ONE 166: Qatar में होने वाले वर्ल्ड टाइटल रीमैच में भिड़ेंगे जैरेड ब्रूक्स और जोशुआ पैचीओ
मौजूदा ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स अपने पहले टाइटल डिफेंस के लिए तैयार हैं और उनका सामना एक जाने-पहचाने चेहरे से होगा।
ONE 166: Qatar में होने वाले वर्ल्ड टाइटल रीमैच में अमेरिकी स्टार का सामना पूर्व स्ट्रॉवेट चैंपियन और #1 रैंक के कंटेंडर जोशुआ पैचीओ से होने जा रहा है।
ये ONE Championship का कतर में होने वाला पहला इवेंट होगा, जिसका लाइव प्रसारण लुसैल स्पोर्ट्स एरीना से 1 मार्च को किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर काफी समय तक ताने कसने के बाद दोनों का पहला मुकाबला दिसंबर 2022 में ONE 164 में हुआ।
फिलीपींस की राजधानी मनीला में हुए इवेंट में ब्रूक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। अमेरिकी स्टार ने अपनी गजब की रेसलिंग को स्ट्राइकिंग गेम के साथ मिलाकर पैचीओ पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की और ऐसा करते हुए उनका ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम किया।
20-2 (1 नो कॉन्टेस्ट) का रिकॉर्ड रखने वाले ब्रूक्स दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में हुए अपने चार MMA मुकाबलों में अपराजित रहे हैं और उनमें लंबे समय तक चैंपियन बने रहने की काबिलियत है। लेकिन इसके लिए उन्हें एक कड़ी चुनौती से पार पाना होगा।
27 वर्षीय फिलीपीनो सुपरस्टार की बात करें तो उन्होंने खुद को डिविजन के सबसे महान फाइटर्स में से एक साबित कर दिया है। पैचीओ पांच बार के ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और डिविजन में सबसे अधिक बेल्ट पर कब्जा जमाकर रखा है।
दिसंबर 2022 में ब्रूक्स के खिलाफ हारने के बाद पैचीओ ने कुछ अहम बदलाव किए। उन्होंने बहुत लंबे समय से अपने पुराने जिम Team Lakay का साथ छोड़ा और एडुअर्ड फोलायंग के साथ अमेरिका जाकर मशहूर Wink MMA Academy में ट्रेनिंग की और दोनों ने मिलकर Lions Nation MMA जिम खोला।
फिर “द पैशन” ने अक्टूबर में हुए ONE Fight Night 15 में मंसूर मलाचिएव को उनके करियर की पहली हार का स्वाद चखाया।
स्ट्रॉवेट MMA डिविजन के #1 रैंक के कंटेंडर के रूप में पैचीओ ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने में कामयाबी पाई।
जिस तरह पहली फाइट हुई, ऐसे में फैंस को रीमैच में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है।
कतर में 1 मार्च को होने वाले ONE Championship के पहले इवेंट में पांच वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले होंगे। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए onefc.com पर बने रहिए।