बुशेशा ने अर्जन भुल्लर पर एनातोली मालिकिन की जीत की समीक्षा की – ‘ये सच में अच्छी फाइट थी’
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा ने पिछले महीने हुए ONE Friday Fights 22 को बहुत गौर से देखा था। दरअसल, वो जानना चाहते थे कि अनडिस्प्यूटेड ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन के रूप में मशहूर लुम्पिनी स्टेडियम में कौन अपनी छाप मजबूती से छोड़ता है।
आखिरकार, एनातोली मालिकिन ने अर्जन “सिंह” भुल्लर को तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से पराजित करके जीत दर्ज की और आधिकारिक तौर पर डिविजन के असली किंग बन गए।
इस मैच को मुकम्मल होने में एक साल से अधिक का वक्त लग गया और “बुशेशा” उन लाखों फैंस में से एक थे, जो आखिरकार इस बहुप्रतीक्षित फाइट को देखने के लिए उत्साहित थे। अल्मेडा 17 बार के ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) वर्ल्ड चैंपियन हैं। वो हेवीवेट MMA डिविजन के टॉप कंटेंडर में से एक हैं। इस वजह से हैरानी नहीं होनी चाहिए कि उन्होंने यूनिफिकेशन बाउट को इतने गौर से देखा।
ONEFC.com के साथ एक इंटरव्यू में 33 वर्षीय फाइटर ने कहा:
“कई सारी रुकावटों के बाद आखिरकार फाइट हो ही गई। ये सच में अच्छी फाइट थी, लेकिन मैच बिल्कुल वैसा ही हुआ जैसी मैंने भविष्यवाणी की थी।
“अर्जन ने लंबे वक्त से फाइट नहीं की थी। शायद, इस कारण उनकी फाइट की रफ्तार में अवरोध उत्पन्न होते दिखा। इतने वक्त बाद वापसी करना और एक ऐसे चैंपियन के खिलाफ बेल्ट को डिफेंड करना, जो ज्यादा सक्रिय है, भुल्लर के लिए बेहद मुश्किल था। अंत में यही हुआ, जिसकी उम्मीद लगाई गई थी। एनातोली जीत गए।”
तकनीकी नॉकआउट के जरिए जीत दर्ज करने के बाद मालिकिन ने बताया कि उनकी मंशा वजन कम करके रीनियर डी रिडर का ONE मिडिलवेट वर्ल्ड टाइटल हथियाना है। “स्लेदकी” ने अपनी ये मंशा डचमैन को नॉकआउट करने और लाइट हेवीवेट खिताब पर कब्जा करने के करीब 7 महीने बाद जाहिर की है।
उधर, “बुशेशा” के पास रूसी फाइटर की प्रशंसा के अलावा कुछ और कहने को नहीं था। हालांकि, उन्होंने 2-डिविजन किंग के निर्धारित वेट क्लास तक पहुंचने की क्षमता पर संदेह जरूर जताया है।
ब्राजीलियाई एथलीट ने कहाः
“एनातोली के पास अब 2 खिताब हैं। लाइट हेवीवेट डिविजन और हेवीवेट डिविजन में। अब वो तीसरी बेल्ट हासिल करने के लिए बाउट करना चाहते हैं, वो भी मिडलवेट डिविजन में। मुझे लगता है कि वो इतना वजन कम नहीं कर सकते। इस वजह से मुझे भरोसा है कि रीनियर डी रिडर के खिलाफ ये मुकाबला नहीं होगा।”
‘बुशेशा’ का 100 प्रतिशत ध्यान ‘रग रग’ पर
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा 2021 में MMA में आने के बाद से अपराजित हैं। 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन ने ONE Championship में अपने 4 मुकाबलों को पहले राउंड से आगे बढ़ने नहीं दिया। उन्होंने सर्कल में सामने खड़े प्रत्येक प्रतिद्वंदी को पराजित किया है।
इसमें किरिल ग्रिशेंको पर उनकी हालिया 64 सेकंड में आई सबमिशन जीत शामिल है। वहीं, इसी फाइटर को मालिकिन ने फरवरी 2022 में ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए 2 राउंड में हराया था।
ऐसे में, हेवीवेट खिताब के लिए संभावित चुनौती देने वालों में ब्राजीलियाई ग्रैपलिंग दिग्गज का भी नाम लिया गया था। हालांकि, उन्हें इससे पहले 5 अगस्त को होने वाले ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian में सेनेगली रेसलिंग चैंपियन “रग रग” ओमार केन को हराना होगा।
“रग रग” ONE के हेवीवेट MMA डिविजन में एक बड़ा खतरा रहे हैं। उन्होंने अपने विशाल शरीर, भारी-भरकम हाथों और रेसलिंग विशेषज्ञता के जरिए दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपने 5 मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है।
अपने सामने इतने खतरनाक प्रतिद्वंदी के अलावा मालिकिन के साथ संभावित मुकाबले को लेकर की जा रही चर्चाओं से “बुशेशा” बिल्कुल भी विचलित नहीं हैं। इसकी बजाय वो अपनी अगली फाइट पर पूरा ध्यान लगा रहे हैं।
ब्राजीलियाई एथलीट ने कहाः
“मेरा 100 प्रतिशत ध्यान ‘रग रग’ पर है। मैं इसके अलावा और कुछ नहीं सोच रहा। मैं अपने अगले प्रतिद्वंदी से मुकाबला करने के लिए ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैंने अपने करियर में हमेशा एक वक्त पर एक ही कदम उठाया है और मेरा अगला कदम ‘रग रग’ के खिलाफ फाइट करना है।”