स्टैम्प फेयरटेक्स की एंजेला ली को चुनौती – ‘अब डिविजन को एक नई चैंपियन मिलने का समय आ गया है’
स्टैम्प फेयरटेक्स कई बार कह चुकी हैं कि वो “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली का सम्मान करती हैं और अब आखिरकार दोनों सर्कल में एक-दूसरे के खिलाफ उतरने वाली हैं।
ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन बनने के बाद थाई सुपरस्टार शनिवार, 26 मार्च को ONE X: ग्रैंड फिनाले में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज करने के लिए तैयार हैं।
उनके पास MMA में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का मौका है, लेकिन स्टैम्प अति-उत्साह का शिकार नहीं बनना चाहतीं।
इसके बजाय उन्हें सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
ONE Championship से 24 वर्षीय एथलीट ने कहा:
“ली के फाइटिंग स्टाइल और उनकी प्रतिबद्धता के कारण मैं उन्हें अपना आदर्श मानती हूं। उनका रिंग के अंदर स्वभाव अलग और बाहर अलग होता है। फाइटिंग से बाहरी दुनिया में वो बहुत मिलनसार और हंसमुख हैं, लेकिन केज के अंदर आने के बाद उनके मन में ऐसी कोई भावनाएं नहीं होतीं।
“उनके साथ फाइट करना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं अपनी आदर्श के साथ फाइट करने से बहुत खुश हूं। मैं अपने आप को अंडरडॉग मानती हूं, लेकिन एंजेला ली को चैलेंज करने के लिए तैयार हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगी।”
स्टैम्प, MMA में आने के बाद से ली को करीब से फॉलो करती आई हैं। उन्होंने 2016 में ली की चैंपियनशिप जीत और उनके सभी टाइटल डिफेंस को भी करीब से परखा है।
मगर अब ONE X में #1 रैंक की कंटेंडर के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
स्टैम्प इससे पहले ONE किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं और अब MMA वर्ल्ड टाइटल को जीतने के साथ वो प्रोमोशन के इतिहास में सबसे पहली 3-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बन सकती हैं।
Fairtex टीम की स्टार अपनी विरोधी का सम्मान करती हैं, लेकिन उनका मानना है कि एटमवेट डिविजन में बड़ा बदलाव होने वाला है।
उन्होंने कहा:
“मेरा पहला लक्ष्य किकबॉक्सिंग बेल्ट और उसके बाद मॉय थाई बेल्ट को जीतना था और अब मैं MMA चैंपियन भी बनना चाहती हूं, जिसके लिए मुझे एंजेला ली को हराना होगा। मैं चैंपियन बनने से एक जीत दूर हूं और 3 खेलों में वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच सकती हूं।
“एंजेला ली बहुत लंबे समय से चैंपियन बनी रही हैं, लेकिन अब डिविजन में बदलाव की जरूरत है। डिविजन को अब एक नया चैंपियन मिलना चाहिए और यहां अब मुझे ‘अनस्टॉपेबल’ के नाम से जाना जाएगा।”
स्टैम्प फेयरटेक्स का मानना है कि एंजेला ली अब कमजोर पड़ चुकी हैं
स्टैम्प फेयरटेक्स, एंजेला ली का बहुत सम्मान करती हैं, लेकिन वो इस चुनौती को अपने लिए अधिक कठिन नहीं मान रही हैं। हालांकि, “अनस्टॉपेबल” को एटमवेट डिविजन में कभी हार नहीं मिली है, लेकिन थाई स्ट्राइकर मानती हैं कि ये वर्ल्ड टाइटल शॉट उन्हें एकदम सही समय पर मिला है।
ONE X से पूर्व स्टैम्प को जबरदस्त मोमेंटम हासिल है और लगातार 3 जीत दर्ज करते हुए ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री बेल्ट अपने नाम की है। दूसरी ओर, ली ने अक्टूबर 2019 के बाद फाइट नहीं की है क्योंकि वो प्रेग्नेंट थीं।
उस समय से स्टैम्प 9 बार फाइट कर चुकी हैं और उन्हें लगता है कि मां बनने के बाद ली को फाइटिंग के साथ तालमेल बैठाने में दिक्कत आएगी।
उन्होंने बताया:
“एंजेला ली पिछले 2 साल से सर्कल में नहीं उतरी हैं इसलिए उनके लिए काफी कुछ बदल चुका होगा। मैं फिटनेस और चुनौती के लिए तैयार रहने के मामले में बेहतर हूं।
“मेरा मानना है कि प्रेग्नेंसी के कारण ली की बॉडी ने 2 साल से फाइटिंग के लिए काम करना बंद कर दिया है। ये उनके लिए जैसे एक नई शुरुआत होगी, उनकी ताकत पहले जैसी नहीं रही होगी, लेकिन मेरी नजर में उनकी स्किल्स अभी भी खतरनाक होंगी।”
“अनस्टॉपेबल” लंबे समय से फाइटिंग से दूर रही हैं इसलिए Fairtex टीम की स्टार का मानना है कि वो चैंपियनशिप राउंड्स तक फाइट को खींच सकती हैं। स्टैम्प का मानना है कि आखिरी राउंड्स में United MMA और Evolve MMA की स्टार संघर्ष करने लगती हैं।
थाई एथलीट इस समय बहुत फ्रेश फील कर रही हैं और वो तब तक अटैक करना जारी रखेंगी, जब तक डिफेंडिंग ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन हार नहीं मान लेतीं।
उन्होंने कहा:
“मेरे हिसाब से एंजेला ली मुझे ग्राउंड गेम में ले जाने की कोशिश करेंगी, जिसमें वो बहुत अच्छी हैं, मगर इस बार उनकी ताकत में गिरावट देखने को मिल सकती है। टेकडाउन के बाद वो मुझे जल्द से जल्द सबमिशन से हराने की कोशिश करेंगी, फाइट का कंट्रोल अपने हाथ में रखना चाहेंगी, लेकिन इससे उनकी एनर्जी खर्च होने वाली है।
“मैं अच्छे फुटवर्क की मदद से उनसे दूर रहते हुए किक्स लगाना चाहूंगी। उन्हें ज्यादा समय तक खुद से दूर रखते हुए मैं उनके स्टैमिना को कमजोर कर पाऊंगी। मेरा लक्ष्य हर एक स्ट्राइक को पूरी ताकत से लैंड करवाने का होगा। मैं उन्हें थकाना चाहती हूं और जैसे ही मुझे उनके गिरते हुए एनर्जी लेवल के बारे में अहसास होगा, तभी मैं उन्हें फिनिश करने की कोशिश करूंगी”