महान स्ट्राइकर अनीसा मेक्सेन ONE 169 में वर्ल्ड टाइटल जीतना चाहती हैं – ‘ये मेरे लिए सब कुछ’
अनीसा मेक्सेन के पास ONE 169: Malykhin vs. Reug Reug में अपने सपने को हकीकत में बदलने का मौका है।
शनिवार, 9 नवंबर को पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर का सामना पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए फिलीपीनो-अमेरिकी सनसनी जैकी बुंटान से होगा और वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में इतिहास रचने के लिए प्रेरित होंगी।
अपने पिछले मुकाबले में “द क्वीन” फेटजीजा के खिलाफ ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच हारने के बाद अल्जीरियाई-फ्रेंच स्टार ONE बेल्ट पर कब्जे के लिए उत्साहित होंगी।
सात बार की किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन का मानना है कि बुंटान के खिलाफ जीत आई तो ये उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत साबित होगी।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“ये पहली बेल्ट है। ये इतिहास है। इसे हासिल करना शानदार होगा।
“ये मेरा सपना है। ये मेरा लक्ष्य है। ये मेरे लिए सब कुछ है। अगर मैंने बेल्ट जीती तो ये मेरे करियर के सबसे अच्छे पलों में से एक होगा।”
दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ महिला स्ट्राइकर्स में से एक मानी जाने वालीं मेक्सेन ONE में ढेर सारी उपलब्धियां लेकर आईं थीं।
36 वर्षीय स्टार अब ONE वर्ल्ड टाइटल हासिल करने के लिए पहले से कहीं ज्यादा बेताब हैं क्योंकि वो पहले प्रयास में नाकाम रही थीं। इसलिए वो 9 नवंबर को खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी:
“मैं चार साल से इसका इंतजार कर रही थी। मैं इस वजह से अत्यधिक प्रेरित हूं। मैं हर हाल में इस बेल्ट को जीतना चाहती हूं।
“बिल्कुल, मैं जीतूंगी। मैंने करीब डेढ़ महीने से इसके लिए बहुत मेहनत की है। मैं अच्छी शेप में हूं और फाइट के लिए तैयार हूं। मैं ट्रेनिंग सेशंस के दौरान खुद को बहुत पुश किया है। ये मेरा समय है।”
मेक्सेन का मानना है कि शीर्ष स्तर पर मिला अनुभव बुंटान के खिलाफ मदद करेगा
करीब 16 सालों के करियर में ढेर सारे किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीत चुकीं अनीसा मेक्सेन ने हर तरह की चुनौती देखी है।
वो जैकी बुंटान को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं कर रहीं, लेकिन उनकी स्किल्स से भयभीत नहीं हैं और अपने अनुभव के दम पर पहला ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीतना चाहेंगी।
मेक्सेन ने बुंटान के बारे में कहा:
“वो पूरी तरह से पूर्ण हैं और उनकी बॉक्सिंग अच्छी है। इस वजह से मैंने बॉक्सिंग और बाकी चीजों में बहुत ट्रेनिंग की है। मेरा कैंप हमेशा एक जैसा ही रहता है, लेकिन बिल्कुल मेरी प्रतिद्वंदी के हिसाब से स्टाइल में बदलाव करना होता है।
“वो अभी युवा हैं, लेकिन इस स्तर पर हर प्रतिद्वंदी मजबूत है। मैंने बहुत सारी मजबूत प्रतिद्वंदियों का सामना किया है। मेरे लिए ये कुछ नया नहीं है।”
इस मुकाबले के लिए एक और खास बात ये है कि मेक्सेन अब स्ट्रॉवेट डिविजन में आ गई हैं।
उन्होंने बताया:
“ये मेरा स्वभाविक भार वर्ग है तो मुझे वजन और डाइट के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। मुझे सिर्फ अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान देना है।
“मैं अपनी सबसे अच्छी शेप में हूं। मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है और सब कुछ परफेक्ट है।”