इत्सुकी हिराटा ने वेट और हाइड्रेशन टेस्ट किया पास, ONE Fight Night 8 में हैम सिओ ही से होगी टक्कर
ONE Fight Night 8 के लिए हैम सिओ ही और इत्सुकी हिराटा के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला अब आधिकारिक हो गया। दरअसल, दोनों एथलीट्स ने वेट और हाइड्रेशन टेस्ट पास कर लिया है।
पिछले साल नवंबर में ONE 163 में निर्धारित की गई बाउट के लिए हिराटा ने वेट मिस कर दिया था। इस वजह से “हैमज़ैंग” ने कैचवेट बाउट स्वीकारने से मना कर दी थी और मुकाबला रद्द कर दिया गया था। साथ ही हैम सिओ ही ने अपनी प्रतिद्वंदी के प्रोफेशनल रवैये को लेकर भी सवाल उठाया था।
हालांकि, “एंड्रॉइड 18” ने गुरुवार को वेट और हाइड्रेशन टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया। ऐसे में हैम पुराने मसलों को पीछे छोड़कर सिंगापुर इंडोर स्टेडियम के सर्कल के अंदर जीतने का प्रयास करेंगी।
ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने भी गुरुवार को ONE Fight Night 8 की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बाउट का जिक्र किया था।
उन्होंने बताया कि लोकप्रिय जापानी एथलीट वेट ना मिस करने के लिए प्रेरित हुईं और आखिरकार अब वो एटमवेट डिविजन के टॉप पर पहुंचने के लिए तैयार हैंः
“इत्सुकी ने ONE Championship में अब तक दो बार वेट मिस किया है। उन्होंने फिर से अपना समर्पण दिखाया, ध्यान केंद्रित किया और अब वो असलियत में ONE में जापान की पहली विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हैं।”
यूएसए के न्यूयॉर्क में फुल टाइम ट्रेनिंग करने के बाद ये साफ है कि हिराटा ने खुद को पूरी तरह से कड़ी मेहनत में झोंका और इस बाउट में सफल होने के लिए अनुशासित रहीं। उन्हें पता है कि इसके परिणाम से डिविज़न पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
हैम सिओ ही के #2 रैंक पर होने की वजह से इस मैच की विजेता खुद को ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल के प्रमुख कंटेंडर के रूप में स्थापित करेंगी।
इस बीच ONE Fight Night 8 में बाउट करने वाले हरेक एथलीट ने गुरुवार को वेट टेस्ट पूरा किया, जिसमें मेन इवेंट स्टार्स सुपरलैक कियातमू9 व डेनियल विलियम्स और को-मेन इवेंट की प्रतिद्वंदी एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ व जेनेट “JT” टॉड शामिल थीं।
सिर्फ अमेरिकी फाइटर एडी अबासोलो हाइड्रेशन टेस्ट में असफल रहे। हालांकि, उन्हें शनिवार को हाइड्रेशन टेस्ट फिर से पास करने का मौका दिया जाएगा, जिसके बाद ही वो प्रतिद्वंदी निकलस लारसेन से कैचवेट मॉय थाई बाउट कर पाएंगे।
इवेंट से पहले सभी खबरों और जानकारियों के लिए onefc.com पर बने रहें।