फ्रांसिस्को लो को केड रुओटोलो के साथ एक घमासान संग्राम की उम्मीद – ‘ये एक शानदार फाइट होगी’
ग्रैपलिंग फैंस प्रसिद्ध ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) ब्लैक बेल्ट एथलीट फ्रांसिस्को लो के ONE Championship डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
23 वर्षीय एथलीट 6 अप्रैल को ONE Fight Night 21: Eersel vs. Nicolas के 180-पाउंड कैचवेट फाइट में मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
खेल के दो सबसे रोमांचक प्रतिस्पर्धियों के बीच ये बहुप्रतीक्षित मुकाबला थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होगा।
अपने विस्फोटक और नायाब सबमिशन गेम के लिए जाने जाने वाले ब्राजीलियाई ग्रैपलर को विश्वास है कि उन्हें रुओटोलो में एक योग्य प्रतिद्वंदी मिलेगा, जिन्होंने दुनिया के सबसे अथक और आक्रामक ग्रैपलर्स में से एक के रूप में ख्याति अर्जित की है।
लो ने 21 वर्षीय अमेरिकी सनसनी के साथ अपने मैच के बारे में onefc.com से बात की:
“मुझे लगता है कि हमारी शैलियां बहुत समान हैं क्योंकि मैं भी आक्रामक रूप से सबमिशन की तलाश में रहता हूं। वो भी आक्रामक हैं, फाइट को खींचना पसंद नहीं करते और हमेशा सबमिशन की तलाश में रहते हैं।
“उन्हें एक अच्छा प्रदर्शन देना पसंद है। मुझे भी ये करना पसंद है इसलिए मुझे लगता है कि ये एक शानदार फाइट होगी। मैं अपने डेब्यू के लिए बेहद उत्सुक हूं।”
लो समझते हैं कि उनका सामना उन कुछ लोगों में से एक से होगा, जो उनकी गति की बराबरी कर सकते हैं।
रुओटोलो इस गैर-खिताबी मुकाबले में ONE में पांच मैचों में अपराजित रहकर और पिछले ही मैच में मौजूदा IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन टॉमी लेंगाकर पर जजों के निर्णय से एक प्रभावशाली जीत दर्ज कर रिंग में कदम रखेंगे।
इसे ध्यान में रखते हुए लो एक घातक आक्रामक प्रतिद्वंदी के खिलाफ कड़े मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं:
“(रुओटोलो) को जो चीज इतनी खतरनाक बनाती है, वो है उनके द्वारा किए जाने वाले हमले, जो हमेशा सबमिशन की तलाश में रहते हैं। मुझे लगता है कि ये उन्हें बहुत खतरनाक और अन्य जिउ-जित्सु एथलीट्स से अलग बनाता है।”
लो ने रुओटोलो पर सबमिशन जीत की भविष्यवाणी की
जाहिर है कि फ्रांसिस्को लो ONE Fight Night 21 में केवल अच्छा प्रदर्शन दिखाने के लिए नहीं आ रहे हैं, बल्कि वो अपने प्रमोशनल डेब्यू में जीत हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध भी हैं।
वो जानते हैं कि केड रुओटोलो एक अत्यंत प्रतिभाशाली सबमिशन आर्टिस्ट हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि उनकी अपनी अनूठी ग्रैपलिंग शैली कैलिफोर्निया के एथलीट के लिए समस्याएं पैदा करेगी:
“मुझे अपने खेल पर भरोसा है। मैं हमेशा सबमिशन की तलाश में रहता हूं। मेरा मानना है कि मेरा खेल उनके खेल के साथ अच्छी तरह से मेल खाएगा और मुझे विश्वास है कि मैं उन्हें सबमिट कर सकता हूं।”
2022 से ब्राजीलियन जिउ-जित्सु ब्लैक बेल्ट एथलीट लो के पास सबसे रचनात्मक सबमिशन गेम्स में से एक है। उन्होंने पहले ही फ्लाइंग ट्रायंगल चोक, हील हुक, नी-बार और काफ स्लाइसर आदि के माध्यम से जीत अर्जित की हैं।
वो रुओटोलो के खिलाफ भी ऐसी ही जीत की अपेक्षा कर रहे हैं और उनके पास ऐसा कर दिखाने के लिए एक विशिष्ट फिनिश उपलब्ध है:
“मुझे लगता है कि ये फाइट मेरी ओर से सबमिशन से समाप्त होगी। मेरा मानना है कि हमारे पास एक समान गेम है, लेकिन मैं पहले से ही उन्हें सबमिट करने की कल्पना कर रहा हूं।
“मैं ये तो नहीं बता सकता कि कौनसा सबमिशन मूव होगा, लेकिन ये मेरे मन में पहले से ही है। और मैं बहुत उत्साहित हूं, बस मुकाबले के दिन के आने का इंतजार कर रहा हूं।”