तवनचाई के खिलाफ अपने ONE डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं निकलस लारसेन – ‘मैंने इसका सपना देखा था’
शुक्रवार, 3 जून को निकलस लारसेन अपने ONE Championship डेब्यू को यादगार बनाने के लिए तैयार हैं।
ONE 158 के मेन इवेंट में लारसेन का सामना तवनचाई पीके.साइन्चाई से होगा और वो जानते हैं कि थाई सुपरस्टार को हराने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
लारसेन को “ड्रीमचेज़र” नाम से जाना जाता है और वो अपने डेब्यू में मिल रहे इतने हाई-प्रोफाइल मुकाबले का भरपूर फायदा उठाकर ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।
उन्होंने कहा:
“ONE Championship में डेब्यू करना सम्मान का विषय है और तवनचाई जैसे टॉप लेवल के एथलीट के खिलाफ मेन इवेंट मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं अभी बहुत अच्छा और प्रोत्साहित महसूस कर रहा हूं।
“मैं ONE Championship से बेहतर जगह पर खुद को फाइट करते नहीं देख पा रहा हूं। दुनिया के सबसे बड़े प्रोमोशन में पहुंचने के लिए मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है।”
लारसेन अन्य प्रोमोशंस में कई टॉप फाइटर्स से भिड़ चुके हैं और इस दौरान WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन भी बने इसलिए वो अपने ONE डेब्यू की कठिन चुनौती के लिए तैयार हैं।
मगर उनका सामना अभी तक तवनचाई जैसे एथलीट से नहीं हुआ है, जिन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है और अपने प्रोफेशनल करियर में 126 जीत दर्ज कर चुके हैं।
अपने हाई-प्रोफाइल प्रतिद्वंदी से डरने के बजाय 32 वर्षीय एथलीट इस फाइट को जीतकर ये साबित करना चाहते हैं कि वो दुनिया के टॉप लेवल के एथलीट्स को हराने में सक्षम हैं।
लारसेन ने कहा:
“मैंने इसका सपना देखा था और मेरा निकनेम भी ‘ड्रीमचेज़र’ है इसलिए जो कुछ भी हो रहा है, वो मेरे पर फिट बैठता है।
“मैं इस समय दबाव महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैं लंबे समय से इस खेल से जुड़ा हुआ हूं और मैं हर बार दबाव की स्थिति में अच्छा करता आया हूं। जब मेरा सामना एक अच्छे, अनुभवी और टैलेंटेड फाइटर से हो रहा हो तो मुझे भी अपना बेस्ट देने की प्रेरणा मिलती है, जिससे दबाव, उत्साह में तब्दील हो जाता है। मैं इस समय ज्यादा प्रोत्साहित महसूस कर रहा हूं।”
तवनचाई की मुश्किलें बढ़ाना चाहते हैं निकलस लारसेन
वो जानते हैं कि एक टॉप लेवल के फाइटर के खिलाफ उन्हें अपना बेस्ट देना होगा और उन्हें ये भी पता है कि तवनचाई पीके.साइन्चाई की चुनौती से पार पाना काफी मुश्किल होने वाला है।
थाई स्टार ONE Championship में 2 बार नॉकआउट से जीत चुके हैं और बेंटमवेट डिविजन छोड़ने के बाद अब #5 रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर बन चुके हैं।
“ड्रीमचेज़र” ने उन फाइट्स को करीब से फॉलो किया है और जानते हैं कि उनके लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा। इसके साथ ही वो मानते हैं कि तवनचाई को भी ऐसा ही सोचना चाहिए।
लारसेन ने कहा:
“(तवनचाई) बेहतरीन फाइटर हैं और उनका स्टाइल काफी अच्छा है। फाइटिंग के दौरान आत्मविश्वास से भरे रहते हैं और उनके मूव्स एकदम सटीक और ताकत से भरे होते हैं।
“वो एक साउथपॉ (बाएं हाथ के) हैं और हमेशा खतरनाक तरीके से अटैक करते हैं। मुझे लगता है कि अब मेरी उनसे फाइट होगी तो वो मुझे बहुत जीवंत महसूस कराएंगे। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन ये भी मानता हूं कि मैं उन्हें हराने में पूरी तरह सक्षम हूं।”
लारसेन के बढ़े हुए आत्मविश्वास का भी एक कारण है। उनका रिकॉर्ड 61-12-2 का है, 30 नॉकआउट्स अपने नाम कर चुके हैं और उनके पास कई खतरनाक मूव्स हैं।
Mikenta Gym के स्टार को शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में अटैक करना पसंद है। खास बात ये है कि वो हर एक राउंड में तेजी से अटैक कर पाते हैं।
वो मानते हैं कि उनकी मानसिक मजबूती उन्हें तवनचाई पर बढ़त दिलाएगी, लेकिन उनका ये भी मानना है कि थाई एथलीट को हराने के लिए बहुत कड़ी मशक्कत करनी होगी।
हालांकि, लारसेन कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, लेकिन उन्होंने एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद जरूर जताई है।
उन्होंने कहा:
“वो बहुत चतुर फाइटर हैं। उनका फाइटिंग स्टाइल बहुत शानदार है, लेकिन मुझे उनके गेम में खामियां नजर आई हैं, जिनका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करूंगा।
“थाईलैंड में फाइट्स की शुरुआत धीमी होती है। ONE में केवल 3 राउंड्स होते हैं इसलिए आपको शुरुआत से ही आक्रामक होना पड़ता है। ऐसे में मुझे लगता है कि इस क्षेत्र में मैं उनके खिलाफ बढ़त हासिल कर सकता हूं।
“फाइट में कुछ भी संभव है और मानता हूं कि मैं उन्हें हरा सकता हूं, लेकिन वो भी मुझे हराने में सक्षम हैं। इसलिए ये मुकाबला धमाकेदार रहने वाला है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और उनसे भी अपना बेस्ट देने की उम्मीद कर रहा हूं।”