ONE Fight Night 5 में रीनियर डी रिडर से भिड़ने को तैयार हैं एनातोली मालिकिन – ‘ये इवेंट ऑफ द ईयर साबित होगा’
शनिवार, 3 दिसंबर को रीनियर डी रिडर के साथ ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल फाइट से पहले एनातोली मालिकिन ने अपने विरोधी के लिए कड़वे शब्दों का प्रयोग नहीं किया है।
ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन डच एथलीट के 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि का सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ ONE Fight Night 5 में अपनी स्किल्स को परखने को बेताब हैं।
फैंस इन अपराजित एथलीट्स को फाइट करते देखने को बेताब हैं और “स्लेदकी” मॉल ऑफ एशिया एरीना में इस मुकाबले को धमाकेदार बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं इस तरह की चुनौती के लिए उत्साहित हूं। वो एक अच्छे फाइटर और बेहतरीन एथलीट हैं। मैं उनके खिलाफ फाइट कर गौरवान्वित महसूस करूंगा और मानता हूं कि ये इवेंट ऑफ द ईयर साबित होगा।
“मैं अपनी स्किल्स, अपनी दृढ़ता के जरिए फैंस का मनोरंजन करना चाहता हूं। उन्हें एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है, जिसमें मुझे जीत मिलने वाली है।”
हालांकि मालिकिन और डी रिडर एक-दूसरे से भिड़ने की इच्छा जता चुके थे, लेकिन बहुत कम लोगों ने इसके इतनी जल्द बुक होने की उम्मीद की होगी।
मालिकिन के साथ ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच से अर्जन भुल्लर द्वारा नाम वापस लेने के कारण रूसी एथलीट के पास कोई प्रतिद्वंदी नहीं था।
इसलिए जब उन्हें डी रिडर के साथ निचले डिविजन में फाइट का ऑफर दिया गया तो उन्होंने माना कि ये चुनौती ठुकराने योग्य नहीं है।
मालिकिन ने कहा:
“मुझे उनके खिलाफ फाइट का ऑफर मिला, लेकिन मेरा वजन ज्यादा था। इसलिए मैंने अपनी टीम और मैनेजर के साथ इस पर काफी विचार किया। अंत में हमने ऑफर को स्वीकार किया और अपने वजन को कम करने का निर्णय लिया।
“मैं न्यूट्रिशनिस्ट के साथ अपनी बॉडी पर काम कर रहा हूं और मेरी पत्नी भी मदद कर रही हैं। मैं काफी आराम कर पा रहा हूं और वजन भी घट रहा है। मुझे अपनी शारीरिक ताकत में कोई कमी महसूस नहीं हो रही। मैं पहले की तुलना में कम खा रहा हूं, मीठा कम हो गया है।
डी रिडर को 2 राउंड्स के अंदर नॉकआउट करना चाहते हैं मालिकिन
रीनियर डी रिडर को अभी तक कोई नहीं हरा पाया है, जिनका MMA रिकॉर्ड 16-0 का है। इसलिए मालिकिन को अंदाजा है कि उनसे लाइट हेवीवेट टाइटल को जीतना आसान नहीं होगा।
फिर भी “स्लेदकी” मानते हैं कि वो कई चीज़ों में डच BJJ और जूडो ब्लैक बेल्ट होल्डर से बेहतर हैं। डी रिडर अभी तक अपनी ग्रैपलिंग के दम पर अपने प्रतिद्वंदियों को पस्त करते आए हैं।
डी रिडर के संबंध में रूसी स्टार ने कहा:
“उनका जिउ-जित्सु गेम अच्छा है, पोजिशंस बदलने का तरीका शानदार है, मगर मेरी रेसलिंग अच्छी है। मैं फ्रीस्टाइल रेसलिंग बैकग्राउंड से आता हूं इसलिए मुझे टेकडाउन करना उनके लिए आसान नहीं होगा।
“एक एथलीट, जिसका रिकॉर्ड 16-0 और 2 डिविजंस के वर्ल्ड चैंपियन हों तो उनमें कमजोरी ढूंढना बहुत मुश्किल है। मैं मानता हूं कि जो ज्यादा दृढ़, तैयार और बेल्ट को जीतने के लिए अधिक प्रतिबद्ध होगा, वही विजयी रहेगा।”
यकीनन मालिकिन का MMA करियर भी शानदार रहा है।
उनका रिकॉर्ड 11-0 है और सभी जीत अपने विरोधी को फिनिश कर हासिल की हैं। वो अब ONE Fight Night 5 में भी अपनी इस स्ट्रीक को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।
मालिकिन ने कहा:
“मैं मानता हूं कि मैं उन्हें 2 राउंड्स के अंदर फिनिश कर सकता हूं। मैं सर्कल में जाकर उनके सिर को निशाना बनाऊंगा और उन्हें बैकफुट पर धकेलते हुए पंच लगाऊंगा।
“वो शायद मेरे खिलाफ ग्रैपलिंग की रणनीति अपना सकते हैं, लेकिन मैं उनकी ग्रिप को मजबूत नहीं होने दूंगा। मैं उनकी बॉडी, सिर पर स्ट्राइक्स लगाते हुए उन्हें क्षति पहुंचाने वाला हूं। मुझे नहीं लगता कि वो अंतिम राउंड तक मेरे सामने टिक पाएंगे।”