सुपरबोन के खिलाफ बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टाइटल फाइट के लिए तवनचाई बहुत उत्साहित – ‘ये धमाकेदार होने वाली है’
तवनचाई पीके साइन्चाई अपने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को ONE Friday Fights 46 में सुपरबोन सिंघा माविन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
थाई सुपरस्टार्स एशियाई प्राइमटाइम पर 22 दिसंबर को होने वाले शो को हेडलाइन करेंगे। ये मुकाबला पहले दो बार स्थगित हो चुका है और मौजूदा चैंपियन इस बार अपने प्रतिद्वंदी का सामना करने के लिए उत्साहित हैं।
इनके बीच मुकाबले को पहली बार अक्टूबर में हुए ONE Fight Night 15 के लिए बुक किया गया था, लेकिन सुपरबोन ने चोट के चलते मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था। तब तवनचाई ने “स्मोकिन”जो नाटावट का सामना कर उन्हें मात दी और फिर मैच को ONE Fight Night 17 के लिए बुक किया गया।
इस बार PK Saenchai टीम के स्टार को पीछे हटना पड़ा। गंभीर बीमारी की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा, तब से तवनचाई ने लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए काफी कड़ी मेहनत की है।
उन्होंने इस बारे में onefc.com को बताते हुए कहा:
“पहली बार शायद उनके पैर में चोट लगी थी। दूसरी बार मैं बीमार हो गया था। मुझे इन्फ्लूएंजा वायरस ने चपेट में ले लिया था। मुझे कई दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा। मुझे रिकवरी में काफी दिक्कत हो रही थी। इस वजह से फाइट को स्थगित करने का फैसला लिया।
“लेकिन अब मैं ठीक हूं। अपनी बीमारी से ठीक होने के बाद वापसी करते हुए दोगुनी ट्रेनिंग की है।”
पूर्व ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मुकाबला बार-बार स्थगित होने की वजह से तवनचाई को बहुत अधिक निराशा है।
वो ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि फैंस इस बहुप्रतीक्षित मैच का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं और इसने उन्हें शानदार मुकाबला पेश करने की प्रेरणा दी है।
24 वर्षीय स्टार ने कहा:
“फैंस काफी लंबे समय से इस फाइट के होने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये पहले दो बार स्थगित हो चुकी है। मुझे खुशी है कि ये आखिरकार होने जा रही है।
“सुपरबोन मेरे बारे में काफी बात करते हैं। ऐसे में मैं उनसे फाइट करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि ये हमारे भिड़ने का सही समय है।
“मुझे नहीं पता कि ये मेरी अब तक की सबसे मुश्किल फाइट होगी या नहीं, लेकिन ये जानता हूं कि ये धमाकेदार होने वाली है।”
तवनचाई: ‘ये बेल्ट मेरी है’
पिछले कुछ सालों में तवनचाई पीके साइन्चाई ने सुपरबोन सिंघा माविन को किकबॉक्सिंग की दुनिया में कामयाबी हासिल करते हुए देखा है।
हालांकि, उन्हें पता है कि उनके 33 वर्षीय प्रतिद्वंदी ने मॉय थाई से करियर की शुरुआत की थी और वर्ल्ड टाइटल मैच में कड़ी चुनौती पेश करेंगे।
इस बात के मद्देनजर मौजूदा चैंपियन अपने प्रतिद्वंदी सुपरबोन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
तवनचाई ने कहा:
“मैं सुपरबोन को जानता, इज्जत करता और किकबॉक्सिंग करियर को लंबे समय से फॉलो कर रहा हूं। लेकिन मैंने उन्हें कभी मॉय थाई में मुकाबले करते नहीं देखा है।
“ये कोई समस्या नहीं है (उन्होंने हाल ही के समय में मॉय थाई में कम मुकाबले किए हैं)। उनका बैकग्राउंड मॉय थाई का है और अच्छी स्किल्स हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें नुकसान होगा। वो दुनिया के सबसे अच्छे स्ट्राइकर्स में से एक हैं। वो कोई सामान्य फाइटर नहीं हैं।
“उनकी सबसे बड़ी ताकत हेड किक है और वो बहुत तेजी से किक लगाते हैं। उनकी कोई कमजोरी नहीं है। मैं जरा भी देर के लिए अपना गार्ड नीचे नहीं कर सकता नहीं तो वो मुझे सुला देंगे।”
फिर भी ONE Championship में आने के बाद से तवनचाई खुद को साबित कर चुके हैं और उन्होंने पांच स्टॉपेज जीत के साथ 7-1 का शानदार रिकॉर्ड कायम किया है।
शानदार बॉक्सिंग गेम के चलते उनकी फिनिश करने की काबिलियत में बहुत इजाफा हुआ है।
वो Singha Mawynn टीम के स्टार के खिलाफ सावधानी बरतेंगे, लेकिन किसी भी हाल ही में अपनी बेल्ट को किसी और के हाथों में नहीं जानें देंगे:
“वो किकबॉक्सिंग में मुकाबला करते हैं और यहां छोटे ग्लव्स का इस्तेमाल बड़ा अंतर पैदा कर सकता है क्योंकि बड़े और छोटे ग्लव्स के द्वारा लगने वाली ताकत में बहुत अंतर होता है।
“मैंने उनके लिए कई सारी चीजें तैयार की हैं। इन सबका पता रिंग में चलेगा। मैं आश्वस्त हूं कि उन्हें रिंग में हरा सकता हूं। ये बेल्ट मेरी है। मैं बिना फाइट ये किसी के पास नहीं जाने दूंगा। इसे अपने पास रखने की भरपूर कोशिश करूंगा।”