ONE Fight Night 13 में जॉन लिनेकर पर यादगार जीत दर्ज करना चाहते हैं किम जे वूंग – ‘ये मेरा भविष्य बदल सकता है’
इतिहास गवाह रहा है कि किम जे वूंग कई नामी फाइटर्स को उलटफेर का शिकार बना चुके हैं।
अब शनिवार, 5 अगस्त को ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian में दक्षिण कोरियाई स्टार पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा #1 रैंक के कंटेंडर जॉन लिनेकर के खिलाफ भी उलटफेर करना चाहेंगे।
“द फाइटिंग गॉड” जानते हैं कि लिनेकर अभी तक उनके सबसे कठिन प्रतिद्वंदियों में से एक होंगे।
मगर साथ ही वो इस मुकाबले को ऐसे अवसर के रूप में देख रहे हैं, जिससे वो डिविजन में अपनी छाप छोड़ने के अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में भी जगह बना पाएंगे।
किम ने onefc.com से कहा:
“मैं इस मैच को लेकर उत्साहित हूं। जॉन लिनेकर ऐसे फाइटर हैं, जिनका मैं सम्मान करता हूं। मैं उनके जैसे ताकतवर फाइटर के खिलाफ मैच मिलने से उत्साहित हो उठा था।
“मैं इस मुकाबले को अपने लिए बड़े अवसर के रूप में देख रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं इस मैच में अपनी स्किल्स में हुए सुधार से सबको अवगत करवा पाऊंगा। मैंने एक बेहद अहम मुकाबले के लिए तैयारी की है, जो मेरा भविष्य बदल सकता है।”
ये पहला मौका नहीं है जब किम खुद को ऐसी स्थिति में खड़ा पा रहे हैं।
Extreme Combat टीम के प्रतिनिधि की सबसे बड़ी जीत तब आई, जब उन्होंने सितंबर 2021 में पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन गुयेन को फेदरवेट मुकाबले में नॉकआउट किया था। उसके बाद उन्होंने 2022 में बेंटमवेट डिविजन में आकर पूर्व चैंपियन केविन बेलिंगोन को फिनिश किया।
उन दोनों मैचों में “द फाइटिंग गॉड” हाई-प्रोफाइल एथलीट्स का सामना कर रहे थे और मानते हैं कि वही 2 बड़ी जीतों का अनुभव उन्हें लिनेकर पर जीत दर्ज करने में मदद करेगा:
“मुझे अब भी याद है कि मैं गुयेन और बेलिंगोन के खिलाफ मैचों में परेशान और घबराया हुआ महसूस कर रहा था। उस अनुभव से पहले भी गुजरने का अनुभव मुझे इस बार भी सफलता दिलाएगा।”
किम का मानना है कि निडर स्वभाव उन्हें लिनेकर पर जीत दिलाएगा
किम जे वूंग जानते हैं कि ONE Fight Night 13 में होने वाले बेंटमवेट MMA मुकाबले में जॉन लिनेकर की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा।
ब्राजीलियाई एथलीट को “हैंड्स ऑफ स्टोन” के नाम से जाना जाता है क्योंकि उनके पंच क्षण भर में फाइट को फिनिश कर सकते हैं।
इसके बावजूद किम अपने विरोधी के हिसाब से गेम प्लान तैयार नहीं कर रहे। दक्षिण कोरियाई स्टार का ध्यान उन चीज़ों पर होगा, जिन्हें वो कंट्रोल कर सकते हैं और साथ ही मैच में सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरेंगे।
दक्षिण कोरियाई फाइटर ने कहा:
“मैं विशेष रूप से उनके हिसाब से प्लान नहीं बना रहा। मेरा ध्यान उन चीज़ों पर हैं, जिनके कारण मुझे पिछले मैच के बाद परेशानी महसूस हुई है।
“मैंने हमेशा आत्मविश्वास के साथ फाइट की है और इस बार भी ऐसा ही करूंगा। मुझे खुद पर भरोसा है।”
“द फाइटिंग गॉड” ये भी मानते हैं कि वो लिनेकर के दमदार शॉट्स का प्रभाव झेल सकते हैं और उनकी पावर का सामना करने के लिए तैयार हैं।
किम के अनुसार, वो 5 अगस्त को “हैंड्स ऑफ स्टोन” के सामने कड़ी चुनौती पेश करने वाले हैं।
उन्होंने कहा:
“निडर स्वभाव मेरा सबसे बड़ा हथियार है और मुझे जॉन लिनेकर के पंचों का कोई डर नहीं है। मैं उनकी दमदार स्ट्राइकिंग का सामना करने में सक्षम हूं।
“मैं दोनों ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं। ये कांटेदार और मनोरंजक मुकाबला होगा। इसके साथ ही मैं शारीरिक और मानसिक रूप से भी उन्हें झकझोरना चाहता हूं।”