ग्रां प्री में मिले मौके का ऋतु फोगाट के खिलाफ भरपूर फायदा उठाना चाहती हैं जेनेलिन ओलसिम
इस साल जेनेलिन ओलसिम ने अपने ONE Championship डेब्यू के समय शायद ये नहीं सोचा होगा कि इसी साल उन्हें एक बहुत खास मौका मिलने वाला है।
अब वो ऐसी स्थिति में हैं, जहां एक जीत उन्हें ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनल में पहुंचा सकती है।
शुक्रवार, 29 अक्टूबर को ONE: NEXTGEN में एटमवेट ग्रां प्री के सेमीफाइनल में ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट का सामना इत्सुकी “एंड्रॉइड 18” हिराटा से होने वाला था, जिन्हें स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण मैच से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह अब ओलसिम ने ली है।
ओलसिम ने कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि थोड़े समय बाद ही मुझे इतना बड़ा अवसर मिल जाएगा। मगर इतना जरूर कहूंगी कि मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है और ONE ने जो भी मौका दिया, उसे दोनों हाथों से स्वीकार किया है।”
“मैं इन मौकों के लिए शुक्रगुज़ार हूं और पहले से अधिक प्रोत्साहित महसूस कर रही हूं। ये सब फैंस के प्यार के बिना संभव नहीं था।”
टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच उन्हें अचानक से मिला, लेकिन Team Lakay की स्टार का लक्ष्य हमेशा से टॉप पर पहुंचने का रहा है। अभी तक के उनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही वो डिविजन की सबसे बेस्ट फाइटर्स का सामना कर सकती हैं।
पहले ओलसिम ने #5 रैंक की स्ट्रॉवेट कंटेंडर माइरा मज़ार को फिनिश किया और उसके बाद बी “किलर बी” गुयेन पर बड़ी जीत हासिल की।
दोनों मैच में जीत ने उन्हें अच्छा मोमेंटम दिलाया और अब फोगाट के खिलाफ जीत उन्हें बहुत बड़ी स्टार बना सकती है। इसलिए शुक्रवार के मैच से पहले फिलीपीना एथलीट बहुत उत्साहित महसूस कर रही हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे खुद पर, अपनी ट्रेनिंग, अपने कोच और जिम में की गई कड़ी मेहनत पर पूरा भरोसा है। मैं अभी किसी को भी हराने में सक्षम हूं, जो भी फाइट मिलेगी उसे स्वीकार करूंगी। मेरा ध्यान केवल एक चीज़ पर है कि मुझे किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी है।”
“मैं अभी बहुत उत्साहित महसूस कर रही हूं। हां, ग्रां प्री में होने और ऋतु के खिलाफ मैच मिलने से मेरे ऊपर दबाव है। मुझे उनकी फिल्म ‘दंगल’ को देखकर प्रेरणा मिली है, उस वजह से मेरे ऊपर थोड़ा दबाव है। मगर मैं जीत के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
इस मैच में स्ट्राइकर vs ग्रैपलर की भिड़ंत होगी। ओलसिम मॉय थाई और वुशु बैकग्राउंड से हैं इसलिए स्टैंड-अप गेम में वो बेहतर हैं। दूसरी ओर फोगाट के पास वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग है।
बड़ा सवाल ये है कि ओलसिम भारतीय एथलीट के टेकडाउंस से कैसे बचेंगी। फिलीपीना एथलीट का मानना है कि उन्होंने ग्रेस “थाई किटन” क्लीवलैंड के रूप में एक ग्रैपलर के खिलाफ मैच के लिए तैयारी की है, जो उनके फोगाट के खिलाफ मैच में भी मददगार साबित होगी।
ओलसिम ने कहा, “रेसलिंग उनका सबसे बड़ा हथियार है, लेकिन मेरा मानना है कि मैं उनकी रेसलिंग को हैंडल कर सकती हूं। मैं लोगों को दिखाना चाहती हूं कि मुझे केवल एक अल्टरनेट एथलीट के तौर पर ना देखें, मैं उन्हें ग्रैपलिंग में कड़ी टक्कर दे सकती हूं।”
“क्लीवलैंड के खिलाफ मेरा पिछला मैच रद्द हो गया था, जो एक ग्रैपलर हैं। अब फोगाट भी एक ग्रैपलर हैं और मुझे अपनी ट्रेनिंग पर पूरा भरोसा है। मैं उनके गेम के लिए तैयार हूं और मैंने हर तरह की स्थिति के लिए खुद को तैयार किया है।”
ओलसिम अति-आत्मविश्वास का शिकार नहीं होना चाहतीं, लेकिन वो इस फाइट के परिणाम को जजों के हाथों में नहीं देना चाहतीं।
अगर मैच को फिनिश करने का मौका मिला तो वो ऐसा करने में हिचक नहीं दिखाएंगी।
ओलसिम ने कहा, “मैं ऐसा कहना पसंद करती हूं कि, ‘परिणाम को जजों के हाथ में नहीं छोड़ना चाहिए।’ मैं इस बाउट को फिनिश करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी। मैच सबमिशन या नॉकआउट से समाप्त होने वाला है।”
ये भी पढ़ें: अगली पीढ़ी की फीमेल फाइटर्स को प्रोत्साहित करना चाहती हैं ऋतु फोगाट