ONE 165 के रीमैच में केड रुओटोलो ने टॉमी लेंगाकर को सबमिट करने की शपथ ली – ‘मुझे जीत की भूख पहले से अधिक है’
मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो को अब भी लगता है कि पुराने प्रतिद्वंदी और वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टॉमी लेंगाकर के खिलाफ उनका काम अधूरा रह गया है।
इस रविवार, 28 जनवरी को होने वाले ONE 165 के को-मेन इवेंट में BJJ (ब्राजीलियन जिउ-जित्सु) ब्लैक बेल्ट्स ग्रैपलर्स के बीच 2023 की सर्वश्रेष्ठ ग्रैपलिंग फाइट का रीमैच में देखने को मिलेगा।
जापान की राजधानी टोक्यो के एरियाके एरीना में होने वाला ये मैच उस मुकाबले के सात महीने बाद होगा, जब अमेरिकी चैंपियन ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर कामयाबी के साथ अपने खिताब को डिफेंड किया था।
इसके लिए रुओटोलो मानते हैं कि उनके स्टैंडर्ड के हिसाब से सर्वसम्मत निर्णय से आई जीत काफी नहीं थी:
“मुझे जीत मिली। हालांकि, ये वो तरीका नहीं था, जिससे मैं जीतना चाहता था। मैं फिनिश हासिल करना चाहता था। इस वजह से मैंने रीमैच स्वीकारा क्योंकि मैं उन्हें सबमिट करना चाहता हूं।”
इस खेल के सबसे मशहूर नामों में से 20 वर्षीय वर्ल्ड चैंपियन का प्रोफेशनल करियर में 52 प्रतिशत का फिनिशिंग रेट है और ये आंकड़े किसी भी प्रोफेशनल ग्रैपलर के लिहाज से काफी शानदार हैं।
रुओटोलो की मानें तो वो लेंगाकर के खिलाफ मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में नहीं उतरे थे। इस बार युवा सनसनी किसी भी तरह इस मौके को खाली नहीं जाने देना चाहते:
“मैं कोई बहाने नहीं बनाता, लेकिन किसी कारणवश तैयारी के लिहाज से मेरा आखिरी कैम्प उम्मीद के मुताबिक नहीं था।
“और इस बार मेरा ध्यान पहले से कहीं ज्यादा है। मुझे जीत की भूख पहले से अधिक है और ये शानदार होगा।”
भले ही वो लेंगाकर को हरा चुके हैं, लेकिन रुओटोलो पहले की तुलना में ज्यादा प्रेरित नजर आ रहे हैं जैसे कि उन्हें अभी बहुत कुछ साबित करना है।
लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:
“अगली बार जब हमारी फाइट होगी तो मैं उन्हें सबमिट कर दूंगा। मैं जानता हूं कि ये एक सरल सा जवाब है और शायद उबाऊ भी। लेकिन सच कहूं तो यही सच है।
“जब भी मैं किसी को सबमिट नहीं कर पाता तो उसे अपना बेकार प्रदर्शन मानता हूं, भले ही मैं प्रभावशाली रहा। अगर मुझे सबमिशन नहीं मिलता तो खुशी नहीं होती।”
रुओटोलो ने लेंगाकर के ग्रैपलिंग स्टाइल की आलोचना की
केड रुओटोलो को भरोसा है कि वो ONE 165 में टॉमी लेंगाकर को सबमिशन से हरा सकते हैं क्योंकि उनके प्रतिद्वंदी के पास कोई खास कला नहीं है।
नॉर्व के ग्रैपलर पिछले मुकाबले के बाद से काफी एक्टिव रहे हैं और उन्होंने प्रतिष्ठित IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी हासिल किया था।
इसके बावजूद रुओटोलो का मानना है कि लेंगाकर वही ग्रैपलर हैं, जिसको उन्होंने पिछले साल मात दी थी:
“टॉमी जब भी रिंग में आते हैं तो वो एक ही तरह की चीज करते हैं। और मेरा मानना है कि इस वजह से मेरे भाई (टाय रुओटोलो) और मेरे गेम के खिलाफ प्लानिंग करना मुश्किल है क्योंकि हम फाइट को किसी भी दिशा में लेकर जा सकते हैं।”
एक तरफ लेंगाकर को अपने मशहूर ओपन गार्ड और शानदार बैक टेक्स के लिए जाना जाता है, लेकिन रुओटोलो उनकी एक तरह के दृष्टिकोण से ज्यादा खुश नहीं हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विरोधी की आलोचना की:
“(लेंगाकर) अपनी कमर के बल होते हैं और विरोधी का इंतजार करते हैं। अगर उन्हें वो नहीं मिलता जो वो चाहते हैं तो फिर शिकायत करते रहते हैं। मैंने कभी अपने जीवन में ऐसा नहीं किया।”
कैलिफोर्निया निवासी एथलीट का मानना है कि लेंगाकर का स्टाइल हल्के प्रतिद्वंदी पर काम आ सकता है, लेकिन उनके खिलाफ नहीं।
रुओटोलो ने 28 जनवरी को एक शानदार मुकाबले का वादा किया है:
“मैं मानता हूं कि वो रिंग में एक ही तरह की चीज करते हैं और वो है के-गार्ड और उससे बैक हासिल करना। वो इसमें अच्छे हैं।
“हालांकि, मैं उनसे भागूंगा नहीं। मैं उनका डटकर सामना करूंगा।”