जमाल युसुपोव ने 3 राउंड तक चले गजब के मॉय थाई मुकाबले में जो नाटावट को हराया
जमाल युसुपोव का मुकाबला कुछ साल पहले ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए तय हुआ था, लेकिन बदकिस्मती से चोट के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा था।
हालांकि, “स्मोकिन” जो नाटावट पर शुक्रवार, 22 जुलाई को ONE 159: De Ridder vs. Bigdash में सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत हासिल करने के बाद ऐसा लगता है कि रूसी-टर्किश स्ट्राइकर फिर से वर्ल्ड टाइटल की कतार में शामिल हो गए हैं।
शुरुआत में #5 रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर ने अपने स्ट्रेट लेफ्ट पंच से विरोधी के डिफेंस को भेद दिया और ऐसा करके उन्होंने जजों से अच्छे अंक हासिल किए।
नाटावट इस हमले का जवाब देने में संघर्ष करते रहे, लेकिन शुरुआती राउंड में दो ही मिनट बीते थे कि उन्होंने खुद को एडजस्ट करते हुए राइट हैंड और एल्बो से जबरदस्त हमले करने शुरू कर दिए।
दूसरा राउंड जब शुरू हुआ तो युसुपोव ने सर्कल के बीचों-बीच एक्शन को कंट्रोल कर दिया। रुसी-टर्किश स्ट्राइकर बाहर से अपने विरोधी पर हमला करते रहे, लेकिन जो की खतरनाक एल्बो की रेंज में ना जाने को लेकर “स्मोकिन” सावधान बने रहे।
जब इस राउंड में 30 सेकंड बचे थे तो नाटावट अपनी लय में आए और विरोधी को तीन लगातार राइट हैंड जड़ दिए।
जैसे ही मुकाबला थाई एथलीट के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा था, युसुपोव ने आगे आकर एक और स्ट्रेट लेफ्ट हैंड चला दिया। इससे उनके विरोधी सर्कल की दीवार से जाकर सट गए। इसके बाद उन्होंने अपना फोरआर्म जड़ दिया, जो कि एक लेफ्ट हुक होने वाला था। इससे नाटावट कैनवास पर गिर गए और रेफरी ओलिवियर कोस्ट ने 8 तक की गिनती शुरू कर दी।
“स्मोकिन” ने इसका जवाब दिया और वो इस राउंड में बच गए। हालांकि, जब तीसरे राउंड में वो पहुंचे तो स्कोर कार्ड में काफी पीछे रह गए थे। ऐसे में थाई एथलीट की आक्रामकता में उनकी हताशा दिखाई दे रही थी और वो युसुपोव पर बुरी तरह से हमला कर रहे थेताकि वो फिनिश कर सकें। बदकिस्मती से एक वार के दौरान नाटावट को आंख में उंगली लग गई।
इससे उबरने के बाद वो और युसुपोव फिर से मुकाबले में शामिल हो गए, लेकिन उस समय तक तुर्की के फाइटर इतना काम कर चुके थे कि सर्वसम्मत निर्णय के साथ उनकी जीत पर मुहर लग जाए।
इस जीत के साथ युसुपोव का रिकॉर्ड 54-9 हो गया। इस तरह संभवतः भविष्य में होने वाले ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले की कतार में वो शामिल हो गए हैं।