जैकब स्मिथ का डेनिस पुरिच को उनके जन्मदिन पर नॉकआउट करने का प्लान
पिछले मैच में जीत हासिल करने के बाद फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन में दूसरी रैंकिंग हासिल करने वाले जैकब स्मिथ अब टॉप स्टार्स का सामना करना चाहते हैं।
6 अप्रैल को ONE Fight Night 21: Eersel vs. Nicolas में अंग्रेज स्ट्राइकर का सामना डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच से होगा और इस मैच को जीतकर उनका अगला लक्ष्य ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम करना है।
अपने पिछले मैच में वॉल्टर गोंसाल्वेस को पहले राउंड में नॉकआउट करने के बाद वो लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी करने जा रहे हैं।
पिछली जीत को याद करते हुए 31 वर्षीय स्टार ने बताया:
“मुझे उनके पंच महसूस नहीं हुए। फिर मैंने उन्हें बहुत जोर से किक किया और मैं जानता हूं कि इतनी जल्दी उन्हें किक्स अच्छी नहीं लगीं। यहां से मैच में बदलाव हुआ।
“मैं उन्हें फिनिश करना चाहता था लेकिन ऐसे फिनिश आएगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। ये एक साफ-सुथरा घुटने का वार था। मुझे लगा कि वो उठेंगे।”
पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर गोंसाल्वेस पर जीत के बाद स्मिथ को बहुत फायदा हुआ और डिविजन में अब उनसे ऊपर सिर्फ दो ही लोग हैं।
और वो नाम ONE फ्लाइवेटट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन और ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 के हैं।
स्मिथ ने इस बारे में कहा:
“मेरा लक्ष्य ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनना है और उम्मीद करता हूं कि साल के अंत तक ऐसा हो जाएगा।
“रोडटंग चैंपियन हैं और सुपरलैक नंबर एक पर हैं। वॉल्टर को हराने के बाद मैं नंबर दो पर हूं। रोडटंग और सुपरलैक एक दूसरे से दोबारा फाइट कर सकते हैं। मेरे द्वारा पुरिच को हराने के बाद मुझे मैच के विजेता से फाइट मिल सकती है।”
डेनिस पुरिच का सम्मान करते हैं जैकब स्मिथ, लेकिन नॉकआउट को लेकर आश्वस्त
जैकब स्मिथ आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, लेकिन उनका ध्यान अभी सिर्फ डेनिस पुरिच पर ही लगा है।
वो जानते हैं कि “द बोस्नियन मेनेस” एक बेहतरीन प्रतिद्वंदी हैं, जो हर फाइट में दमदार प्रदर्शन करते हैं और उन्हें 6 अप्रैल को मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा।
स्मिथ ने इस बारे में बताया:
“मेरी नजर में वो बहुत खतरनाक हैं। वो बहुत ही बेहतरीन फाइटर हैं। वो ताकतवर हैं और मजबूती से पंच लगता हैं। मुझे उम्मीद है कि वो मुझे नॉकआउट करने के इरादे से आएंगे।
“हालांकि, मेरा मानना है कि जितनी लंबी फाइट जाएगी, उतना फायदा मुझे होगा। मुझे अपने युवा होने का फायदा होगा। मैं उनसे थोड़ा लंबा हूं और शारीरिक रूप भी मजबूत हूं।”
वॉल्टर गोंसाल्वेस के नॉकआउट से उत्साहित स्मिथ को लगता है कि वो अपने प्रतिद्वंदी को ढेर करने के लिए कोई शॉट जरूर पा लेंगे।
स्मिथ ने बताया:
“पुरिच अच्छे इंसान हैं। जब पिछली बार मैंने वॉल्टर का सामना किया था तो होटल में उनके साथ समय बिताया था (उसी शो में उनका सामना गुयेन ट्रान ड्युए नट से हुआ था)। हमारी अच्छी बातचीत हुई।
“मैं उनके 39वें जन्मदिन पर उनसे फाइट करूंगा। दुर्भाग्यवश, मुझे उन्हें नॉकआउट करने का जन्मदिन का उपहार देना होगा। मैं या तो उन्हें घुटने या फिर कोहनी के वार से नॉकआउट करूंगा। मुझे लगता है कि पहला राउंड काफी तेज-तर्रार होगा। लेकिन अगर उन्होंने जल्दबाजी की तो उन्हें बड़े शॉट्स का सामना करना पड़ सकता है और पहले राउंड में फिनिश कर सकता हूं।”