रोडटंग ने फुटबॉल के प्रति अपने प्यार और लियोनेल मेसी से मिले खास तोहफे पर बात की – ‘मेरे लिए बहुत मायने रखता है’
जब रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन अपने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का बचाव करने के लिए ट्रेनिंग नहीं कर रहे होते तो वो फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं।
9 नवंबर को होने वाले ONE 169: Malykhin vs. Reug Reug में #3 रैंक के कंटेंडर जैकब स्मिथ के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच की तैयारी कर रहे थाई मेगास्टार फुटबॉल खेलने का समय निकाल ही लेते हैं।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में रोडटंग और स्मिथ की टक्कर होगी और ये 2022 में हुए मुकाबले का रीमैच है।
ये 27 वर्षीय स्ट्राइकर का छठा टाइटल डिफेंस है और उनके मैच पर दुनिया भर के लाखों फैंस की नजरें होंगी।
मॉय थाई के सबसे चर्चित नाम “द आयरन मैन” दबाव वाली परिस्थितियों को झेलने के आदी हो गए हैं। उन्होंने फुटबॉल के मैदान पर काफी हद तक ये सीखा है।
रोडटंग ने onefc.com को बताया:
“मॉय थाई मेरा करियर और जीवन है। फुटबॉल से मुझे खुशी मिलती है, लेकिन मैं काम से आराम और मजे करने के लिए इसे खेलता हूं।”
रोडटंग को मॉय थाई के सबसे महान पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है, लेकिन वो लंबे समय से फुटबॉल से जुड़े हुए हैं और ये खेल उनके जीवन का अभिन्न अंग बन गया है:
“जब मैंने स्कूल जाना शुरु किया था, तब से फुटबॉल खेल रहा हूं। मैं हफ्ते में तीन-चार दिन फुटबॉल खेलता हूं।”
रोडटंग को ये इसलिए भी पसंद है क्योंकि उन्हें अपने दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलता है।
इनमें साथी ONE सुपरस्टार्स जैसे दो खेलों के वर्ल्ड चैंपियन “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 और मौजूदा ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन शामिल हैं।
उन्होंने बताया:
“ये मजेदार खेल है और इसमें काफी सारे दोस्त खेल सकते हैं। मैं आमतौर पर सुपरलैक या सुपरबोन और बाकी दोस्तों के साथ खेलता हूं।”
रोडटंग ने लियोनेल मेसी से मिले खास गिफ्ट पर प्रतिक्रिया दी
रोडटंग जित्मुआंगनोन का फुटबॉल के प्रति जुनून उन्हें इस खेल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी से जोड़ता है।
पिछले साल इंटर मियामी के फॉरवर्ड ने “द आयरन मैन” को साइन की हुई जर्सी भेजी थी।
उन्होंने इस बारे में कहा:
“ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैंने टीशर्ट को फ्रेम करवाकर दीवार पर टांग दिया है।”
फ्लाइवेट मॉय थाई चैंपियन खुद एक ग्लोबल सुपरस्टार हैं, लेकिन उन्होंने माना कि मेसी जैसे खिलाड़ी से गिफ्ट मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है।
रोडटंग चाहते हैं कि वो एक दिन मेसी के साथ मैदान पर आएं और वो बदले में उन्हें अपने खेल से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे:
“मैं इस गिफ्ट के लिए बहुत खुश हूं। जिसे भी फुटबॉल पसंद है, वो मेसी के पास जाने का सपना देखता है। यकीनन, मैं उनके साथ फुटबॉल खेलना चाहता हूं और मैं उन्हें मॉय थाई सिखाऊंगा।”