जैरेड ब्रूक्स ONE 166: Qatar में जोशुआ पैचीओ को नॉकआउट करना चाहते हैं – ‘मुझे कोई नहीं रोक सकता’
जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स ONE 166: Qatar में जोशुआ “द पैशन” पैचीओ के खिलाफ रीमैच का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
शुक्रवार, 1 मार्च को ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन अपनी बेल्ट को पैचीओ के खिलाफ डिफेंड करेंगे, जिनसे उन्होंने ये बेल्ट हासिल की थी और वो लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।
ब्रूक्स ने दिसंबर 2022 में हुए ONE 164 में फिलीपीनो सुपरस्टार को पांच राउंड के कड़े मुकाबले में हराया था।
पूर्व रेसलिंग स्टार अब अपने ऑलराउंड गेम को दिखाकर खासकर स्ट्राइकिंग को और इसी के दम पर अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ जीत हासिल करना चाहते हैं।
“द मंकी गॉड” ने onefc.com को बताया:
“इस समय मैं लय में हूं। मुझे कोई नहीं रोक सकता। मैं मुंह तोड़ने के लिए तैयार हूं। मैं शो को यादगार बना दूंगा। मैं पहली बार 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस जीतना चाहूंगा। लेकिन मैं यहां पैसों से कहीं बढ़कर हूं। मैं यहां अपनी बेल्ट के लिए हूं और जाकर अपनी बेटी और अपने परिवार के लिए अच्छा करना चाहता हूं।
“मैं चाहता हूं कि मैच जल्दी खत्म हो। और मैं उन्हें चौंकाना चाहता हूं। कतर के लोगों और चाट्री सिटयोटोंग (ONE के चेयरमैन और सीईओ) को दिखाना चाहता हूं कि मेरे साइज के हिसाब से मेरी नॉकआउट पावर बहुत अधिक है।”
ब्रूक्स हमेशा से ही आत्मविश्वास से भरे फाइटर रहे हैं, लेकिन अब स्ट्रॉवेट MMA डिविजन के टॉप पर उन्हें लगता है कि कोई भी उन्हें छू नहीं सकता।
“द मंकी गॉड” ने पैचीओ को पहली फाइट में हरा दिया था और उनका मानना है कि उनमें पहले के मुकाबले काफी विकास हुआ है।
अमेरिकी टाइटल विजेता ने बताया:
“पिछले साल की तुलना में खुद से कहीं बेहतर हूं और मेरे हथियार काफी अच्छे हुए हैं। मेरा ध्यान अभी सिर्फ पैचीओ पर है। मुझे लगता है कि वो एक अच्छे मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी स्किल्स में काफी सुधार किया है, लेकिन वो जैरेड ब्रूक्स के खिलाफ काफी नहीं होंगी। मैं आपको बता रहा हूं कि मुझे कोई भी नहीं हरा सकता।
“मुझे पता है कि वो वापसी का प्रयास कर रहे होंगे और वो रीमैचों में बहुत अच्छा करते हैं। मैं पहले से जानता हूं कि वो क्या लेकर आएंगे। वो अपने एंगल पर काम करने का प्रयास करेंगे। वो ज्यादा आक्रामक होंगे। लेकिन मैं उसके लिए तैयार हूं।”
जैरेड ब्रूक्स की नजरें डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ मैच हासिल करने पर
ONE 166 में जीत हासिल कर जैरेड ब्रूक्स खुद को सबसे महान स्ट्रॉवेट एथलीट्स में से एक बनाना चाहेंगे, लेकिन उनका ध्यान दूसरे डिविजन पर भी है।
इस शुक्रवार जोशुआ पैचीओ के खिलाफ बेल्ट का बचाव करने के बाद “द मंकी गॉड” अगले मैच में ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस जॉनसन को चैलेंज करना चाहते हैं।
जॉनसन बहुत लंबे समय से ब्रूक्स के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं और उन्हें दुनिया के महानतम मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक माना जाता है। स्ट्रॉवेट फाइटर दिखाना चाहते हैं कि वो फ्लाइवेट दिग्गज को चित कर सकते हैं।
ब्रूक्स ने कहा:
“मैं डिमिट्रियस जॉनसन से मैच चाहता हूं। हम कद-काठी और स्पीड में लगभग एक समान हैं। हमारा रेसलिंग गेम काफी मजबूत है। हम लोगों को अपनी किक्स से चौंका देंगे। ऐसे में मुझे लगता है कि ये बहुत ही दिलचस्प फाइट होगी।
“मेरा मानना है कि मैं डिमिट्रियस जॉनसन से बेहतर फाइटर हूं। लोग इस पर हंसेंगे और सोचेंगे कि ये मेरा भ्रम है। मैं जानता हूं कि डिमिट्रियस वो हैं, जिनके खिलाफ मैं फायदा उठा सकता हूं। मैं उन्हें सालों से स्टडी कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि वो मेरे लिए तैयार होंगे।”
इस साल के अंत में ONE Championship के दो शो अमेरिका में होंगे। ब्रूक्स का मानना है कि ये सुपर-फाइट के लिए अच्छी जगह होगी।
30 वर्षीय स्टार ने इस बारे में बताया:
“मुझे लगता है कि अमेरिका परफेक्ट जगह होगी क्योंकि हम दोनों अमेरिकी सुपरस्टार्स हैं। मुझे गलत मत समझिए, उनके पास मेरे से ज्यादा ताकत है, लेकिन ड्रिमिट्रियस जैसे के खिलाफ फाइट करने से मेरी स्टार पावर निखरकर सामने आएगी। इससे लोग देखेंगे कि मैं किसी सेल्समैन की तरह हूं, जो रिंग के अंदर और बाहर ड्रिमिट्रियस जॉनसन से बेहतर कर सकता है।
“मैं दिखाने के लिए बेताब हूं कि मैं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्ट्रॉवेट हूं और उम्मीद है लोगों को दिखा पाऊंगा कि मैं सर्वश्रेष्ठ फ्लाइवेट भी हूं।”