जापानी किकबॉक्सिंग सुपरस्टार काना मोरीमोटो ने ONE Championship के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया
काना मोरीमोटो, जिन्हें ‘काना’ के नाम से जाना जाता है, ONE Championship के रोस्टर में शामिल होने वाली नई जापानी सुपरस्टार बन गई हैं।
अपने देश के किकबॉक्सिंग सर्किट पर हावी होने के बाद 32 वर्षीय स्ट्राइकर प्रमोशन में प्रतिभा से भरपूर स्ट्राइकिंग डिवीजनों में दुनिया की टॉप एथलीट्स के खिलाफ अपने स्किल्स को परखने के लिए उत्सुक हैं।
काना ने प्रभावशाली रिकॉर्ड के साथ ONE में प्रवेश किया है।
एक सफल एमेच्योर करियर के बाद 2015 में प्रोफेशनल करियर में कदम रखने वालीं मात्सुसाका की निवासी ने तेजी से खिताब जीतने शुरू किए और दो बार Krush फ्लाइवेट टाइटल भी जीते।
इसके बाद उभरती स्टार ने जापान के सबसे प्रतिष्ठित स्ट्राइकिंग संगठन K-1 को जॉइन किया, जहां उन्हें दर्शकों का समर्थन बटोरने में ज्यादा समय नहीं लगा।
2019 में काना ने कई शीर्ष प्रतिद्वंदियों को हराया, जिनमें मौजूदा ONE एथलीट क्रिस्टीना मोरालेस शामिल थीं और K-1 विमेंस फ्लाइवेट टूर्नामेंट चैंपियनशिप और डिविजन की बेल्ट अपने नाम की।
इसके बाद उन्होंने दुनिया भर की टॉप चैलेंजर्स के खिलाफ अपने टाइटल का तीन बार सफलतापूर्वक बचाव किया और टॉप पाउंड-फोर-पाउंड विमेंस स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की।
काना ने दिसंबर 2023 में K-1 में अपनी आखिरी फाइट के बाद से प्रतिस्पर्धा नहीं की है, लेकिन पिछले महीने उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने संगठन को छोड़ दिया है और अब नई चुनौतियों की तलाश में हैं।
22-4 रिकॉर्ड के साथ जापानी स्ट्राइकर ने ONE के साथ जुड़ने की अपनी इच्छा के बारे में कई बार चर्चा की थी। और विशेष रूप से, खेल की एक और पाउंड-फोर-पाउंड महान स्ट्राइकर्स में से एक अनीसा “C18” मेक्सेन के साथ मुकाबले की मांग की थी।
हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से उनके डेब्यू की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ये मैच अधिक दूर नहीं है क्योंकि ONE की अन्य विश्वस्तरीय महिलाओं के साथ उनकी संभावित सुपर-फाइट्स होना तय है।
काना थाईलैंड में स्थित Superbon Training Camp में मौजूदा और पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियंस सुपरबोन और पेटटानोंग पेटफर्गस के साथ आगे की कठिन राह के लिए तैयारी कर रही हैं इसलिए फैंस उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।