इत्सुकी हिराटा ने ONE: NEXTGEN में ऋतु फोगाट के खिलाफ मैच से बाहर होने का कारण बताया
इत्सुकी “एंड्रॉइड18” हिराटा ने ONE: NEXTGEN से बाहर होने पर चुप्पी तोड़ी है।
सोमवार को अपराजित जापानी स्टार ने किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते ONE: NEXTGEN में ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट के खिलाफ ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।
उसी शाम हिराटा ने सोशल मीडिया पर स्थिति को थोड़ा स्पष्ट रूप से सामने रखा।
22 वर्षीय टोक्यो निवासी स्टार ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मुझे ज्यादा बुखार (नॉन-COVID) के कारण एटमवेट ग्रां प्री से नाम वापस लेना पड़ा है।”
उन्होंने कहा, “मैं ऋतु फोगाट, स्पॉन्सर्स, फैंस और ONE के स्टाफ से माफी चाहती हूं। अन्य फाइटर्स की तुलना में ज्यादा अच्छा रिकॉर्ड ना होने के बाद भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान का विषय रहा।”
“मैंने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की थी। ऐसे मौके पर बाहर होने से मैंने बहुत लोगों को निराश किया है। मैं जल्द से जल्द स्वस्थ होकर ONE सर्कल में वापसी की कोशिश करूंगी।”
2019 में अपने प्रोफेशनल डेब्यू के बाद हिराटा का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर शानदार तरीके से आगे बढ़ा है।
जापान की उभरती हुई स्टार ने अपने सभी 5 प्रोफेशनल मैचों को जीता, जिनमें उनकी ONE: EMPOWER में ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल में अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन के खिलाफ जीत भी शामिल रही।
हिराटा ने सेमीफाइनल में फोगाट के लिए पूरी तैयारी की थी, लेकिन बीमार होने से उन्हें इस धमाकेदार मुकाबले से बाहर होना पड़ा।
उनकी जगह अब #5 रैंक की विमेंस स्ट्रॉवेट कंटेंडर और Team Lakay की स्टार जेनेलिन ओलसिम ने ली है, जिनका सामना ONE: NEXTGEN में ग्रां प्री की सेमीफाइनल बाउट में फोगाट से होगा।
ये भी पढ़ें: Team Lakay की स्टार जेनेलिन ओलसिम से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें