ताकत लगाने वाले हैं, जिसके लिए मुझे तैयार रहना था। ये एक वॉर था और मुकाबला बहुत करीबी रहा। मैं उनसे युवा हूं, शायद इस वजह से बढ़त बना पाया क्योंकि मेरा एनर्जी लेवल उनसे अच्छा था।
“वो थके हुए नजर आने लगे थे। मैं भी थक चुका था, लेकिन मैंने फाइटिंग जारी रखी। ये दृढ़ता और वहां ज्यादा देर तक टिके रहने की क्षमता की लड़ाई थी।”
तवनचाई टॉप फेदरवेट्स के खिलाफ टाइटल को डिफेंड करने के लिए उत्साहित हैं
अब ऐसे कई कंटेंडर्स हैं जो नए ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके.साइन्चाई को चैलेंज करने के ख्वाब देख रहे हैं।
हालांकि पेटमोराकोट ने पहले राउंड को डोमिनेट किया था और फाइट के दौरान कांटेदार टक्कर को देखते हुए PK.Saenchai के एथलीट को पेटमोराकोट के साथ रीमैच करने में कोई दिक्कत नहीं है।
उन्होंने कहा:
“जो लोग पेटमोराकोट को सपोर्ट कर रहे थे उनका निराश होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं। ये फाइट बहुत करीबी रही, मैं समझ पा रहा हूं कि उनके फैंस कैसा महसूस कर रहे होंगे, लेकिन हमें जजों के फैसले का सम्मान करना चाहिए।
“मैं रीमैच के लिए तैयार हूं क्योंकि मैंने पिछली फाइट को काफी इंजॉय किया। कुछ विवाद खड़े हो सकते हैं, इसलिए मैं रीमैच के लिए भी तैयार हूं।”
तवनचाई को पेटमोराकोट के अलावा डिविजन के अन्य कंटेंडर्स पर भी ध्यान देना चाहिए, जिनमें #3 रैंक के कंटेंडर जमाल युसुपोव और ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन सिंघा माविन भी मौजूद हैं।
थाई स्टार हर चुनौती को स्वीकारने के लिए तैयार हैं और ONE Championship उन्हें जो भी मैच देगा वो फाइट करने के लिए तैयार रहेंगे।
तवनचाई ने कहा:
“मुझे युसुपोव के मैचों को देखकर पता चला कि उनके पंच दमदार होते हैं, इसलिए हमारी भिड़ंत भी रोमांचक रहेगी। उनका एक क्लीन पंच शायद मुझे नॉकआउट कर दे, लेकिन अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो उन्हें फिनिश होने से कोई नहीं रोक पाएगा।
“मैं मानता हूं कि सुपरबोन इस समय टॉप पर हैं, लेकिन उनके खिलाफ मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप की चुनौती का मुझे कोई डर नहीं है। उनके जैसे दुनिया के बेस्ट फाइटर्स में से एक के साथ फाइट करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी। मुझे लगता है मैं उन्हें हरा सकता हूं।
“मैं अब डिविजन का चैंपियन हूं, इसलिए मुझे हर चुनौती को स्वीकार करना होगा और उन सभी के लिए तैयार रहूंगा।”