ONE Fight Night 10 में शानदार जीत के बाद डिमिट्रियस जॉनसन ने फाइट करने या रिटायर होने के दरवाजे अभी खुले रखे
ONE Fight Night 10 के ब्लॉकबस्टर मेन इवेंट में डिमिट्रियस जॉनसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल का कामयाबी के साथ बचाव किया और MMA के महानतम फाइटर के रूप में अपनी विरासत को और मजबूती प्रदान की।
शनिवार, 6 मई को कोलोराडो के 1stBank सेंटर में एड्रियानो मोरेस के खिलाफ हुए पांच राउंड के खिताबी मुकाबले में फ्लाइवेट चैंपियन ने पूरी तरह से दबदबा बनाकर रखा।
ना सिर्फ जॉनसन ने अपनी विरासत को आगे बढ़ाया बल्कि मोरेस के खिलाफ प्रतिद्वंदिता को 2-1 से अपने नाम किया।
पूरी फाइट के दौरान “माइटी माउस” ने क्लिंच पोजिशन में रहते हुए अपने प्रतिद्वंदी के शरीर पर नी अटैक किया। वो इस बात से खुश थे कि रेफरी हर्ब डीन ने मुकाबले में सक्रियता को बढ़ाने के लिए दोनों फाइटर्स को बीच-बीच में अलग किया, लेकिन उनका मानना है कि अगर उन्हें क्लिंच में थोड़ा और काम करने का समय मिलता तो वो ब्राजीलियाई फाइटर को फिनिश कर देते।
इवेंट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा:
“मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैंने उन्हें क्लिंच पोजिशन में काफी नुकसान पहुंचाया और उन्होंने मुझे काफी अच्छे से पकड़ा हुआ था। हर्ब डीन ने हमें अलग करने का अच्छा काम किया, लेकिन मेरे मन में था ‘हर्ब, मैं उनके शरीर को नुकसान पहुंचा रहा हूं, मुझे उनका हाथ नीचे करने का मौका दो।'”
जॉनसन ने ना सिर्फ क्लिंच में रहकर मोरेस के शरीर पर अटैक किया बल्कि उनके सिर पर नॉकआउट कर देने वाले हमले किए।
अमेरिकी एथलीट ने उस एक लम्हे के बारे में बताया, जब उन्हें लगा कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को फिनिश कर दिया है:
“मैंने हवा में उछलकर उनकी ठोड़ी पर नी से अटैक किया और मैं हैरान था। मुझे लगा था कि ये उन्हें नॉकआउट कर देगा। लेकिन जब मैंने रिप्ले देखा तो पता चला कि वार उनके गले पर हुआ। मैं चौंक गया था।”
रिटायरमेंट लेने या फिर काइरत अख्मेतोव से भिड़ने को लेकर अभी दुविधा में हैं डिमिट्रियस जॉनसन
एड्रियानो मोरेस को हराकर अपनी पहली ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप बचाने के बाद डिमिट्रियस जॉनसन भविष्य को लेकर सोच-विचार कर रहे हैं।
अब डिविजन के #2 रैंक के कंटेंडर और पूर्व टाइटल विजेता काइरत अख्मेतोव ही उनके प्रतिद्वंदी होंगे, जिन्होंने उसी रात शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी।
जॉनसन से इवेंट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में “द कज़ाख” के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा:
“मुझे लगता है कि काइरत अख्मेतोव छह मैचों के विजय रथ पर सवार हैं। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि जब लोग लगातार जीत के सिलसिले के साथ मुकाबला करने आते हैं क्योंकि मुझे उनसे छीनने में मजा आता है। काइरत बहुत ही शानदार एथलीट है। मैंने 2019 में हुए ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में उन्हें और रीस मैकलेरन को मुकाबला करते हुए देखा था। वो काफी अच्छे रेसलर हैं और मैं अपने अगले प्रतिद्वंदी को लेकर खुश हूं क्योंकि वो काफी अलग हैं।”
जॉनसन के सामने उनके नए प्रतिद्वंदी हैं, लेकिन 36 वर्षीय अमेरिकी दिग्गज अभी रिटायरमेंट लेने के बारे में विचार कर रहे हैं।
करीब एक दशक से भी ज्यादा समय से MMA में परफॉर्म करने वाले स्टार ने अपना स्थान इतिहास के सबसे बेहतरीन फाइटर्स में से एक रूप में पक्का किया है। हालांकि, “माइटी माउस” चाहते हैं कि वो MMA को सही समय पर अलविदा कहें। इस फैसले को लेने से पहले वो दिग्गज फाइटर्स से बातचीत करना चाहते हैं।
जॉनसन ने कहा:
“देखते हैं, मैं अभी जवान हूं। मैं अपने साथियों उरिजाह फेबर, जॉर्ज सेंट-पिअर, खबीब नर्मागोमेदोव से बातचीत करूंगा। उनसे पूछूंगा ‘आप लोगों ने (MMA को) क्यों छोड़ा।’
“वो लोग फाइट करना जारी रख सकते थे। लेकिन एक समय ऐसा आता है (जब आप सोचते हैं), ‘मैं 36 साल का हो गया हूं और क्या मैं ये करना जारी रखूं या फिर दूसरे फाइटर्स को मुझे हराने का मौका दूं और उनकी विरासत को हिस्सा बनूं?’ तो अभी काफी सारे सवाल हैं, जिनके मुझे जवाब तलाशने हैं।”