आइज़ैक मिशेल का लक्ष्य टाय रुओटोलो के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच का फायदा उठाना – ‘ये मेरी जिंदगी बदल देगा’
ऑस्ट्रेलिया के उभरते स्टार आइज़ैक मिशेल अपने करियर के सबसे बड़े मौके से अब कुछ ही दिन दूर हैं।
6 अप्रैल को 25 वर्षीय BJJ सनसनी ONE Fight Night 21: Eersel vs. Nicolas के को-मेन इवेंट में ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए अमेरिकी स्टार टाय रुओटोलो को चुनौती देंगे।
मिशेल इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपना ONE डेब्यू करेंगे, लेकिन उन्होंने पहले ही ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) समुदाय में खेल के सबसे साहसी और मनोरंजक प्रतियोगियों में से एक के रूप में प्रतिष्ठा अर्जित कर ली है।
अपनी शारीरिक क्षमता और तकनीकी कौशल के अनूठे मिश्रण के लिए मशहूर स्टार रुओटोलो की उच्च स्तर की तीव्रता का सामना करने के लिए भी तैयार हैं, जिन्होंने आज तक के अपने सभी ONE Championship विरोधियों को हराया है।
एडिलेड के ग्रैपलर ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अपनी फाइट से पहले onefc.com से बात की:
“हम दोनों का स्टाइल डटकर मुकाबला करने का है। हम दोनों काफी आक्रामक हैं, लेकिन हमारे पास अच्छी टाइमिंग भी है और साथ ही हम सहज भी हो सकते हैं।
“इसलिए ये वास्तव में एक दिलचस्प मैच है। मैं इंतजार नहीं कर सकता। मैं ये देखने के लिए उत्साहित हूं कि आगे क्या होगा।”
रुओटोलो के बाद दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ 185-पाउंड प्रतियोगी के रूप में माने जाने वाले मिशेल के पास बड़े टेकडाउन करने की क्षमता है। उनका मानना है कि फाइट्स के दौरान चौकन्ना रहना और अपनी रणनीति को समयानुसार ढालने की उनकी खूबी ने उन्हें विश्व स्तर पर सफलता दिलाई है:
“मुझे लगता है कि एक ग्रैपलर के रूप में मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी टाइमिंग और पूरे मैच के दौरान अपनी तीव्रता को बदलने की मेरी क्षमता है। मुझे लगता है कि जो कुछ भी हो रहा होता है उसके प्रति मैं काफी सचेत रहने में सक्षम हूं और हर चीज पर मेरी अच्छी प्रतिक्रियाएं होती हैं।
“तो मुझे लगता है कि मेरे साथ मैच लड़ना काफी दिलचस्प है क्योंकि मैं कभी-कभी बहुत मजबूत होता हूं, लेकिन फिर मैं अन्य समय में सहज होता हूं और इसका अंदाजा लगाना कठिन है। मेरी टाइमिंग और मेरे पैटर्न को पकड़ना भी कठिन है।”
रुओटोलो के खिलाफ मिशेल निश्चित रूप से अपनी अप्रत्याशितता पर निर्भर रहेंगे, जिन्होंने तीन सबमिशन जीत के साथ ONE Championship में 5-0 का रिकॉर्ड कायम किया है।
यदि वो 21 वर्षीय चैंपियन से वर्ल्ड टाइटल जीत सकते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई एथलीट खुद को दुनिया के टॉप वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलर के रूप में स्थापित कर लेंगे और वास्तव में ग्लोबल स्टेज पर पहचान अर्जित करने में सक्षम होंगे।
उन्होंने इस फाइट के महत्व के बारे में बताया:
“ये एक बहुत बड़ी बात होगी। मुझे लगता है कि मैं अपने करियर में जहां हूं, उसके साथ ये निश्चित रूप से उपयुक्त है। मेरा मानना है कि ये मेरे भविष्य को उज्जवल करेगा और ये एक बड़ी चीज होगी। ये मेरी जिंदगी बदल देगा।”
आइज़ैक मिशेल ने टाय रुओटोलो की शैली का विश्लेषण किया
आइज़ैक मिशेल को पता है कि जब वो ONE Fight Night 21 में टाय रुओटोलो का सामना करेंगे तो उन्हें एक पाउंड-फोर-पाउंड दिग्गज के खिलाफ उतरना होगा।
वो कुछ समय से अपने प्रतिद्वंदी को परख रहे हैं और उन्हें दोनों में कई समानताएं दिखती हैं:
“उनकी ताकत ये है वो बहुत आक्रामक हैं, लेकिन साथ ही वो अपनी तीव्रता बदल सकते हैं और सहज भी हो सकते हैं। और उनके सामने चाहे जो भी आए उससे वो घबराते नहीं हैं। ऐसे में हो सकता है कि वो किसी दांव को नहीं जानते हों या इसमें विशेषज्ञ न हों, लेकिन किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में जरूरत पड़ने पर इसका प्रयोग करने से कतराते नहीं हैं।
“वो आप पर हर तरह से हमला करते हैं और यदि आप उससे निपटने के लिए तैयार नहीं हैं तो बहुत से लोग इसमें फंस जाते हैं और फिर उसका सामना करना कठिन होता है। वो एक साथ ढेरों आक्रमण करते हैं।”
मिशेल का मानना है कि उन्होंने अपनी तैयारी अच्छे से की है और उनके पास मौजूदा किंग को हराकर गोल्डन बेल्ट जीतने की रणनीति है:
“मैं टाय के बहुत सारे मैच देख रहा हूं और उनका अध्ययन कर रहा हूं। और एक ग्रैपलर के रूप में मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं। वो अपने पूरे जीवन में ऐसा तब से करते आ रहे हैं जब वो एक बच्चे थे, ये बात उनकी शारीरिक मूवमेंट से लेकर हर चीज में दिखती है।
“तो हां, मैं इस मैच के लिए गेम प्लान बना रहा हूं और मैं इसे उजागर करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”