निको कैरिलो को हराकर रिटायरमेंट की बातों को शांत करना चाहते हैं दिग्गज नोंग-ओ – ‘डिविजन में किसी से भी फाइट कर सकता हूं’
पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन और #1 रैंक के कंटेंडर नोंग-ओ हामा को पता है कि वो अपने करियर में दोराहे पर खड़े हैं।
शुक्रवार, 22 दिसंबर को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 46: Tawachai vs. Superbon में उनका सामना बेंटमवेट मॉय थाई फाइट में स्कॉटिश नॉकआउट आर्टिस्ट निको “किंग ऑफ द नॉर्थ” कैरिलो से होगा।
265 जीत और 8 बार ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले नोंग-ओ जानते हैं कि उनका करियर अब अंतिम पड़ाव पर है।
थाई दिग्गज ने onefc.com को बताया कि #5 रैंक के कंटेंडर कैरिलो के खिलाफ होने वाला मुकाबला उनके लिए करो या मरो का साबित होगा:
“ये बहुत महत्वपूर्ण है। ये सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि ये फाइट तय करेगी कि मैं 37 साल की उम्र में रिटायर हो जाऊं या फिर फाइट करता रहूं।”
इस अहम मुकाबले को ध्यान में रखते हुए नोंग-ओ ने सुनिश्चित किया है कि उनकी तैयारी अच्छी हो।
वो अच्छी तरह से जानते हैं कि कैरिलो के पास काफी ताकत है और वो ONE Friday Fights में लगातार नॉकआउट जीत हासिल करने के बाद मैच के लिए आ रहे होंगे।
इस फाइट के लिए ट्रेनिंग कैम्प में उन्होंने अपनी मूवमेंट के अलावा डिफेंस पर खासा ध्यान दिया है:
“मुझे उनके अटैक से सावधान रहना होगा क्योंकि वो घातक तरीके से वार करते हैं। मुझे बच निकलने और डिफेंस पर ध्यान देना होगा। मैं उनके साथ सीधे तौर पर वार-पलटवार नहीं करना चाहूंगा। अगर मुझे ओपनिंग मिली तो नॉकआउट के लिए जाऊंगा।”
अपने 25 वर्षीय प्रतिद्वंदी की नॉकआउट पावर के परिचित होने के बावजूद नोंग-ओ का मानना है कि उनमें अब भी बहुत दमखम है।
इससे कहीं ज्यादा वो अपनी बेंटमवेट मॉय थाई रैंकिंग और आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ना चाहेंगे:
“मैंने कुछ कमेंट पढ़े हैं और कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं और हारने वाला हूं।
“इस बेइज्जती ने मेरे अंदर दृढ़ निश्चय की ज्वाला को प्रबल कर दिया है। मैं साबित कर दूंगा कि भले ही मेरी उम्र हो गई हो लेकिन मैं जीत के लिए बहुत भूखा और ताकतवर हूं।”
नोंग-ओ का लक्ष्य हैगर्टी के खिलाफ रीमैच हासिल करना है
नोंग-ओ ONE Friday Fights 46 में सिर्फ जीत के लिए ही काम नहीं कर रहे बल्कि उनका लक्ष्य एक बार फिर से चैंपियनशिप बेल्ट को जीतने का है।
ONE में लगातार 10 फाइट जीतने के बाद Evolve MMA के प्रतिनिधि को अप्रैल महीने में जोनाथन हैगर्टी के खिलाफ प्रोमोशनल करियर की पहली हार का सामना करना पड़ा था।
नोंग-ओ अब बदला और बेल्ट लेने के लिए फाइट करेंगे:
“बेल्ट वापस पाना मेरा लक्ष्य है। मैं उनका नाम नहीं लूंगा। मुझे सिर्फ अपनी बेल्ट चाहिए। क्योंकि लोग उनका नाम लेते रहते हैं और ये बात भूल गए हैं कि मैं आठ बार का ONE वर्ल्ड चैंपियन हूं।”
थाई दिग्गज “द जनरल” के खिलाफ मैच पाना चाहते हैं, लेकिन उनका मानना है कि इस मैच में जीत हासिल कर रीमैच मिलने की कोई गारंटी नहीं है।
अभी के लिए उनका प्लान साधारण सा है और वो पिछले दो दशकों से जो करते आ रहे हैं, अभी भी वही करना चाहते हैं।
नोंग-ओ ने कहा:
“मैं एक वॉरियर, फाइटर और स्ट्राइकर हूं। मेरे पास अपने विरोधी चुनने का अधिकार नहीं है। मैं अपने डिविजन में किसी से भी फाइट कर सकता हूं, लेकिन महत्वपूर्ण चीज ये है कि मैं अपनी गोल्ड बेल्ट वापस जीतना चाहता हूं।”