भारत के कांथाराज शंकर अगासा ने ONE Championship के साथ करार किया
भारत के टॉप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार्स में से एक फ्लाइवेट डिविजन में शामिल हो रहे हैं।
कांथाराज “कन्नाडिगा” शंकर अगासा ने आधिकारिक तौर पर ONE Championship के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।
कांथाराज, जिन्हें भारत के सबसे बेहतरीन बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक माना जाता है, सेकंड-डैन जूडो ब्लैक बेल्ट होने के साथ-साथ ब्राजीलियन जिउ-जित्सु, बॉक्सिंग और रेसलिंग में अच्छी पकड़ रखते हैं।
बेंगलुरु निवासी एथलीट Indian Combat Sports Academy में ट्रेनिंग करते हैं। उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 11-2 का है, जिसमें से पांच जीत सबमिशन और एक जीत TKO (तकनीकी नॉकआउट) के जरिए आई है।
उनकी सबसे हालिया जीत नवंबर 2019 में नौरॉ “द हनी बैजर” अबज़ाख के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से आई थी।
https://www.instagram.com/p/CD4LO2Uhowh/
कांथाराज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में पहले से शामिल भारतीय एथलीट्स जैसे अर्जन “सिंह” भुल्लर, गुरदर्शन “सेंट लॉयन” मंगत, ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट आदि की लिस्ट में शामिल हो रहे हैं।
“कन्नाडिगा” ने अपना नाम बेंटमवेट डिविजन में बनाया है लेकिन वो कई बड़े स्टार्स से सजे फ्लाइवेट डिविजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इसमें पहले से ही दिग्गज डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन, डैनी “द किंग” किंगड और मौजूदा ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
फिलहाल, बेंगलुरु निवासी एथलीट कंधे की चोट से उबर रहे हैं, उन्हें जल्द ठीक होकर अपना प्रोमोशनल डेब्यू करने की पूरी उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: ONE: A NEW BREED – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, स्टैम्प Vs. रोड्रीगेज़