एलेक्स रॉबर्ट्स ने ONE Friday Fights 72 में धमाकेदार प्रदर्शन का वादा किया – ‘स्टॉपेज से जीत हासिल करूंगा’
ऑस्ट्रेलियाई मॉय थाई धुरंधर एलेक्स रॉबर्ट्स के दिमाग में वर्ल्ड टाइटल होगा और वो इसे हासिल करने की शुरुआत ONE Friday Fights 72 से करेंगे।
“द वाइकिंग” दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपने दूसरे मुकाबले के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में उतरेंगे, जब 26 जुलाई को उनका सामना लाइट हेवीवेट मॉय थाई मुकाबले में रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट बेबुलट इसाएव से होगा।
रॉबर्ट्स ने पिछले साल दिसंबर में हुए ONE Fight Night 17 में डेब्यू करते हुए यूक्रेनियाई सुपरस्टार रोमन क्रीकलिआ को पहले ONE हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती दी थी।
उस खिताबी मैच में उन्हें दूसरे राउंड में नॉकआउट का सामना करना पड़ा, लेकिन वो तब से वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं।
पूर्व WBC हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने onefc.com को बताया:
“ये बहुत शानदार संगठन है और आपका बहुत अच्छे से ध्यान रखते हैं। पिछले फाइट वीक का अनुभव बेहतरीन था। इस तरह की खातिरदारी और ONE Championship का अनुभव करना यादगार रहा।
“मैं ये फिर से करने के लिए उत्साहित हूं।”
रॉबर्ट्स ने क्रीकलिआ का जब तक हो सकता था डटकर सामना किया, जो कि एक प्रभावशाली चैंपियन हैं और ONE Championship में अपनी छह फाइट्स में अपराजित रहे हैं।
पर्थ निवासी ने उस फाइट से सीखे सबक के बारे में कहा:
“(रोमन) शानदार और तेज हैं। उनके इतने साइज का होते हुए इस तरह मूव करना कुछ अलग ही था। उनकी रेंज भी अच्छी है। वो आपको कहीं से भी हिट कर सकते हैं। उस फाइट का अनुभव कुछ अलग ही था।
“वो बढ़िया फाइट थी और उसने दिखाया कि मैं भी उसी स्तर का हूं। चीजें हो जाती हैं और मुझे रिकवरी और सोच-विचार का अच्छा समय मिला है। मैं छोटे ग्लव्स में हेड मूवमेंट और डिफेंस पर काम कर रहा हूं।”
बेबुलट इसाएव के खिलाफ एल्बोज़ का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं एलेक्स रॉबर्ट्स
बेबुलट इसाएव 2019 से ही ONE के हेवीवेट किकबॉक्सिंग डिविजन का अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन वो मॉय थाई से अनजान नहीं हैं क्योंकि उन्होंने इसी खेल से अपने करियर की शुरुआत की थी।
30 वर्षीय फाइटर के हाथों में गजब की ताकत है और रॉबर्ट्स का सामना है कि उनके सिर्फ मॉय थाई फाइटर होने की वजह से उन्हें रिंग में फायदा हो सकता है।
उन्होंने समझाया:
“मैं मानता हूं कि उनके हाथ सबसे बड़ा खतरा हैं खासकर छोटे ग्लव्स के साथ।
“उनकी बॉक्सिंग अच्छी हैं और आप लगातार उनके साथ वार-पलटवार नहीं करना चाहेंगे। अपनी दूरी का सही तालमेल बैठाकर उन्हें क्लिंच में उलझा सकते हैं। देखना होगा कि उनका क्लिंच कितना अच्छा होता है, अगर वो कई सालों से सिर्फ किकबॉक्सिंग में ही फाइट कर रहे हैं।”
अपने प्रमोशनल डेब्यू में ONE वर्ल्ड टाइटल जीतने के करीब पहुंचने वाले रॉबर्ट्स अब खिताब का दूसरा मौका पाने के लिए बेताब हैं।
35 वर्षीय स्टार इस हफ्ते जीत हासिल कर पूरे डिविजन को सावधान करने का प्लान बना रहे हैं:
“इसाएव के खिलाफ जीत मुझे टॉप पर ला देगी। उसके बाद मैं रोमन के खिलाफ मैच हासिल करने की तरफ बढ़ सकता हूं।
“मैं बहुत सारी एल्बो लगाऊंगा, शानदार शो पेश करने की कोशिश करूंगा, जिसमें काफी सारा खून शामिल होगा। ये धमाकेदार होने वाला है और मैं स्टॉपेज से जीत हासिल करूंगा।”