क्वोन वोन इल की योजना किसी भी तरह शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग को फिनिश करने की – ‘MMA के हर विभाग में अच्छा हूं’
“प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल को जबरदस्त नॉकआउट पावर के लिए जाना जाता है, लेकिन वो दुनिया को दिखाने के लिए बेताब हैं कि उनके पास दूसरी स्किल्स भी मौजूद हैं।
शनिवार, 13 जनवरी को होने वाले ONE Fight Night 18 में दक्षिण कोरियाई स्टार का सामना मंगोलियाई फाइटर शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग से होगा और वो लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपने नई हथियारों का इस्तेमाल करने का प्रयास करेंगे।
तीन रैंक के बेंटमवेट MMA कंटेंडर क्वोन हर रेंज के लिए अपने हथियारों पर काम कर रहे हैं, जिनमें ग्रैपलिंग भी शामिल है और वो इसकी झलक फैंस को जल्द से जल्द दिखाना चाहेंगे।
28 वर्षीय स्टार ने कहा कि वो एक बेहतर स्टैंड-अप स्टार और हर विभाग में अच्छे मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं।
“प्रीटी बॉय” ने बताया:
“मैं MMA के सभी विभागों पर काम कर रहा हूं। आपको मेरी नई झलक देखने को मिलेगी।
“मैं ऐसा फाइटर हूं, जो फाइट के बीच में भी अपने गेम प्लान में बदलाव कर सकता है और प्रतिद्वंदी के हिसाब से खुद को ढाल सकता हूं। ऐसे में मैं परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालूंगा। मेरा मानना है कि मैं स्ट्राइकिंग में ज्यादा अच्छा हूं, लेकिन सभी तरीके से मैं MMA के हर विभाग में अच्छा हूं।”
जहां एक तरफ जोल्टसेट्सेग के खिलाफ स्टैंड-अप स्किल्स को आजमाने में कई प्रतिद्वंदी हिचकिचा सकते हैं, लेकिन क्वोन के साथ ऐसा नहीं है।
दक्षिण कोरियाई स्टार को पता है कि उनके विरोधी की स्किल्स क्या हैं, लेकिन वो उनके बारे में चिंतित नहीं हैं। उन्हें नहीं लगता कि मंगोलियाई फाइटर का स्ट्राइकिंग गेम इस बेंटमवेट MMA मैच पर कोई प्रभाव डालेगा।
क्वोन ने कहा:
“सच कहूं तो मैं अपने प्रतिद्वंदियों को जानने में दिलचस्पी नहीं दिखाता। मैं एक बात जानता हूं कि उनके पंचों में बहुत ताकत होती है। वो हमेशा की तरह एक पंच में नॉकआउट हासिल करने की कोशिश करूंगा, लेकिन मैं (खुद को पंच) लगने नहीं दूंगा।”
फैब्रिसियो एंड्राडे के खिलाफ रीमैच पर क्वोन वोन इल की नजरें
क्वोन वोन इल और शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग के बीच होने वाला मुकाबला ONE Fight Night 18 की सबसे अहम फाइट्स में से एक है और फैंस इनके बीच एक जोरदार मैच की उम्मीद कर रहे हैं।
दक्षिण कोरियाई फाइटर को नहीं लगता कि ये मैच तीन राउंड तक चलेगा। वो मंगोलियाई स्टार को हराकर अपने 100 फीसदी फिनिश रेट को कायम रखना चाहेंगे।
“प्रीटी बॉय” ने कहा:
“मैं जानता हूं कि लोग इस मैच को देखना चाहते हैं, लेकिन ये उम्मीद से कहीं पहले और जल्दी खत्म हो सकता है। मेरी कोशिश उन्हें जल्द से जल्द फिनिश करने की होगी। फिर चाहे फिनिश नॉकआउट से आए, सबमिशन से या फिर किसी और तरह। मेरा प्लान सिर्फ उन्हें फिनिश करने का है।”
एक और जीत हासिल करने के बाद वो हैट्रिक लगा लेंगे और उन्हें भविष्य में ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन फैब्रिसियो एंड्राडे के खिलाफ रीमैच हासिल हो सकता है।
“प्रीटी बॉय” इस अवसर का स्वागत करेंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता तो वो अपने सामने वाले हर प्रतिद्वंदी से टक्कर लेेने के लिए तैयार हैं।
क्वोन ने कहा:
“वो मेरे सामने जिसे भी लाएंगे, मैं उसे नॉकआउट कर दूंगा। उम्मीद करता हूं कि वो मेरा मैच एंड्राडे से जल्दी करवाएंगे।”