जेनेट टॉड को अनीसा मेक्सेन के खिलाफ धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद
जेनेट “JT” टॉड मौजूदा ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं, लेकिन वो जानती हैं कि एक एथलीट उनके लिए बड़ा खतरा बनकर उभर रही हैं।
उस एथलीट का नाम अनीसा “C18” मेक्सेन है, जिन्हें दुनिया की सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड महिला स्ट्राइकर माना जाता है।
फ्रेंच स्टार की स्किल्स और ताकत से टॉड अच्छी तरह वाकिफ हैं और इसी कारण उन्होंने मेक्सेन के खिलाफ मैच होने की उम्मीद जताई है।
टॉड ने कहा, “वो एक बेहतरीन एथलीट हैं और GLORY की टॉप स्टार रहीं। अगर मुझे सबसे बेहतरीन एथलीट्स में जगह बनानी है तो मुझे उनके खिलाफ फाइट जरूर करनी चाहिए।”
पेरिस निवासी मेक्सेन अभी तक जहां भी गई हैं, वहां उन्हें सफलता मिली है।
“C18” का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 100-5 का है, जिनमें से 32 जीत नॉकआउट से आई हैं। इससे भी खास बात ये है कि वो जेडी मेनेज़ेस, सोफिया ओलोफसन और इमान “प्रीटी किलर” बारलौ जैसी टॉप एथलीट्स को हरा चुकी हैं।
इस सफर में Tiger Muay Thai टीम की स्टार 6 किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल्स जीत चुकी हैं। ONE Super Series में डेब्यू से पहले भी मेक्सेन बहुत बड़ी स्टार बनी हुई हैं।
उनके इसी रुतबे ने ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन को प्रभावित किया है।
टॉड उन एथलीट्स में से एक हैं जो कठिन से कठिन चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।
अपनी 6 मैचों की विनिंग स्ट्रीक के दौरान अमेरिकी स्टार ने पूर्व 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स, अल्मा जुनिकु और ऐनी “निंजा” लाइन होगस्टैड को भी हरा चुकी हैं।
“C18” की चुनौती से पार पाना “JT” के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन वो कभी भी इस चुनौती का सामना करने को तैयार हैं और साबित करना चाहती हैं कि वो दुनिया की सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर हैं।
टॉड ने कहा, “मेरे ख्याल से ये मैच धमाकेदार होगा। वो बहुत तेज हैं, बहुत ताकतवर हैं, तकनीक अच्छी है और GLORY चैंपियन रही हैं।”
“इसलिए मेरी और उनकी भिड़ंत यादगार होगी, फिर चाहे वो ग्रां प्री में हो, टाइटल को डिफेंड करते समय या फिर अंतरिम मॉय थाई बेल्ट के लिए। ये मेरे लिए एक अनोखा चैलेंज होगा।”
ये भी पढ़ें: क्या मोंग्कोलपेच को रोडटंग के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए?