जासुर मिर्ज़ामुहामेदोव प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी, ONE Championship से किया गया रिलीज़
हेवीवेट MMA एथलीट जासुर “वाइट टाइगर” मिर्ज़ामुहामेदोव प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ONE एंटी डोपिंग प्रोग्राम के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत MMA में मुकाबले करने से छह महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
मिर्ज़ामुहामेदोव से मिले सैंपल को इंटरनेशनल डोपिंग टेस्ट्स एंड मैनेजमेंट (IDTM) में जमा कराया गया। जांच के दौरान सैंपल में मैटाबॉलिक मॉडिफायर पाया गया, जो कि वर्ल्ड एंटी डॉपिंग एंजेंसी (वाडा) के तहत प्रतिबंधित पदार्थ की श्रेणी में आता है।
सस्पेंशन के अलावा 36 वर्षीय उज्बेकिस्तानी फाइटर को ONE Championship से रिलीज़ कर दिया गया है।
मिर्ज़ामुहामेदोव ने जून 2022 में एक अपराजित हेवीवेट के रूप में प्रोमोशन डेब्यू किया था, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए स्टार ड्यूक डिडिएर को विभाजित निर्णय से मात दी थी। उसके छह महीने बाद ONE Fight Night 5 में वापसी करते हुए “रग रग” ओमार केन का सामना किया, यहां उन्हें अपने करियर की पहली हार का सामना करना पड़ा था।