बोकांग मासूनयाने को जैरेड ब्रूक्स ने सबमिट किया, जोशुआ पैचीओ के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में जगह बनाई
जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स ने जो बोला था, वो करके दिखा दिया और अब वो ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट की ओर बढ़ चले हैं।
2 रैंक के कंटेंडर ने जल्द ही #1 रैंक के बोकांग “लिटल जायंट” मासूनयाने को जल्दी अपना शिकार बनाया और शुक्रवार, 22 अप्रैल को ONE 156: Eersel vs. Sadikovic के कैचवेट MMA बाउट के पहले राउंड में उन्हें रीयर-नेकेड चोक के जरिए सबमिट कर दिया।
वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर में अपनी इस दबदबे वाली जीत के चलते “द मंकी गॉड” को वर्तमान स्ट्रॉवेट किंग जोशुआ “द पैशन” पैचीओ के खिलाफ बहुप्रतिक्षित मुकाबले का मौका मिल गया है।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में दोनों ही शानदार ग्रैपलर्स ने जल्दी ही अपनी ताकतों को परखना शुरू कर दिया था और मुकाबले की घंटी बजते ही ब्रूक्स ने अपने विरोधी पर पकड़ बनानी शुरू कर दी थी।
जब दोनों एथलीट्स का एक-दूसरे पर हमला नाकामयाब हो गया, तब अमेरिकी एथलीट ने कदम आगे बढ़ाते हुए मासूनयाने को स्टैंडिंग बैक पोजिशन से पकड़ लिया।
इसके बाद “लिटल जायंट” ने शुरुआती चोक लगाने की कोशिशों से अपना बचाव तो कर लिया, लेकिन “लिटल जायंट” उनसे किसी कागज की तरह लिपटे रहे। हालांकि, Mash Team Fight के प्रतिनिधि के पास कुछ और ही योजना थी और वो उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी स्टार पर लागू करनी शुरू कर दी।
अपने विरोधी पर चढ़े हुए 28 साल के एथलीट ने उनके डिफेंस को भेदना शुरू कर दिया और मासूनयाने के सिर पर साइड व कभी-कभार बॉडी पर शॉट्स लगाते रहे।
राउंड खत्म होने में एक मिनट से कम समय बचा था और ऐसा लग रहा था कि टॉप कंटेंडर इस राउंड में खुद का बचा ले जाएंगे, लेकिन ब्रूक्स ने तेजी दिखाते हुए अपने राइट हैंड को बदला और रीयर-नेकेड चोक लगाने के प्रयास में उनकी गर्दन को दबाना शुरू कर दिया।
इसके बाद ज्यादा समय नहीं बीत पाया था कि “लिटल जायंट” पहले राउंड में 4:39 मिनट पर कैनवास पर गिर गए और अचेत हो गए।
ये मासूनयाने के करियर की पहली हार थी, जबकि इंडियाना के मूल निवासी ने अपने रिकॉर्ड को सुधारते हुए 19-2 (1 नो कॉन्टेस्ट) कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने पैचीओ के खिलाफ ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में भी जगह बना ली है।
मिच चिल्सन को मुकाबले के बाद दिए गए इंटरव्यू में ब्रूक्स ने कहा, “जोशुआ पैचीओ, मैं मुकाबला करने के लिए आ रहा हूं और वादा करता हूं कि मैं उस बेल्ट को यूएस ले जाने वाला हूं।”