ONE X में रोडटंग के खिलाफ मैच को लेकर डिमिट्रियस जॉनसन ने कहा – ‘ये बैटमैन और सुपरमैन की फाइट जैसा है’
डिमिट्रियस जॉनसन ONE Championship के इतिहास की पहली स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट की चुनौती को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं।
शनिवार, 26 मार्च को ONE X में MMA लैजेंड का सामना ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन से होगा।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में 3-3 मिनट के 4 राउंड्स होंगे, जिनमें मॉय थाई और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के नियम बारी-बारी लागू होंगे। “माइटी माउस” को अंदाजा है कि उन्हें किस तरह की चुनौती मिली है और वो रूल्स के अपने पक्ष में रहते हुए भी कड़ा संघर्ष करने की उम्मीद कर रहे हैं।
जॉनसन ने कहा:
“रोडटंग का कैम्प बहुत अच्छा है और जानता हूं कि वो बहुत ताकतवर हैं। मुझे उनके टेकडाउन डिफेंस के शानदार रहने की उम्मीद है और वो बहुत खतरनाक तरीके से अटैक करने वाले हैं। वो दुनिया के बेस्ट मॉय थाई फाइटर हैं। मैं फाइटिंग कर उनके स्टैंड-अप, ग्रैपलिंग और अन्य तरीकों की स्किल्स की कड़ी परीक्षा लेना चाहूंगा।
“मैं और वो अगर क्रमशः पहले और दूसरे राउंड को सर्वाइव कर पाए तो हम तब तक फाइट करना जारी रखेंगे, जब तक हमें रोक नहीं लिया जाता।“
रोडटंग को अपनी मजबूत ठोड़ी के कारण “द आयरन मैन” के रूप में पहचाना जाता है, जिससे उन्हें फ्रंट-फुट पर रहकर अटैक करने में आसानी होती है और जॉनसन को भी अंदाजा है कि उनके विरोधी की ठोड़ी को क्षति पहुंचाना आसान नहीं है।
12 बार के MMA वर्ल्ड चैंपियन जानते हैं कि इस तरह का प्लान उनपर भारी पड़ सकता है। जॉनसन अपने विरोधियों पर मानसिक बढ़त बनाते हुए आगे बढ़ते हैं इसलिए “द आयरन मैन” के खिलाफ जल्दबाजी करने के प्लान को उन्होंने खुद से दूर ही रखा है।
अमेरिकी स्टार ने कहा:
“मैं उनके खिलाफ जल्दी नॉकआउट फिनिश की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। रोडटंग हर तरह की स्ट्राइक का प्रभाव झेल चुके हैं। ‘मिनी टी’ डेनियल विलियम्स और जोनाथन हैगर्टी ने भी उन्हें झकझोरा हुआ है। मैं फाइट से पहले अति-आत्मविश्वास का शिकार होकर ये नहीं कहना चाहता कि मैं सामने वाले एथलीट को नॉकआउट या सबमिशन से फिनिश करने वाला हूं। सर्कल में उतरने के बाद मेरे मन में विचार आएगा कि, ‘ये फाइट 12 मिनट तक चलने वाली है।’
“ये ऐसा है जैसे ब्रूस ली, रोडटंग से फाइट कर रहे हों, क्या आपको लगता है कि वो बिना कुछ किए दमदार शॉट्स के प्रभाव को झेलते रहेंगे? बिल्कुल नहीं। इसलिए क्या मैंने रोडटंग के खिलाफ अटैक के बदले अटैक करने का प्लान बनाया है? बिल्कुल नहीं। मैं यहां सब्र से काम लेते हुए अटैक के सही मौके का इंतज़ार करूंगा।”
क्या डिमिट्रियस जॉनसन 3 मिनट के अंदर रोडटंग को सबमिशन से हरा पाएंगे?
डिमिट्रियस जॉनसन को मुख्य रूप से बढ़त बनाने का मौका दूसरे और चौथे राउंड में मिलेगा, जहां वो मॉय थाई मेगास्टार रोडटंग पर अपनी MMA स्किल्स का इस्तेमाल कर रहे होंगे।
मगर काफी एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फाइट ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया, वहां “माइटी माउस” को सबमिशन से जीत मिलेगी। मगर MMA में 5 मिनट के राउंड की तुलना में इस बार केवल 3 मिनट का एक राउंड होगा इसलिए जॉनसन को 3 मिनट के अंदर जीत की अधिक उम्मीद नहीं है।
जॉनसन ने कहा:
“3 मिनट का समय कुछ भी नहीं है। एक दिन मैं स्पारिंग कर रहा था और 3 मिनट बीतने के बाद मैंने कहा, ‘क्या, 3 मिनट समाप्त भी हो गए?’ मेरे साथियों ने कहा, ‘हां, इसका पता ही नहीं चला।’ मैंने कहा, ‘इतने कम समय में मैं शायद उन्हें फिनिश नहीं कर पाऊंगा।’
“मैं MMA राउंड्स में ज्यादा तरीकों से अटैक कर पाऊंगा, लेकिन इसके लिए मुझे केवल 3 मिनट मिलेंगे और इन राउंड्स की शुरुआत भी स्टैंड-अप गेम से होगी। इसलिए सोचिए अगर मैं 2 मिनट तक ग्राउंड फाइटिंग कर पाया, तब मुझे जल्द सबमिशन मूव्स और ग्राउंड एंड पाउंड अटैक करते हुए उन्हें क्षति पहुंचानी होगी। उसके बाद दोबारा मॉय थाई राउंड शुरू होगा इसलिए सोचने भर से ही मुझे ये फाइट बहुत कठिन नजर आ रही है।”
मगर जॉनसन को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड का दर्जा ऐसे ही नहीं मिला है। उन्हें स्थिति के अनुसार खुद को ढालने की क्षमता और चतुराई भरे अटैक्स के लिए इस नाम से पुकारा जाता है।
अमेरिकी एथलीट को उम्मीद है कि उनकी स्किल्स उन्हें “द आयरन मैन” पर जीत दिलाएंगी और इस फाइट को वो एक सुपरहीरोज़ के युद्ध के रूप में देख रहे हैं।
“माइटी माउस” ने कहा:
“जब मैंने इस फाइट के पहले और तीसरे राउंड के बारे में सोचा, तब मेरे मन में ख्याल आया कि ये बैटमैन और सुपरमैन की फाइट की तरह होगी। वो जानते हैं कि उनके पास खास हथियार है। वो उसका इस्तेमाल दूसरे और चौथे राउंड में करेंगे, लेकिन उनके पास सिर्फ 3 मिनट का समय होगा।
“मुझे एक राउंड में उन्हें हराने के लिए 3 मिनट मिलेंगे। क्या मुझे लगता है कि वो चेहरे पर खतरनाक नी स्ट्राइक का प्रभाव झेल पाएंगे? बिल्कुल। क्या जब मैं उनके दिमाग में जाने वाले खून के प्रवाह को रोक दूंगा तो वो बच पाएंगे? शायद नहीं। मगर मैंने पहले भी कहा कि मैं अपनी स्किल्स का मिश्रण करते हुए फाइट करना चाहता हूं।”