फेटजीजा ने जेनेट टॉड के रिटायरमेंट मैच में मिली वर्ल्ड टाइटल जीत पर चर्चा की – ‘मेरे लिए सम्मान की बात’
“द क्वीन” फेटजीजा ने 9 मार्च को एक और शानदार प्रदर्शन कर ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को यूनिफाई किया।
थाई सनसनी ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हुए ONE Fight Night 20: Todd vs. Phetjeeja में पांच राउंड के मुकाबले में जेनेट “JT” टॉड को हराकर डिविजन की अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
ये डिविजन के लिए बड़ा ही ऐतिहासिक लम्हा था, जहां एक तरफ 38 वर्षीय टॉड ने फाइट के बाद अपने करियर को अलविदा कहा तो वहीं फेटजीजा डिविजन की नई क्वीन बनीं।
भले ही उन्होंने टॉड के रिटायरमेंट के मजे को किरकिरा कर दिया, लेकिन “द क्वीन” इस बात से खुश हैं कि उन्हें पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच हासिल हुआ।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“जेनेट टॉड के रिटायरमेंट मैच में उनसे फाइट करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मुझे खुशी है कि मुझे उनकी आखिरी फाइट का हिस्सा बनाया गया, इससे वो मुझे याद रखेंगी और मैं उन्हें। ये हम दोनों के लिए ऐतिहासिक पल था।
“यकीनन, मेरे ऊपर काफी दबाव था क्योंकि वो चैंपियन थीं। मैंने खुद को यही कहा कि फाइट के बारे में ज्यादा मत सोचो और सिर्फ काम पर ध्यान दो।”
जीत के साथ ही फेटजीजा ने इस युग की दो सबसे बेहतरीन किकबॉक्सर्स को हराकर शिखर पर पहुंचने का रास्ता तय किया है।
Team Mehdi Zatout की प्रतिनिधि ने पाउंड-फोर-पाउंड दिग्गज अनीसा मेक्सेन को हराकर ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल दिसंबर में जीता था और फिर शनिवार को अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनीं।
“द क्वीन” अपने शानदार प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और इस बारे में उन्होंने बताया:
“दोनों ही बहुत ताकतवर और चैलेंजिंग थीं। मैं उनकी तुलना नहीं कर सकती और ये भी तय नहीं कर सकती कि कौन ज्यादा चुनौती देने वाली रही। मुझे खुशी है कि मैं दोनों को हराने में कामयाब रही।”
फेटजीजा की नजरें अब एटमवेट मॉय थाई टाइटल पर टिकीं
फेटजीजा ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीतकर बहुत खुश थीं, लेकिन ONE Fight Night 20 के ऑल-विमेंस कार्ड में आई जीत ने खुशी को दोगुना कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उनके द्वारा हेडलाइन किए गए शो को लाखों लोगों ने देखा। इस बारे में उन्होंने बताया:
“मैं अपनी जीत को लेकर खुश हूं। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण, मैं ये मानती हूं कि ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब महिलाए दूसरों को किसी रास्ते को चुनने के लिए प्रेरित करती हैं। ये दिखाना जरूरी है कि महिलाएं जिस करियर को चाहें, उसे चुन सकती हैं।
“मुझे बाहर आने वाली महिलाओं का आत्मविश्वास और हमसे प्रेरणा लेते देख अच्छा लगता है।”
कुछ ही महीनों में दो बड़े शिकार करने के बाद फेटजीजा दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपनी इसी लय को बढ़ाना चाहती हैं।
किकबॉक्सिंग खिताब जीतने के बावजूद “द क्वीन” दिल से एक मॉय थाई फाइटर हैं और अब उनकी नजरें एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिताब पर टिक गई हैं, जिन्होंने उसी इवेंट में अपनी बेल्ट का कामयाबी के साथ बचाव किया था।
फेटजीजा ने ब्राजीलियाई ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल विजेता के बारे में कहा:
“इस बात की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं कि अब हमारा सामना हो – वर्ल्ड चैंपियन बनाम वर्ल्ड चैंपियन।
“इस बात की अधिक संभावना है कि मैं मॉय थाई बेल्ट के लिए जाऊं।”