‘ये मेरे लिए सम्मान की बात रही’ – रीनियर डी रिडर ने बुशेशा के साथ ट्रेनिंग का अनुभव साझा किया
अपराजित मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट रीनियर डी रिडर मौजूदा ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन हैं, इसलिए वो किसी की क्षमता को देखते हुए ये कह सकते हैं कि कौन टॉप पर पहुंच सकता है और कौन नहीं।
वहीं अप्रैल में “द डच नाइट” ने यूनाइटेड स्टेट्स में उभरते हुए हेवीवेट स्टार मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा के साथ ट्रेनिंग की थी। वो पहले ही जानते थे कि 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन उनके लिए एक अच्छे ट्रेनिंग पार्टनर साबित होंगे।
मगर उन्होंने इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि एक पूरे सेशन के लिए ग्रैपलिंग आइकॉन उनके साथ ट्रेनिंग करेंगे और फ्लोरिडा में स्थित American Top Team में ट्रेनिंग से उन्हें काफी अच्छा अनुभव मिला है।
डी रिडर ने कहा:
“उनके साथ ट्रेनिंग करना सम्मान की बात रही। मैं यहां देरी से आया, फिर भी उन्होंने मुझे एंट्री दी। मैं अंदर गया, तब ‘बुशेशा’ किसी और के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कहा, ‘चलो साथ में ट्रेनिंग करते हैं।’ हमने करीब डेढ़ घंटे तक एकसाथ अभ्यास किया।
“हमने कई राउंड्स की ट्रेनिंग की और वो बहुत मेहनत भरा सेशन रहा। मैं उन्हें फॉलो करता आया हूं और अपने स्किल सेट की तुलना उनकी स्किल्स से करता आया हूं, इसलिए उनके साथ अभ्यास बहुत अच्छा अनुभव रहा।”
“द डच नाइट” को उम्मीद थी कि उन्हें ब्राजीलियाई एथलीट से ग्रैपलिंग के गुर सीखने को मिलेंगे और “बुशेशा” ने भी अपने साथी एथलीट को निराश नहीं किया।
वहीं BJJ लैजेंड ने भी अपने MMA गेम में काफी सुधार कर लिया है।
डी रिडर मानते हैं कि अल्मेडा जल्द ही हेवीवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स को चुनौती देने के लिए तैयार हो चुके होंगे।
डच एथलीट ने कहा:
“उनका स्किल सेट बेहतरीन है। उनके टेकडाउन बहुत शानदार होते हैं और स्ट्राइकिंग भी समय के साथ बेहतर हो रही है और ग्राउंड गेम बहुत उच्च दर्जे का है। इसलिए मुझे लगता है कि वो जल्द ही टॉप कंटेंडर्स को चुनौती देते हुए नजर आएंगे।”
बुशेशा टॉप पर पहुंचने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते
रीनियर डी रिडर को भरोसा है कि मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा धीरे-धीरे ONE के हेवीवेट MMA डिविजन के एक खतरनाक कंटेंडर बनते जा रहे हैं।
BJJ लैजेंड का रिकॉर्ड 3-0 का है और अपने तीनों विरोधियों को पहले राउंड में फिनिश किया है।
मगर 32 वर्षीय ब्राजीलियाई स्टार अपने टॉप पर पहुंचने के सफर को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। उनका मानना है कि वो पहले अपने गेम को बेहतर बनाने पर फोकस करना चाहते हैं।
“बुशेशा” ने पिछले मैच में साइमन कारसन को हराने के बाद कहा:
“मेरे डेब्यू को ज्यादा समय नहीं बीता है और मेरी पहली फाइट सितंबर में थी, इसलिए मैं एक साल के अंदर इतनी फाइट्स कर चुका हूं। मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि मुझे केज के अंदर फाइट करना बहुत पसंद आ रहा है। मैं अभी इस खेल को सीख रहा हूं और इसके साथ सामंजस्य बैठा रहा हूं। मैं कोई जल्दबाजी ना करते हुए अपने गेम को बेहतर करने पर जोर दे रहा हूं।”