यूरी लापिकुस ने मरात गफूरोव को महज 67 सेकेंड में पराजित किया

इस्तोरा सेनयन में हुए एक बेहतरीन मैच में यूरी लापिकुस ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत रिकॉर्ड कायम करते हुए करियर में पहले राउंड की 13वीं जीत हासिल की।
शुक्रवार, 7 फरवरी को इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए ONE: WARRIOR’S CODE में अपराजित मोल्दोवा के एथलीट ने सिर्फ 67 सेकेंड के अंदर ही पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपयिन मरात “कोबरा” गफूरोव को सबमिशन के जरिए पराजित कर दिया।
लाइटवेट मैच में लापिकुस ने तेज शुरु करते हुए लेग किक मारी। इसके बाद उन्होंने अपने पूरे शरीर की ताकत के साथ ओवरहैंड राइट लगाने की कोशिश की, “कोबरा” बचने में सफल रहे।
हालांकि, Team Petrosyan के प्रतिनिधि को वापस फिर से लय में आने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। उन्होंने अपनी चॉपिंग किक्स की बदौलत खुद को आगे की तरफ बढ़ाया और रूस के एथलीट को रोप की तरफ धकेला।
लापिकुस ने एक बेहतरीन थ्रो कर अपने प्रतिद्वंदी को नीचे गिराया और उनकी कमर को निशाना बनाया।
यहां से लापिकुस ने अपने विरोधी पर रीयर नेकेड चोक लगा दिया। शुरुआती राउंड के 1:07 मिनट में ही बाउट को उन्होंने अपनी रीयर नेकेड चोक की बदौलत समाप्त कर दिया।
इस जीत ने लीपिकुस के रिकॉर्ड को 14-0 से बेहतर कर दिया और अपने डिविजन के हरेक एथलीट को इस जीत के साथ कड़ी चेतावनी दे डाली।
ये भी पढ़ें: ONE: WARRIOR’S CODE – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, पेटमोराकोट Vs. पोंगसिरी