9 मार्च को ONE Fight Night 20 में होने वाले ऑल-विमेंस कार्ड में जैकी बुंटान, जिहिन राडज़ुआन समेत कई स्टार्स शामिल
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले ONE Fight Night 20: Todd vs. Phetjeeja में चार जबरदस्त मैचों में शामिल किया गया है।
शनिवार, 9 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके होने वाले इवेंट में दुनिया की कुछ सबसे बेहतरीन महिला मार्शल आर्टिस्ट्स को जगह दी गई है, इसमें होने वाले वर्ल्ड टाइटल मैचों की घोषणा पहले ही कर दी गई थी।
एटमवेट MMA डिविजन में जिहिन “शैडो कैट” राडज़ुआन अपनी लय को जारी रखना चाहेंगी, जब उनका सामना जापान की चिहीरो सवाडा से होगा।
पांच रैंक की कंटेंडर ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है और उनकी एकमात्र हार मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ आई थी।
पिछली फाइट में जेनेलिन ओलसिम को सबमिशन से हराने के बाद जिहिन आत्मविश्वास से भरी हुई होंगी, लेकिन सवाडा भी अभी तक अपराजित हैं।
Shooto Champion का रिकॉर्ड 6-0-1 है और उन्होंने पिछले साल फरवरी में हुए ONE Friday Fights 5 में सनाज़ फयाज़मानेस को सबमिशन से हराया था।
तीन अन्य मुकाबले मॉय थाई के होंगे, जिसमें स्ट्राइकिंग के कुछ सबसे चर्चित चेहरे नजर आएंगे।
स्ट्रॉवेट फाइट में बेलारूसी दिग्गज एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा का सामना उभरती हुई स्टार मार्टिना किएर्सिंस्का से होगा, जहां अनुभव की टक्कर युवा जोश से देखने को मिलेगी।
अपनी सभी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने के बावजूद “बार्बी” का ONE में खाता खोलना बाकी है और वो नाकामयाबी के क्रम को तोड़कर जीत दर्ज करने की फिराक में होंगी।
इसी महीने नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक पर दमदार जीत हासिल करने वालीं किएर्सिंस्का ने दिखाया कि उनमें कितनी काबिलियत है। एक और जीत 21 वर्षीय स्टार को डिविजन के लिए बहुत बड़ा खतरा बना देगी।
अन्य स्ट्रॉवेट मुकाबले में जैकी बुंटान का सामना मार्तीन “द इटालियन क्वीन” मिकीलेतो से होगा और इस मैच की विजेता की वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने की राह आसान हो जाएगी।
अप्रैल 2022 में खिताबी मैच में नाकाम रहने के बाद बुंटान ने लगातार एम्बर “AK 47” किचन और डियांड्रा मार्टिन पर जीत हासिल करने में कामयाबी पाई। अगर वो हैट्रिक लगा लेती हैं तो उन्हें ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्मिला “द हरिकेन” संडेल के खिलाफ खिताबी रीमैच हासिल हो सकता है।
मिकीलेतो ने पिछले साल जून में अपने प्रमोशनल डेब्यू में किचन को हराया था और अब जीत हासिल कर वो डिविजन में अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर सकती हैं।
आखिर में लारा “पिज़्ज़ा पावर” फर्नांडीज़ का सामना एटमवेट मॉय थाई मैच में यू यौ पुई से होगा।
फर्नांडीज़ के लिए दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अभी तक की राह कठिन रही है। अपने पहले चार मुकाबलों में वो दो वर्ल्ड चैंपियंस फेटजीजा और जेनेट टॉड का सामना कर चुकी हैं, मगर इन मैचों में उन्होंने अपनी स्किल्स का परिचय दिया था।
अब वो अपनी किस्मत को यू के खिलाफ आजमाना चाहेंगी, जो कि ONE Friday Fights में लगातार पांच मैच जीतने के बाद यूएस प्राइमटाइम पर डेब्यू करेंगी।
इस इवेंट में टॉड और फेटजीजा ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच में नजर आएंगी।
वहीं ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ अपनी बेल्ट को क्रिस्टीना मोरालेस के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं।