सुपरलैक ONE 168: Denver में जोनाथन हैगर्टी को नॉकआउट करने की रणनीति पर कर रहे काम – ‘हमेशा से रीमैच चाहता था’
7 सितंबर को होने वाले ONE 168: Denver में थाई सुपरस्टार “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 काफी कुछ साबित करने उतरेंगे।
बॉल एरीना में होने वाले इवेंट में 28 वर्षीय स्टार भार वर्ग में ऊपर जाकर जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को ONE बेंटमवेट मॉय थाई मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे, जिस पर दुनिया भर के कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैंस की नजरें टिकी हुई हैं।
लंबे समय से ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बने हुए सुपरस्टार के नाम रोडटंग जित्मुआंगनोन और टकेरु सेगावा पर जीत हासिल हैं। सुपरलैक खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। वहीं हैगर्टी को हराकर उनके पास दो खेलों का ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा।
दोनों दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में आने से पहले 2018 में भिड़े थे, जहां सुपरलैक को स्टॉपेज से जीत हासिल हुई थी और वो भी हैगर्टी के ही देश में।
उन्होंने onefc.com को “द जनरल” के साथ अपनी पहली फाइट के बारे में बताया:
“मैं 2018 में हमारे मैच के बाद से ही हैगर्टी के खिलाफ रीमैच चाहता था। वो फाइट रेफरी ने रोक दी थी। मैंने तकनीकी नॉकआउट (TKO) से जीत हासिल की, लेकिन दर्शक उससे खुश नहीं थे। लोग बू कर रहे थे, जैसे मैं जीतना डिजर्व नहीं करता। मैं साबित करना चाहता हूं कि बिना रेफरी के फाइट रोके भी उनसे जीत सकता हूं।”
फाइट का विवादास्पद अंत और दर्शकों की प्रतिक्रिया सुपरलैक के जेहन में आज भी ताजा है। इसी कारण उन्होंने अपने करियर में पहली बार किसी को फाइट के लिए खुली चुनौती दी है।
सुपरलैक अपनी अगली फाइट को लेकर प्रेरित हैं और वो संदेह को मिटाना चाहते हैं कि कौन सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर है:
“मैं खुश नहीं था कि मुझ पर सवाल उठे कि क्या मैं स्टॉपेज के बिना नहीं जीत पाता। मैं लोगों को गलत साबित करना चाहता हूं। मैं हमेशा से रीमैच चाहता था।”
फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन ONE 168 में एक साफ सुथरा नॉकआउट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
जहां एक तरफ सुपरलैक को अपनी सटीक तकनीक और डिफेंस के लिए जाना जाता है, वहीं फैंस को बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में उनका एक आक्रामक रूप देखने को मिलेगा:
“ये पहली फाइट होगी जब मैं 100% अपने विरोधी पर टूट पड़ूंगा और उन पर बहुत दबाव बनाऊंगा। मैं आक्रामक रहूंगा। फैंस हमें तकनीकी फाइटर्स के रूप में जानते हैं, लेकिन वे 7 सितंबर को एक विस्फोटक फाइट की उम्मीद कर सकते हैं। मैं नॉकआउट की तलाश में हूं। ये बड़ा रिस्क है। मैं शायद अपने करियर में कभी नॉकआउट ना होने के रिकॉर्ड को खो सकता हूं, लेकिन मैं इसी के लिए जाऊंगा। मैं इस फाइट में सब कुछ झोंक दूंगा।”
सुपरलैक ने हैगर्टी के साथ होने वाले वर्ल्ड टाइटल मैच का विश्लेषण किया
यकीनन सुपरलैक कियातमू9 अपने प्रतिद्वंदी जोनाथन हैगर्टी को नॉकआउट करने की फिराक में होंगे। लेकिन फैंस को उनके जोश को अति-आत्मविश्वास समझने की गलती नहीं करनी चाहिए।
सुपरलैक का मानना है कि दो वर्ल्ड क्लास स्ट्राइकर्स के बीच की फाइट बहुत ही कड़ी होगी:
“(हैगर्टी) की बहुत सारी ताकत और एकाध कमजोरियां हैं। वो तेज और शानदार फुटवर्क वाले हैं और जबरदस्त नॉकआउट पावर वाले तकनीकी फाइटर हैं। उनके पास काफी सारी ट्रिक्स हैं। वो आत्मविश्वास के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं। मैं ये नहीं कहूंगा कि उनमें कुछ कमजोरियां हैं।
“इस स्तर पर मुकाबले करने वाले एथलीट्स में ऐसी कोई कमजोरियां नहीं होतीं। मेरी नजर में ये सब टाइमिंग पर निर्भर करता है। ये सब ओपनिंग पाने की बात है और मैं अच्छी तरह से फाइट फिनिश करने का मौका तलाशूंगा।”
अगर एक चीज जिसमें “द किकिंग मशीन” को “द जनरल” पर बढ़त हासिल है तो वो है वर्ल्ड टाइटल फाइट्स के चैंपियनशिप राउंड में उनका अनुभव।
सुपरलैक ने इस बारे में बताया:
“मैं नॉकआउट से जीतना चाहता हूं। हैगर्टी कभी बेल्ट डिफेंड करते हुए चौथे राउंड तक नहीं गए हैं, लेकिन मैं गया हूं। भले ही फाइट छोटी चले या फिर पूरी जाए। मैं फाइट को फिनिश करने की ओपनिंग ढूंढ लूंगा।”