जैरेड ब्रूक्स ने अंतरिम स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीता, जोशुआ पैचीओ से यूनिफिकेशन फाइट में होगा मुकाबला
जैरेड ब्रूक्स ने ONE Fight Night 24 के मेन इवेंट में गुस्तावो बलार्ट को हराकर ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीतकर डिविजनल चैंपियन जोशुआ पैचीओ के खिलाफ मैच बुक कर लिया है।
3 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए इवेंट पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने #3 रैंक के कंटेंडर को हराने में सिर्फ एक ही राउंड लिया।
आत्मविश्वास से भरे दोनों एथलीट्स रिंग के बीचों-बीच उतरे, जहां #1 रैंक के ब्रूक्स ने अपने प्रतिद्वंदी को मैट पर गिरा दिया और उनकी पीठ पर कब्जा कर लिया।
वहां से “द मंकी गॉड” ने बलार्ट को जकड़ना शुरु किया, तब तक कि उन्होंने रीयर-नेकेड चोक नहीं लगा दिया।
अमेरिकी स्टार ने बलार्ट पर कसकर चोक लगाया। बलार्ट ने थोड़े समय तक उसे डिफेंड किया। लेकिन क्यूबा के स्टार फिर बेसुध होते चले गए और उन्होंने पहले राउंड के 4:39 मिनट पर टैप कर दिया।
इस जीत के साथ ब्रूक्स ने अपने प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 21-3 कर दिया, जिसमें 11 फिनिश शामिल हैं और उन्होंने पैचीओ के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच बुक कर लिया है। अंतरिम वर्ल्ड टाइटल जीतने के अलावा उन्हें रिंग में मशहूर कोच और कई बार के IBJJF वर्ल्ड चैंपियन एलेक्स होडी से BJJ ब्लैक बेल्ट भी हासिल हुई।
31 वर्षीय सुपरस्टार ने ONE के कमेंटेटर मिच चिल्सन के साथ इंटरव्यू के दौरान पैचीओ और ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस जॉनसन को ललकारा।
ब्रूक्स ने कहा, “मेरे पास दो बेल्ट हैं और तुम्हारे पास सिर्फ एक, चलो मैच करते हैं। मैं तुम्हारा सामना करने आ रहा हूं।”